
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
लीज डीड की रजिस्ट्रीकरण मैं आज राज्य शासन को की ओर से संजय कुमार मिश्र कलेक्टर पन्ना मध्य प्रदेश तथा जे के सेंटर लिमिटेड के प्रतिनिधि के द्वारा उप पंजीयक कार्यालय पन्ना में ई पंजीयन के माध्यम से कराया गया जिसमें रजिस्ट्रीकरण का कुल 21 करोड़ 40 लाख 57 हजार ₹39 तथा पंजीयन शुल्क के रूप में ₹146420706 कुल 36 करोड़ 6 लाख 77 हजार 447 रुपए का राजस्व स्टांप शुल्क के रूप में प्राप्त हुआ उक्त स्टांप ड्यूटी का भुगतान रजिस्ट्रार पन्ना रामेश्वर प्रसाद अहिरवार द्वारा ऑनलाइन मोड से कराया गया
खास बात यह रही कि इस पंजीयन की सर्विस प्रोवाइड द्वारा जो 1.5% कमीशन प्राप्त होती है वह सर्विस प्रोवाइडर लोकेश शर्मा उर्फ लकी ने शासन के पक्ष में छोड़ दी यानी 3216855 रुपए सर्विस प्रोवाइडर को प्राप्त होना था वह सीधे मध्यप्रदेश शासन की खजाने में जमा करा दी गई यानी आज 1 दिन में पन्ना रजिस्ट्रार कार्यालय को अब तक की सबसे बड़ी स्टांप ड्यूटी प्राप्त हुई है