ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा

पन्ना जिले में नये 3 कोरोना पॉजिटिव मिले,, मचा हड़कंप,, सभी एक ही परिवार के सदस्य,,, मुखिया पहले पॉजिटिव मिल चुका

पन्ना जिले में नये 3 कोरोना पॉजिटिव मिले,, मचा हड़कंप,, सभी एक ही परिवार के सदस्य,,, मुखिया पहले पॉजिटिव मिल चुका

भौरा निवासी 3 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव

सभी पॉजिटिव एक ही परिवार के सदस्य

गुड़गांव से आया था परिवार

मुखिया पहले ही पॉजिटिव पाया गया था

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है आज एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है गुड़गांव से यह परिवार 19 जून को पन्ना आया था डभौरा निवासी 48 वर्षीय इस परिवार का मुखिया पहले ही कोरोना पॉजिटिवके पाया जा चुका है उसकी कांट्रैक्ट हिस्ट्री को लेकर जब सैंपल किए गए उसकी 40 वर्षीय पत्नी एवं 22 और 20 वर्षीय बच्चे के जो सैंपल आए हैं वह पॉजिटिव पाए गए हैं

जिले में 3 और कोरोना पोसेटिव मामले आये सामने
20 वर्षिय युवक 22 वर्षिय युवक 40 वर्षिय महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
गुन्नौर में पोसिटिव निकले मरीज के 2 बेटे और पत्नी की रिपोर्ट आई पोसिटिव

अब पन्ना जिले में कोरोना पोसोटिव मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है
अब तक पन्ना में 6 ऐक्टिव मामले

जैसे ही यह रिपोर्ट आई स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में डभौरा गांव में जिला प्रशासन और पुलिस की सक्रियता बढ़ गई स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है इन सभी लोगों के 23 तारीख को सैंपल लिए गए थे और सभी को कोरिनटाइम सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया है जिस तरह से करो ना की संख्या पन्ना में लगातार बढ़ रही है गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी