ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

खजुराहो लोकसभा से भाजपा की ऐतिहासिक जीत,,, 491884 बीडी शर्मा जीत, कांग्रेस प्रत्याशी कविता राजे को हराया

खजुराहो लोकसभा से भाजपा की ऐतिहासिक जीत,,, 491884 बीडी शर्मा जीत, कांग्रेस प्रत्याशी कविता राजे को हराया

भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा की ऐतिहासिक जीत,,,
491884 से अधिक वोटों से जीते

8लाख 10हजार से अधिक वोट से मिले

एंकर – खजुराहो लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है कांग्रेस प्रत्याशी महारानी कविता राजे को 491884 से अधिक वोटों से हराया है बीडी शर्मा को 810410 वोट मिल चुके है और डाक मतपत्रों की गणना जारी है इसी तरह पराजित प्रत्याशी कविता राजे को 318526 वोट मिले हैं

शुरुआती दौर से ही पन्ना में बीजेपी के रुझान दिखाई दे रहे थे लेकिन जिस तरीके से ऐतिहासिक जीत मिली है उसमें बीडी शर्मा ने खुशी का इजहार किया है कहा कि खजुराहो के लोगों ने मुझे ऋणी बना दिया है मैं क्षेत्र का विकास कर अपना ऋण पटाउगा

बीडी शर्मा ने कहा कि मैं पहले ही कहता रहा हूं कि देश में अंडरग्राउंड सुनामी है जो दिखाई नहीं दे रही है वहीं ईवीएम के रूप में वर्णित हुई है और जिस तरीके से एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हुई है मोदी जी दुनिया के नायक बने हैं

पन्ना – 78321
पवई 63507
गुनौर 53784
चंदला 63000
राजनगर 50000

बहोरीबंद 58000
मुड़वारा72672
और विजय राघौगढ़ 61270
जूतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने कविता राजे से जीत हासिल की है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी