ताज़ा खबर
Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घर-घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया, बाइक रैली निकाली अपने बंगले में फहराया तिरंगा पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या

 जादू टोना, झाड़फूंक और पुरानी रंजिश को लेकर 3 की हत्या

 कढ़ना गांव की घटना, एक आरोपी गिरफ्तार,तिलक सिंह और ज्ञान सिंह पर आरोप 

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी)- पन्ना जिले की मोहद्रा चौकी अंतर्गत कढ़ना गांव में तंत्र-मंत्र झाड़ फूंक और पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई है घटना के बाद से गांव में हड़कंप है पुलिस ने हत्या करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को राउंडअप कर लिया है 

 मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में झाड़ू फूक और पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है गांव की ही दो लोगों ने पीठ पीठ कर तीन को मौत के घाट उतार दिया मृतक पिता पुत्र हैं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल तैनात किया गया एडिशनल एसपी आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पूर्व सरपंच अर्जुन पांडा, गोविंद आदिवासी और धूप सिंह है जिनको गांव के ही दो लोगों तिलक सिंह और ज्ञान सिंह ने मौत के घाट उतार दिया है एक आदमी को राउंडअप कर लिया गया है

 गांव में आक्रोश स्थिति बेकाबू 

 इस जघन्य हत्याकांड के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा  व्याप्त हो गई हैं गांव के एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मृतक लगातार जादू टोना कर रहे थे और गांव के लोग परेशान थे इस कारण कल दोपहर को दो लोगों को पीट -पीट कर मार डाला गया और इसके बाद जब पुलिस लाश लेकर चली गई तो एक व्यक्ति को फिर मारा गया है मृतक लगातार जादू टोना कर रहे थे इस कारण से यह हत्या की गई है हालांकि पूरे गांव की महिलाएं और पुरुष इकट्ठे हैं सभी लोग कह रहे हैं कि हमने मारा यानी पुलिस को वास्तविक आरोपियों  का पता लगाने में परेशानी हो रही है  आदिवासियों के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद तीन लोगों की मौत से हड़कंप की स्थिति है पुलिस भी दुविधा में है, लाठियां से पीट-पीटकर हत्या की गई है पुलिस  ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में  लिया है लाश को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पुलिस हर पहलू की जांच कर कार्यवाही कर रही है फिलहाल सिमरिया में पोस्टमार्टम चल रहा है

 पुलिस ने कहा  पुरानी रंजिश 

 

 एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि यह पुरानी रंजिश की कारण इतनी बड़ी घटना हुई है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो जादू टोना की बात की जा रही है ऐसे सभी पहलुओं पर हम जांच कर रहे हैं और जो भी सच्चाई होगी उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है हमारी प्राथमिकता पहले सच्चाई का पता लगाना मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करना है और हम सभी वास्तविक आरोपियों का पता लगाकर उनको पकड़ लेंगे, एडिशनल एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टा आपसी रंजिश का मामला है पर जो भी वास्तविकता होगी उसी हिसाब से हम कार्यवाही करेंगे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी