ताज़ा खबर
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार सम्मानित , जेके सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा,,, दो मजदूर गंभीर,, अच्छे अस्पताल की कमी बन रही है प्राण घातक पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि

शुभ संकेत,,, पन्ना में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों स्वस्थ हुए ,,,अस्पताल से छुट्टी ,,, खुश चिकित्सीय स्टाफ ने भेट किये गुलदस्ते

शुभ संकेत,,, पन्ना में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों स्वस्थ हुए ,,,अस्पताल से छुट्टी ,,, खुश चिकित्सीय स्टाफ ने भेट किये गुलदस्ते

गुलदस्ता भेंट कर मरीजों को किया विदा

सभी मरीज बरबसपुरा गांव के रहने वाले

दिल्ली से आए थे

गांव की 9 लोग संक्रमित हुए थे

अब तक 9 मरीज ठीक हुए 11 अभी जिला चिकित्सालय में भर्ती

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में करो ना कि मरीजों की ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आज पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी ने अपने स्टाफ के साथ सभी मरीजों का गुलदस्ते से स्वागत कर तालियां बजाकर विदा किया पन्ना के करोना स्पेशल अस्पताल में भर्ती 16 में से आज 5 मरीजों की छुट्टी कर दी गई है यह सभी मरीज बरबसपुर गांव के रहने वाले हैं और दिल्ली से संक्रमित होकर आए थे

स्वस्थ हुए मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन डॉक्टरों का हृदय से आभार प्रकट किया है कहां बेहतर इलाज और अच्छी व्यवस्थाओं के कारण हम लोग ठीक हो कर घर जा रहे हैं ठीक हुए मरीजों ने डॉक्टरों को खुशी व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है कुरौना वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर भास्कर द्विवेदी ने बताया कि जो अन्य मरीज अभी भर्ती है सभी स्वस्थ हैं उम्मीद है शीघ्र ही ठीक हो कर घर जाएंगे
कुरौना वर्ल्ड में स्पेशल व्यवस्थाएं दिख रही डॉक्टर श्वेता पांडे ने मरीजों की स्वस्थ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा हमारा स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहा है इसी कारण अच्छी परिणाम आ रहे हैं

जब इन मरीजों को विदा किया जा रहा था तब दिन-रात करो ना संक्रमण के लिए काम कर रहे सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी कोरोना प्रभारी डॉ प्रदीप द्विवेदी डॉ श्वेता पांडे डॉ भास्कर द्विवेदी अस्पताल प्रबंधक हरिशंकर त्रिपाठी स्टुअर्ट RS सोनी स्टाफ इंचार्ज अंजू गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी