ताज़ा खबर
भाजपा ने नहीं किया बुंदेलखंड का विकास,,, भरत मिलन के पक्ष में की रोशनी यादव ने जनसभा, उमड़ी भीड़ कांग्रेस समस्या है, भाजपा समाधान - आदित्यनाथ,,, भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में की सभा मांगे वोट पन्ना जिले में पवई मे 16, गुनौर में 9 और पन्ना में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में,,,, मुख्यमंत्री ने देवेंद्रनगर में डॉक्टर राजेश वर्मा के पक्ष में की सभा पन्ना टाइगर रिजर्व का अकोला गेट शुरू ,,पहले दिन ही बाघ दर्शन

खजुराहो लोक सभा से विष्णु दत्त शर्मा 230030 वोटों से आगे,,, कांग्रेस की कविता राजे को मिले 151008 वोट मिले 4बीडी शर्मा को 381038वोट मिले

खजुराहो लोक सभा से विष्णु दत्त शर्मा 230030 वोटों से आगे,,, कांग्रेस की कविता राजे को मिले 151008 वोट मिले 4बीडी शर्मा को 381038वोट मिले

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो लोकसभा से 230030 वोटों से आगे चल रहे हैं

उन्हें पन्ना जिले से भारी बोर्ड मिल रहा है
पवई विधानसभा से 15 में राउंड तक 43000 वोटों से आगे चल रहे हैं
वहीं पन्ना विधानसभा से दसवें राउंड में 21000 वोटों से आगे चल रहे हैं

और गुनौर विधानसभा में 12 राउंड में 32000 वोटों से आगे चल रहे हैं

इसी तरह राजनगर से 30000 वोटों से आगे चल रहे हैं

कविता राजे को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है उनके खुद के क्षेत्र में यानी उनके पति विधायक राज नगर नातीराजा के क्षेत्र में 30,000 से पिछला शर्मनाक हार हो सकती है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी