ताज़ा खबर
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही,- अमानगंज नप अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार, खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार

पन्ना में लॉकडाउन 2दिन बढ़ा,, कोरोना मरीज जिला चिकित्सालय पहुचा,, मेडिकल स्टाफ को शानवी लैंड मार्क होटल में ठहराया गया

देर रात लाया गया कोरोना पौष्टिक मरीज

3:30 बजे रात में पहुंचा

स्पेशल कोविड अस्पताल में रखा गया

सुरक्षा और चिकित्सा के पुख्ता बंदोबस्त

कलेक्टर ने जिले में 2 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया


पन्ना जिले में लॉकडाउन खत्म होने के 1 दिन पूर्व अचानक कोरोना का पहला मरीज मिल गया जिससे जिले में कुछ समय के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी प्रशासन ने बर्नोली कॉरनटाइम सेंटर और आसपास के इलाके को पूरी तरह शील कर दिया और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए इस विषाणु से संक्रमित व्यक्ति से और किसी तक कोरोना ना पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन ने दिन रात प्रयास किए अब कोरोना के पॉजिटिव पाए गए इस मरीज को पन्ना जिला चिकित्सालय के स्पेशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पन्ना जिला चिकित्सालय का आधा परिसर कोविड स्पेशल अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया जगह-जगह संक्रमित क्षेत्र लिखकर लोगों की इस इलाके में आवाजाही रोक दी गई है और इलाज सहित सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा , एसपी मयंक अवस्थी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी एवं सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी ने शाम को पहुंचकर 8 घंटे तक पूरी तैयारियां की पहले से ही यह कोविड स्पेशल अस्पताल बनकर तैयार था इसके बावजूद कोई कमी ना छूटने पाए और सरकार के सभी आदेशों का पूरी तरह से पालन करते हुए तैयारियां की गई जिसमें कलेक्टर स्वयं 8 घंटे तक अस्पताल में रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल के एक विशेष सुविधा युक्त कमरे में रखा गया है चिकित्सा में लगे डॉक्टर, स्टाफ, सफाईकर्मी नर्सिंग और पुलिस सुरक्षा कर्मियों को अपने परिवार से अलग रहने के आदेश कर दिए गए हैं जिले के सबसे अच्छे होटल शानवी लैंड मार्क प्रशासन ने अपने आधीन लेकर संपूर्ण स्टाफ को होटल में रात 12:00 बजे रुकवा दिया सभी को कमरे दे दिए गए हैं इस स्थान पर ड्यूटी करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के पास नहीं जा सकेगा संपूर्ण सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें परिवार से अलग होटल में रहने की हिदायत दी गई है समस्त चिकित्सीय स्टार होटल में रहेगा वही खाना पीना दिया जाएगा और समाज के अन्य लोगों से सीधे संपर्क में नहीं आ सकेंगे सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद कोरोना मरीज को बर्नोली से पन्ना जिला चिकित्सालय रात 3:30 बजे लाया गया और स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया गया है अब संपूर्ण जांच और उसकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा जानकारी के अनुसार इस मरीज की तबीयत पूरी तरह से ठीक है कोरोना के सीधे कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं चुकी विषाणु से संक्रमित पाया गया है इसलिए यहीं रख कर जब तक ठीक नहीं हो जाता इलाज किया जाएगा

कलेक्टर ने कहा मरीज स्वस्थ ,, घबराने की जरूरत नहीं

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि यह पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं बढ़िया सबसे बातें कर रहा है कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं एहतियात के तौर पर सभी चिकित्सीय व्यवस्थाएं कर दी गई हैं उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह संक्रमित बीमारी है इसलिए ज्यादा एहतियात बरते गए हैं

जिले में सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध मरीज पूरी तरह ठीक डॉक्टर एनके तिवारी

मुंबई के धारावी से आए और कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं जिले में कॉमेडी लाज की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के समस्त नागरिकों की स्वास्थ्य की चिंताएं कर रहा है किसी को परेशान और घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि तिवारी ने कहा हम आप और समाज के हर नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं

2 दिन बढ़ा लॉकडाउन

    न्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने धारा 144 का संशोधित आदेश जारी कर दिया है देर रात जारी हुए आदेश में कहा गया है की पूर्व से लागू लाडला और धारा 144 को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है पूर्व के आदेश में जो छूट दी गई थी वह यथावत रहेंगी और इसके अलावा अतिरिक्त कोई भी झूठ प्रदान नहीं की जाएगी नया आदेश 5 मई देर रात तक लागू रहेगा यानी कि पन्ना जिले को 2 दिन और लाख डाउन कर दिया गया है यदि कोई लाख डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

*पन्ना में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से आया,,, परेशान न हो हम आप सुरछित है*

कुछ समय के लिए दहशत फैली

पूरी तरह स्वस्थ है

कोरोना के विशेष लक्षण नहीं दिख रहे

कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे इलाके को सीज किया गया

जानकारी देने से बचते रहे अधिकारी

देर रात 11:00 बजे के बाद जारी किया प्रेस नोट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एल के तिवारी ने प्रेस नोट जारी कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संबंध में यह जानकारी दी है ,, पन्ना के सभी लोग सुरक्षित हैं घबराने और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी मयंक अवस्थी और सीएमएचओ डॉ LK तिवारी मौके पर अपने दल बल के साथ मौजूद रहकर स्वास्थ्य संबंधी कार्यवाही करा रहे हैं बहुत से लोग बार-बार फोन कर व्यक्तिगत रूप से मुझसे जानकारी चाह रहे है

किन्ही कारणवश वेबसाइट ब्लॉक हो गई थी या करा दी गई पता नहीं चला प्रशासन के लोग कह रहे थे मरीज का नाम नहीं छाप सकते जबकि अधिकृत रूप से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो प्रेस नोट जारी किया गया है उसमें मरीज का नाम और पता अंकित है इसके बावजूद मैंने यह नाम पता हटा दिया
इस मरीज को बर्नोली की कौरनटाइम सेंटर में रखा गया है वही इलाज किया जा रहा डॉक्टर एलके तिवारी का कहना है की मुंबई से आए इस मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं पॉजिटिव मरीज को जो समस्याएं होती हैं वह भी नहीं हो रही लिहाजा उसे इसी सेंटर में ही आइसोलेट कर दिया गया है पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति हो जाने के कारण प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी मयंक अवस्थी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

*डॉक्टर L K तिवारी द्वारा व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया गया प्रेस नोट*

*किरोना अपडेट @पन्ना दिनाक 02 मई रात्रि 11 PM*

आज पन्ना में एक केस मोहम्मद ,,,,,,,, पिता ,,,,,,,,, पॉजिटिव प्राप्त हुआ है जो ,,,,,,,,,,गांव का रहने वाला है यह 30 तारीख को मुंबई से सिमरिया बॉर्डर पर आया था ।
इसको तथा इसके ग्रुप को सिमरिया बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था तथा इन्हें समीप हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया था।
*ग्रुप के 10 सदस्यों मे से 9 नेगेटिव और एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। पॉजिटिव मरीज भी अभी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण से मुक्त है तथा इसका प्रारंभ उपचार बनैली कोविड सेंटर मे शुरू किया जा चुका है।*
चुकी सिमरिया चेकपोस्ट से सीधा हॉस्टल लाया गया था तथा इनका संपर्क किसी रहवासी क्षेत्रों में नहीं हुआ है अतः *पन्ना जिले के सभी नागरिक सुरक्षित है किसी को घबराबे की जरूरत नही है।*
इनकी फर्स्ट कॉन्टैक्ट पर्सन की हिस्ट्री निकाल ली गई है जिसमें 8 लोग प्राप्त हुए हैं आठो लोगो के सैंपल ले लिए गए हैं तथा वह डॉक्टर की निगरानी में कोविड सेन्टर मे है
इनके सेकंड कांटेक्ट पर्सन को भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा वह भी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन एवम पुलिस की निगरानी में आइसोलेशन मे किया गया है
किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है सभी लोग ट्रेस हो चुके हैं तथा *वह किसी भी रहवासी क्षेत्र में नहीं संपर्क में आए हैं ।*
*अभी कलेक्टर, SP औऱ CMHO ,एवम अन्य स्थानीय अधिकारी मौके पर ही है।*
*CMHO PANNA*

