ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा

अंकुर त्रिवेदी व वैष्णो माता विधि महाविद्यालय की जमीन विवाद पर सफाई,,आरोपो को झूठा बताया

 जमीन विवाद पर सच्चाई बताने की गई प्रेस कांफ्रेस

कहां जमीन का क्रय विधि समाप्त हुआ

एसडीएम पर भी लगाये आरोप

(शिवकुमार त्रिपाठी)  पन्ना की शैक्षणिक संस्था वैष्णो माता विधि महाविद्यालय और इसके संचालक अंकुर त्रिवेदी द्वारा कुछ दिन पूर्व जमीन खरीदने नामांतरण और निर्माण को लेकर तरह तरह के विवाद खड़े हो रहे हैं एवं इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से दी थी जिस पर आज प्रबंधन ने होटल शनवी लैंडमार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों  के सिलसिलेवार जवाब दिए हैं और सभी आरोपों को झूठा बताया

वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन त्रिपाठी  व संचालक अंकुर त्रिवेदी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जो भूमि अंकुर त्रिवेदी व वैष्णो माता विधि महाविद्यालय पन्ना के नाम क्रय किया है वह भूमि शासकीय पट्टी की नहीं है बल्कि यह भूमि सत्य कब्जे की भूमि रही है जिसकी पुष्टि राजस्व खसरा वर्ष 1963 से होती है

उस भूमि में 80- 90 साल से 200 व्यक्तियों के मकान बने होकर निवास करना शिकायत में कहा गया है जबकि 80- 90 साल पहले मुड़िया पहाड़ में एक भी मकान नहीं बना था अन्यथा यह राजस्व ग्राम होता तथा देश की आजादी के बाद आज राजस्व ग्राम हो गया होता वह उसके पास 80-90 साल पहले से ना सही किंतु देश की आजादी के बाद आज से करीब 50 -60 साल पहले का मतदाता सूची राशन कार्ड या जनगणना आर्थिक गणना आदित्य का कोई दस्तावेज अवश्य होता

शिकायत में खुन्ना महाराज अंकूर त्रिवेदी को गुंडा होना कहा गया है जबकि आज तक  खुन्ना महाराज अंकूर त्रिवेदी दोषी नहीं पाया गया जबकि उसके विपरीत अंकुर त्रिवेदी के पिता की रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता गंगाबाई पर धारा 307 का मामला दर्ज होकर सन 2006 में सजा हुई तथा इसी गंगाबाई आज से करीब 10 साल पहले बेनीसागर पन्ना में सुंदर लाल साहू अत्यंत वृद्ध है उसके मकान में जबरन कब्जा कर उसे मारपीट कर भगा दिया इसमें भी उसी सजा हुई है

शिकायतकर्ता गंगाबाई आज 10 साल पहले से मारपीट कर के मकान में उसे निकालकर उसने जबरन कब्जा किया था उसी मकान का निवासी होना था मुड़िया पहाड़ की 80- 90 साल की निवासी होने की जमीन हड़पने के लिए कह रही है जिस व्यक्ति से वैष्णो माता विधि महाविद्यालय की भूमि खरीदी है उस व्यक्ति ने स्वयं रजिस्टर्ड करीब 26 साल पहले खरीदी थी

अंकुर त्रिवेदी व विधि महाविद्यालय पन्ना को भूमि बेचने से पहले विक्रेता ने  राजस्व मंडल ग्वालियर से विक्रय अनुमति प्राप्त की थी है उस समय भी मौके की जांच हुई थी और उस समय उस भूमि में कोई मकान बने होना नहीं पाए गए थे अनुमति प्राप्त होने के बाद ही भूमि का विक्रय अक्टूबर 2016 में  निष्पादित व पंजीकृत हुआ किंतु जब नामांतरण का आवेदन प्रस्तुत किया गया तो कतिपय व्यक्तियों ने आपत्ति प्रस्तुत करवा दी यह आपत्ति आयुक्त सागर ने निरस्त किया तब नामांतरण हुआ फर्जी कैसे हो सकता है

राम लखन त्रिपाठी और अंकुर त्रिवेदी ने कहा कि प्रशिक्षु IAS  एसडीओ मीणा के सहयोग से अतिक्रमाक अपने अतिक्रमण को बनाए रखने के आशय से जितेस्वरी देवी का सहयोग प्राप्त कर ईर्ष्या द्वेष से सभी एक राय होकर धारा 144 और कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन कर 15सितंबर 20 को कोरोना संक्रमण करते वह कराते हुए अंकुर त्रिवेदी और उनके पिता के विरुद्ध असत्य शिकायत किया उक्त कृत्य से कोरोना संक्रमण होने से जनजीवन संकट में हुआ जिससे दूसरे दिन ही कलेक्ट्रेट पन्ना का कार्यालय शासन द्वारा बंद करने को विवश हुआ

इसलिए आप सभी के माध्यम से प्रशासन से आग्रह करता हूं कि उक्त तीनों के विरुद्ध धारा 188 एक से 269 270 का अपराध पंजीबद्ध किया जाए और प्राधिकृत काव्य धारा व अतिक्रमण हटाने की कृपा करें

सांसद बीडी शर्मा का कोई हाथ नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेता एवं विधि महाविद्यालय के संचालक अंकुर ने त्रिवेदी ने कहा की करने या भवन निर्माण में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कोई हाथ नहीं है के द्वारा इसमें किसी तरह का सहयोग किया जा रहा है कुछ लोग मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं जो हमारी पार्टी के लोग भी हो

स्थानीय लोग लगा रहे आरोप

पन्ना के रानीबाग एनएमडीसी कॉलोनी स्थित मुड़िया पहाड़ के निवासी इस जमीन को अपनी जमीन बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उनके मकान लंबे समय से बने हैं उन्हें हटाने के लिए धमकाया जा रहा है इसकी शिकायत बार-बार लोग कर रहे हैं जबकि संस्था ने  दस्तावेज दिखकर सफाई दी है और निष्पक्ष जांच की भी मांग की

 1 दिन में 36 लोग कोरोना पॉजिटिव

स्थानीय लोगों में भी तेजी से बढा संक्रमण

खतरे में है चिकित्सीय स्टॉप

महिला चिकित्सक भी हो चुकी है संक्रमित

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है आज सर्वाधिक 36 मरीज पॉजिटिव पाए गए जिस से हड़कंप की स्थिति है जब जिले में कोरोना नहीं था तब स्थानीय लोग ज्यादा लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग और मांस का पालन कर रहे थे लेकिन जिस तरह से करो ना तेजी से बढ़ रहा है वैसे ही लोग लापरवाह होते जा रहे हैं इसी का परिणाम है कि पन्ना जिले में करो ना तेजी से है पैर पसार रहा है आज जो सरकारी आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें 36 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं इन 36 लोगों के अलावा 9 लोग वह भी संक्रमित मिले हैं जिनका टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट से किया गया है यानी आज के दिन कुरौना की बाढ़ सी आ गई है सिंहपुर में तो करो ना हॉट स्पॉट बन गया है क्योंकि 3 दिन में 24 मरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन अब भी लोग मानने को तैयार नहीं है जिला प्रशासन भले ही लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा हूं लेकिन कार्यवाही ना होने के कारण लोग ज्यादा लापरवाह हो गए हैं इसी लापरवाही का नतीजा है कि यह महामारी पन्ना में विकराल रूप धारण करती जा रही है जिले में अब तक 430 लोग संक्रमित हो चुके हैं अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही लोग लापरवाह हो गए हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जहां लोग इकट्ठे हो रहे हैं

कलेक्टर पन्ना को होना चाहिए सख्त

(more…)

एसपी मयंक अवस्थी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

12 चोरियां पकड़ी गई

8लाख का मशरूका जप्त

तीन गिरफ्तार

अंगूठी बेचने के बहाने तय करते थे टारगेट

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना शहर में लगातार चोरियाँ हो रही थी जिसको लेकर आम जनता में भय का महौल बन गया था शहर में अज्ञात चोरो द्वारा लगातार रात में सूने घरो के ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी किये जा रहे थे अलग–अलग फरियादियो की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप0क्र0 503/19, 637/19, 699/19,766/19, 795/19 ,2/2020, 22/20 , 226/20, 559/20, 601/20, 675/20, 782/20 धारा 457,380 भादवि के दर्ज किये जाकर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही थी ।

पुलिस की कार्यवाही

शहर में बढती चोरी की वारदातो को देखते हुये चोरियो के खुलासा एवं आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना  मयंक अवस्थी के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक पन्ना , बी. के. एस परिहार एवं अनु0 विभा0 अधि0 पुलिस पन्ना श्री आर0एस0 रावत के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण सोनी एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया । साथ ही सायबर टीम को चोरियो के खुलासा एवं आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का पालन करते हुये चोरियो के खुलासा हेतु लगातार प्रयास किये गये जिसमें पुलिस टीम एवं सायबर सेल टीम द्वारा कई संदेही व्यक्तियो से पूँछताछ की गई एवं शहर मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज खंगाले गये । दिनांक 15.09.2020 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो अपना नाम सहीदुल बताता है रानीगंज मोहल्ला पन्ना में अपने बहनोई आबिद नट के यहाँ रहता है और नग (अँगूठी का पत्थर) बेचने का काम करता है वह रात में अपने बहनोई एवं अन्य साथियो के साथ कई बार संदिग्ध अवस्था में देखा गया है मुखबिर की सूचना को आधार मानते हुये पुलिस द्वारा रानीगंज मोहल्ला मठ्या तालाब के पास पहुँचकर आबिद के घर में संदेही शहीदुल एवं आबिद से पूँछताछ की गई जिनके द्वारा अपने 01 अन्य साथी छोटे खाँ उर्फ रशीद अहमद निवासी बीडी कालोनी पन्ना के साथ मिलकर शहर में अलग अलग जगहो पर हुई चोरी की कुल 12 वारदातो को कबूल किया गया पुलिस द्वारा उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं मामले के 01 अन्य आरोपी छोटे खाँ उर्फ रशीद अहमद को उसके घर बीडी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो से चोरी गये मशरूका को जप्त किया गया । आरोपियो से पूँछताछ पर अन्य मामलो के खुलासा होने की संभावना है ।

 कैसे करते थे चोरी

आरोपीगण नग (अँगूठी का पत्थर) बेचने का काम करते है जो घर – घर जाकर नग (अँगूठी का पत्थर) बेचते है और इसी दौरान सूने घरो को देखकर अपना टारगेट बनाते थे जिसमे रात में घऱ का ताला तोडकर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।
*गिरफ्तार आरोपी –* 01 .शहीदुल शाह (नट) पिता रज्जाक शाह निवासी गढी मोहल्ला दमोह
2. आबिद अली (नट) पिता अल्ताब नट निवासी मठ्या तालाब के पास रानीगंज मोहल्ला पन्ना
3. छोटे खाँ उर्फ रशीद मोहम्मद पिता सोनू मोहम्मद निवासी बीडी कॉलोनी पुराना पन्ना
जप्त मशरूका – सोने चाँदी के आभूषण जिसमें सोना लगभग 110 ग्राम एवं चाँदी करीब 02 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 08 लाख 34 हजार रूपये ।
अपराधिक रिकार्ड – थाना कोतवाली पन्ना अप.क्र. – 503/19 धारा 457,380 भादवि , 637/19 धारा 457,380 भादवि, 699/19 धारा 457,380 भादवि,766/19 धारा 457,380 भादवि, 795/19 धारा 457,380 भादवि ,2/2020 धारा 457,380 भादवि, 22/20 धारा 457,380 भादवि , 226/20 धारा 457,380 भादवि, 559/20 धारा 457,380 भादवि, 601/20 धारा 457,380 भादवि, 675/20 धारा 457,380 भादवि, 782/20 धारा 457,380 भादवि आरोपी शहीदुल एवं आबिद के विरूद्ध अऩ्य जिलो मे अपराध कायम है जिनका अपराधिक रिकार्ड पृथक से निकाला जायेगा ।

सराहनीय योगदान –

थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उनि एम.एल. यादव, उनि जे0एम0 सिंह, उनि निरंकार सिंह, उनि राहुल यादव, सउनि एस.डी. सिंह, प्र0आर0 रामकृष्ण पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह, अशोक शर्मा, प्रेमलाल पाण्डेय, सायबर सेल पन्ना से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं पुलिस टीम से आर0राजेश सिंह , लक्ष्मी यादव, रामपाल बागरी, बीरेन्द्र कुमार, दीपप्रकाश सोनकिया, राजीव मिश्रा, बृहमदत्त शुक्ला, सतेन्द्र बागरी, प्रदीप पाण्डेय, महेन्द्र चढार , शिशुपाल, विनय, रविकरन राजपूत, बृजेन्द्र रैकवार,वीरन , अरूण अहिरवार, रामभिखारी, बुद्ध सिंह , तेजभान,विमलेश, धरम सिंह, अरुण तिवारी चालक मुन्ना कोल, रवि खरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पूर्व में उक्त अपराधो में उदघोषित ईनाम से टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

 

 राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण न होने से फिर हुआ हादसा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा

एक अन्य घटना में सुबह ट्रक फंसने से 1 घंटे रहा आवागमन अवरुद्ध

चौड़ीकरण ना होने से फूल ही मुसीबत

सड़क निर्माण में धांधली से मौत का ताण्डव जारी, 

सांसद बीडी शर्मा के प्रयास के बावजूद अभी नहीं हो रहा है चौड़ीकरणसड़क

(शिवकुमार त्रिपाठी)  पन्ना जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 39 चौड़ीकरण न होने के कारण में मौत का ताण्डव थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन हो रहे सड़क हादशों में बेकसूरों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। 12 सितंबर 2020 को एक बार फिर नेशनल हाईवे की सड़क उस वक्त खून से लाल हो गई जब सतना से छतरपुर की ओर जा रहा रहे ट्रक क्रमांक आर.जे. 20 जी.बी. 4042 ने बाईक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादशा इतना खौफनाक बताया जा रहा है कि देखने वाले भी घबरा गए, इस दर्दनाक हादशे में एक युवक ने घटना स्थल पर ही अपने प्राण त्याग दिए और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा 100 डायल को फोन किया गया, 100 व पन्ना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। और घायल का इलाज जारी है, जो समाचार लिखे जाने तक बेहोस बताया जा रहा था। ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद से फरार बताया जा रहा है। बाईक में नंबर नहीं होने और युवकों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से समाचार लिखे जाने तक दोनो की पहचान भी नहीं हो सकी थी। यह दर्दनाक हादशा नेशनल हाईवे 39 छतरपुर सतना रोड में काष्ठागार से आगे किलकिला फीडर के पास हुआ, लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे जैसी महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण इतना संकीर्ण किया जा रहा है कि हादशे थमने का नाम नहीं ले रहे।

दूसरी घटना में 1 घंटे रहा जाम नेशनल हाईवे की चौड़ीकरण ना होने के कारण सुबह एक ट्रक फस गया जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया और लंबी वाहनों की कतारें लगी रही आवागमन अवरुद्ध होने से लोग परेशान होते रहे इसकी सूचना के बाद क्रेन मशीन पहुंची और ट्रक को खींचकर रोड पर किया गया तब 1 घंटे बाद जाम खुल सका यह कोई नई बात नहीं है तमाम प्रयासों के बाद भी सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है

सांसद के प्रयास के बाद भी नहीं चालू हुआ चौड़ीकरण

ऐसा नहीं कि इस मार्ग के निर्माण और चौड़ीकरण न होने की जानकारी लोगों को नहीं है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने 2 माह पूर्व इसमें संज्ञान भी लिया था बड़े अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई थी केंद्रीय  मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी लिखा जब मामला सामने आया तो ज्ञात हुआ कि वन विभाग ने एनओसी रद्द कर दी और जो नई एनओसी दी है उसमें सड़क को चौड़ा करने की अनुमति नहीं दी गई है इस कारण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने पन्ना से लेकर राजा बहार के बीच में सड़क का चौड़ीकरण प्रोजेक्ट ही कम कर लिया इस कारण से अब रोड चौड़ा नहीं बन पा रहा है इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश को कहा है कि वन विभाग से एनओसी दिलाई है तब यह रोड चौड़ा हो पाएगा मतलब साफ है की क्षेत्रीय सांसद के इतने ताकतवर होने के बावजूद वन विभाग ने अभी तक एनओसी नहीं दी जिससे इस सड़क का चौड़ीकरण हो सके और इसका खामियाजा आम लोगों को अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ रहा है हालांकि हाल ही में अपने पन्ना दौरे के दौरान बीडी शर्मा ने कहा है कि शीघ्र ही इस रोड का चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा और हर हालत में फोरलेन सड़क बनेगी


पन्ना शहर में 4 नए संक्रमित मरीज मिले, एक ही परिवार की तीन सदस्य

पवई ब्लॉक में मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीज

( शिवकुमार त्रिपाठी)  पन्ना में करो ना कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और शहर में प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं जब करो ना नहीं था तब लोग सुरक्षित चल रहे थे पर अनलॉक शुरू होते ही लोग कुरौना को भूल गए और खूब लापरवाही या हो रही है ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है 24 घंटे के बीच पन्ना जिले में 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जो गंभीर चिंता का विषय है मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं वही आम लोग लगातार लापरवाह हो रहे हैं जहां देखो बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है मरीजों की संख्या बढ़ती देख पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने अपील की है की लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और महामारी से बचने में प्रशासन का सहयोग करें अगर किसी में भी कोई लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल अस्पताल में जांच कराएं

 

 जिले में संक्रमितों की संख्या 350 हुई

 

पन्ना में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में जिले की लोगों को स्वयं प्रिकॉशन लेना चाहिए क्योंकि अब जिले में शंकर मतों की संख्या 350 से अधिक हो गई है और पन्ना शहर में हर रोज मरीज मिल रहे हैं हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार जिले में अधिकृत रूप से एक व्यक्ति की मौत हुई है और कुल 16106 लोगों की जांच के सैंपल कराए गए हैं आज 52 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 32 नेगेटिव पाए गए हैं हेल्थ बुलेटिन जारी होने तक 19 पॉजिटिव की रिपोर्ट आ चुकी थी जबकि एक सिमरिया में पॉजिटिव बताया जा रहा है

 पवई ब्लॉक में शुक्रवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है इनमे से दो मरीज पवई नगर के वार्ड क्रमांक 08 के है तथा एक मरीज कृष्णगढ एवं एक मरीज सिमरिया का है। बीएमओ डॉ. ओमहरि शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की पवई सीएचसी के अन्तर्गत चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इनमे से एक वृद्ध तथा एक डाइबिटीज का मरीज है इनको आइसोलेट कर पन्ना भेजा गया है।
———————

  1. *गुनौर मंडल अध्यक्ष ने सांसद वी डी शर्मा को सौंपे मांगपत्र*

*इसके पूर्व में भी गुनौर के विकास के लिए कालेज, स्टेडियम, गुनौर को नगर पंचायत, बायपास जैसी बहुप्रतीक्षित मांगें हो चुकीं हैं पूरी*

ज्ञापन सौंपते बीजेपी मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह साथ में दृष्टिगोचर जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया

गुनौर-विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष,खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा का पन्ना प्रवास रहा इस दरमियान भारतीय जनता पार्टी गुनौर के मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह बैस के द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु मांगपत्र सौंपे गए।
मांगपत्रों के माध्यम से गुनौर में स्वीकृत सिविल कोर्ट के भवन निर्माण हेतु बजट उपलब्ध कराने, गुनौर में रेस्ट हाउस की स्थापना करवाने, पेयजल संकट के समाधान हेतु गुन्नू सागर तालाब के गहरीकरण एवं चौबाहे (बिलघाड़ी) में नवीन बांध निर्माण सहित गुनौर मंडल के उन सभी 12 गांवों सनौरा, गुंदौरा,लखनपुर,राजापुर,टेढ़ा, मड़ैयन,हीरापुर,खलपुरा, अंतरविदिया,हनुमतपुरा, पलका कला , ग्राम पंचायत इटवां कला अंतर्गत लुधगवां को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री सड़क या मुख्यमंत्री सड़क से जोड़ने हेतु भाजपा कार्यालय पन्ना में मंडल अध्यक्षों की बैठक के समय मांग पत्र सौंपा और सांसद वी डी शर्मा से गुनौर की बर्षों से लंबित इन कार्यों को शीघ्र ही स्वीकृति दिलाये जाने हेतु आग्रह किया मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह के मांगपत्र और आग्रह को सांसद वी डी शर्मा द्वारा गंभीरता से बिचार कर स्वीकृति दिलाये जाने हेतु आश्वासन दिया।

जलने से पूर्व ही पुलिस ने छीना केन्द्रीय मंत्री गडक़री का पुतला
पवई-अमानगंज मार्ग को लेकर ग्राम मुराछ में कांग्रेसी कर रहे थे प्रदर्शन

पुतला लिए हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र दुबेदी

(शिवकुमार त्रिपाठी )
पन्ना से कटनी मार्ग में अमानगंज से लेकर पवई तक बनाई जा रही नेशनल हाईवे सडक़ के निर्माण में हो रहे विलम्ब व भ्रष्टाचार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश के कांग्रेस पार्टी के महामंत्री वीरेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम मुराछ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित उग्र प्रदर्शन किया गया और जैसे ही कांग्रेसियों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री का पुतला दहन करने का प्रयास किया तो मौके पर भारी संख्या मे मौजूद पुलिस बल ने जलने के पूर्व ही कांग्रेसियों से पुतला छीन लिया। इस अवसर पर प्रदेश कमेटी सचिव वीरेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि शाहनगर, पवई, अमानगंज के मार्ग के निर्माण का कार्य विगत दो तीन साल से चल रहा है लेकिन इस कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होने से मार्ग एक बार बन कर उखड़ गया और दोबारा कार्य बंद पड़ा है जिससे पूरे क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यदि शीघ्र गुणवत्तायुक्त कार्य प्रारंभ नही हुआ तो केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच उच्च स्तरीय जांच की पहल की जायेगी। प्रदर्शन के दौरान अजय श्रीवास्तव, माखन पटेल, महेश बढौलिया, नरेन्द्र तिवारी, दिनेश जैन, बृजपाल बागरी, विजय पटेल, महमूद खान, सुधीर दीक्षित, भूपत शाह, महेन्द्र रजक, प्रभाशंकर गर्ग, राहुल शर्मा, शरण लोधी, रामसेवक सिंगरौल, ऊषा देवी, पुष्पेन्द्र बुंदेला सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे। 

  1. कांग्रेस में था और रहूंगा,,, मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा — विधायक शिवदयाल बागरी (more…)

जिला विकास एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में   अधिकारियों को दिए निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और गुणवत्ता पर दिखाई नाराजगी दिसंबर तक काम पूरा हो या करें टरनेट

जिला पंचायत सभागार में आयोजित दिशा की मीटिंग का छायाचित्र

 (शिवकुमार त्रिपाठी) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा पहली बार पन्ना आए और उनका शाहनगर से पन्ना तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का सुबह से ही व्यस्त कार्यक्रम था जिला पंचायत में आयोजित दिशा की बैठक में विष्णु दत्त शर्मा ने जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि मैं शाहनगर से पन्ना तक आया हूं बहुत धीमी गति से घटिया स्तर की सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी तरह पन्ना से लेकर देवेंद्रनगर के बीच बन रही सकरी रोड के निर्माण पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह किसकी भी लापरवाही हो पूरा निर्माण और चौड़ी सड़क हर हालत में बननी चाहिए जो भी समस्याएं हैं उसका निराकरण मैं करूंगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के निर्माण के संबंध में राष्ट्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से बात हुई है उन्होंने पूरे रोड निर्माण का भरोसा दिलाया है फॉरेस्ट की कुछ एनओसी की दिक्कत है मुख्यमंत्री और मैं स्वयं पहल कर यह एनओसी दिलाएंगे और पूरा निर्माण कार्य कराएंगे

कांग्रेस पर बरसे, विधानसभा चुनाव की सभी सीटें जीतेंगे – VD

पत्रकार वार्ता में सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा

(more…)

-गैंगरीन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने मदद की लगाई गुहार

-कहाँ मौत दे दो या करवा दो इलाज

गरीबी के चलते नही करवा पा रहा अपना इलाज

– पन्ना कलेक्टर ने तत्काल लिया संज्ञान

आर्थिक मदद कर उपचार के लिए भेजा एम्स

 (शिवकुमार त्रिपाठी)

लंबे समय से गैंगरीन नामक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से इक्षा मृत्यु की मांग इसलिए कर दी क्योंकि वह एक तो अपनी गरीबी के बजह से अपना इलाज नही करवा पा रहा था औऱ दूसरा जब वह प्रशासन से मदद मांग मांग कर थक गया तो उसने अब प्रशासन से सीधे इक्षामृत्यु की मांग करने  लगा जब यह बात पन्ना के संवेदनशील कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा तक बात पहुंची तो उन्होंने तत्काल इलाज के लिए हां कर इलाज की व्यवस्था कराई जिसका इलाज भोपाल के एम्स में होगा पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पीड़ित शहजाद और  उनके परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया है

,,, मामला जैसे ही पन्ना कलेक्टर के संज्ञान में आया वैसे ही पन्ना कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित व्यक्ति को तुरंत इलाज की व्यवस्था करवाने हेतु प्रशासनिक कर्मचारियों को आदेश दिया और खुद पीड़ित को आर्थिक मदद पहुँचाई

 पन्ना जिले के देवेंद्रनगर में अपनी गरीबी व प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर एक गैंगरीन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से इक्षामृत्यु की मांग कर दी. जानकारी के मुताबिक देवेंद्रनगर के वार्ड क्र.05 में एक व्यक्ति गैंगरीन नामक बीमारी से लंबे समय से पीड़ित था इस व्यक्ति की पारिवारिक स्तिथि बेहद गरीबी होने के कारण वह इलाज करवाने में सक्षम नही था थोड़ा बहुत कर्ज लेकर उसने अपना इलाज करवाया साथ ही वह बार बार काफी समय से प्रशासन से इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहा था लेकिन सिस्टम की लाचारी ने उसकी तरफ ध्यान नही दिया सिर्फ अस्वाशन मात्र से उसे संतुष्ट कर बापिस भेज दिया जाता था…

 कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जब मेरे यह संज्ञान में आया और शासन की मंशा के अनुसार हर गरीब को मुफ्त इलाज का हक है मैंने तत्परता से कार्यवाही कर समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं पीड़ित शहजाद का एम्स में इलाज होगा भोपाल के डॉक्टरों से बात हो चुकी है मुझे उम्मीद है कि शीघ्र ही शहजाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस पन्ना आएगा क्योंकि यह गरीब परिवार है इसलिए आर्थिक मदद दे रहे हैं