
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
दिल्ली से आया था 24 वर्षीय युवक
पहले से ही जिला चिकित्सालय में आइसोलेट है मरीज
सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
डॉक्टर L K तिवारी ने की पुष्टि
प्राइमरी कांट्रैक्ट का पता लगाना शुरू किया
(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना जिले में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है इस 24 वर्षीय युवक को मिलाकर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है इस चौथे मरीज के मिलने के साथ ही बरबसपुर में स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच गया एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का बड़ा अमला बरबसपुर गांव पहुंच रहा है और पूरे गांव को सीज कर इस मरीज के प्रथम संपर्क में आए व्यक्तियों की हिस्ट्री निकालना शुरू कर दिया हालांकि यह युवक पहले से ही जिला चिकित्सालय में आइसोलेट था इससे बहुत अधिक लोगों तक कोरोना फैलने की संभावना कम है फिर भी जिस तरह से चौथा पाठ के मरीज मिला है इससे हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने पहले ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को बरबस पूरा गांव पहुंचाया और इसके बाद बड़ी टीम वैधानिक कार्यवाही के लिए पहुंच रही है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने कहा कि इस मरीज के मिलने के साथ हम लोग और अधिक अलर्ट हो गए हैं पर इससे किसी को घबराने और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह मरीज पहले से ही हमारी कस्टडी में है और हमने रिपोर्ट आने के बाद प्रथम संपर्क के व्यक्तियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है एलके तिवारी ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना को यदि पन्ना में बढ़ने से रोकता है तो सावधानी बरतें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बार बार हाथ साबुन से धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें साथ ही डॉ एनके तिवारी ने कहा की स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है पर आम लोगों से इस संक्रमण को रोकने के लिए एक दूसरे से बचकर और सोशल डिस्टेंस के पालन की हम लोग उम्मीद करते हैं
कोरोना वार्ड में गूंज रहे हैं वैदिक मंत्र
पन्ना जिला चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन सेंटर में पहले से जो दो पॉजिटिव मरीज भर्ती है वह वैदिक कर्मकांड के पंडित हैं लिहाजा सुबह से ही योग, स्नान , ध्यान और पूजा पाठ करने के बाद दोनों वैदिक मंत्रों का पाठ करते हैं इन वैदिक मंत्रों की गूंज आसपास सुनाई देती है जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार यह दोनों अनुष्ठान कर्मकांड ई पंडित पाठ कर अपना आत्मबल मजबूत किए हुए हैं दोनों में कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे सुबह से योग और पूजा पाठ के बाद जिस तरह से वैदिक मंत्रों का पाठ कर रहे हैं उम्मीद है शीघ्र दोनों लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर पहुंचेंगे हालांकि इन दोनों में अब तक कोई लक्षण नहीं है इस कारण शीघ्र ही इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है
जबकि इसके पहले जो पहला कोरोना पास के मरीज मिला था वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर पहुंच गया है