कोरोना संक्रमित के मिलते ही पन्ना ग्रीन जोन से हुआ ऑरेंज

0 पहला संक्रमित मरीज मिलते ही मचा हड़कंप, सतर्कता बढ़ी
0 यह मजदूर 30 अप्रैल को महाराष्ट धरावी से आया था पन्ना
पन्ना। बुन्देलखण्ड क्षेत्र का पन्ना जिला 2 मई की शाम तक ग्रीन जोन में शामिल था, लेकिन कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद यह ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है। दूसरे प्रान्तों के हॉट स्पॉट इलाकों से बड़ी संख्या में प्रतिदिन आ रहे मजदूरों को देखते हुये यह आशंका बनी हुई थी कि पन्ना ज्यादा दिनों तक ग्रीन जोन नहीं रह पायेगा, जो सच साबित हुआ। विगत 30 अप्रैल को अपने अन्य साथियों के साथ जो मजदूर महाराष्ट धरावी से आया था वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह खबर शनिवार की शाम जैसे ही प्रकाश में आई समूचे जिले में हड़कंप मच गया। पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी तथा सीएमएचओ डॉ एल. के. तिवारी सहित स्वास्थ अमला की टीम आनन फानन रात्रि में ही बनौली गांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची जहाँ इस मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था। क्वारेंटाइन सेंटर के चारो तरफ फोर्स लगाकर इलाके को सील कर दिया गया है।


मामले के सम्बन्ध में देर रात्रि जिला प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक पन्ना में एक केस पॉजिटिव प्राप्त हुआ है जो अजयगढ़ तहसील के ग्राम हरदी का रहने वाला है। यह 30 तारीख को मुंबई से सिमरिया बॉर्डर पर आया था। इसको तथा इसके अन्य साथियों को सिमरिया बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था तथा इन्हें समीप हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया था। सीएमएचओ डॉ एल. के. तिवारी ने बताया कि ग्रुप के 10 सदस्यों मे से 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपने बताया कि पॉजिटिव मरीज भी अभी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण से मुक्त है तथा इसका प्रारंभिक उपचार बनौली कोविड सेंटर मे शुरू किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज 30 अप्रैल को अपने अन्य साथियों के साथ जब पन्ना जिले में प्रवेश किया था तो उसे सिमरिया चेकपोस्ट से सीधा हॉस्टल ले जाया गया था। इनका संपर्क किसी रहवासी क्षेत्रों में नहीं हुआ है अतः पन्ना जिले के सभी नागरिक सुरक्षित हैं किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में लेख किया गया है कि इनकी फर्स्ट कांटेक्ट पर्सन की हिस्ट्री निकाल ली गई है जिसमें 8 लोग प्राप्त हुए हैं। इन आठों लोगों के सैंपल ले लिये गये हैं तथा सभी डॉक्टर की निगरानी में कोविड सेन्टर में हैं। इनके सेकंड कांटेक्ट पर्सन को भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा उन्हें भी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन एवं पुलिस की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन द्वारा जिले के लोगों को आश्वस्त किया गया है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, सभी लोग ट्रेस हो चुके हैं तथा वे किसी भी रहवासी क्षेत्र के संपर्क में नहीं आये हैं।

जिले में अब तक लिये गये 214 नमूने

लॉकडाउन के बाद पन्ना जिले में अब तक कुल 214 नमूने ही लिये गये हैं जो जिले की आबादी व लॉकडाउन के दौरान यहाँ पहुंचे प्रवासी मजदूरों की संख्या को द्रष्टिगत रखते हुये बहुत कम है। जाँच की धीमी गति चिंता की बड़ी वजह बनी हुई है। अधिकृत जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में बाहर से कुल 15345 लोग आये हैं जिनकी स्क्रीनिंग की जा चुकी है लेकिन जाँच हेतु नमूने नहीं लिये गये। जब यह तथ्य सभी के संज्ञान में है कि बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है ऐसी स्थिति में संभावित मरीजों को आईडेंटिफाई करने के लिये क्या जाँच की रफ़्तार बढ़ाना जरुरी नहीं है? मालुम हो कि शनिवार को जिस प्रवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है उसमें भी बीमारी के प्रत्यक्ष लक्षण नहीं पाये गये थे।