✎ शिव कुमार त्रिपाठी
♛ सबसे ज्यादा देखी गयी
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मदत्त शर्मा ने निर्णायक बढ़त ले ली है अब उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है लगातार ईवीएम उनके पक्ष में निर्णय दे रही है ग्रामीण क्षेत्रों में बेतहाशा वोट मिले हैं इस बंपर बुक से गदगद विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो लोकसभा के प्रत्याशियों का अभी से आभार जताना शुरू कर दिया है
पन्ना खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा की जीत सुनिश्चित,,,, 346064की निर्णायक बढ़त ली बीडी शर्मा को मिले 562843 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक मिले 216779 वोट मिले हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगभग हार स्वीकार कर ली है और निराशा का माहौल व्याप्त हो गया है भाजपा कार्यकर्ताओं