ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पन्ना खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा की जीत सुनिश्चित,,,, 346064की निर्णायक बढ़त ली बीडी शर्मा को मिले 562843 वोट,, कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक मिले 216779 वोट भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

पन्ना खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा की जीत सुनिश्चित,,,, 346064की निर्णायक बढ़त ली बीडी शर्मा को मिले 562843 वोट,, कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक मिले 216779 वोट भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मदत्त शर्मा ने निर्णायक बढ़त ले ली है अब उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है लगातार ईवीएम उनके पक्ष में निर्णय दे रही है ग्रामीण क्षेत्रों में बेतहाशा वोट मिले हैं इस बंपर बुक से गदगद विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो लोकसभा के प्रत्याशियों का अभी से आभार जताना शुरू कर दिया है

पन्ना खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा की जीत सुनिश्चित,,,, 346064की निर्णायक बढ़त ली बीडी शर्मा को मिले 562843 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक मिले 216779 वोट मिले हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगभग हार स्वीकार कर ली है और निराशा का माहौल व्याप्त हो गया है भाजपा कार्यकर्ताओं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी