ताज़ा खबर
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार सम्मानित , जेके सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा,,, दो मजदूर गंभीर,, अच्छे अस्पताल की कमी बन रही है प्राण घातक पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि

पुलिस अधीक्षक पन्ना ने चलाया मास्क के प्रति जागरूकता अभियान

पुलिस अधीक्षक पन्ना ने चलाया मास्क के प्रति जागरूकता अभियान

*पुलिस अधीक्षक पन्ना ने चलाया मास्क के प्रति जागरूकता अभियान*

*सड़कों पर आने जाने वाले राहगीरों व दुकान संचालकों को वितरित किए गए मास्क*

दिनांक को पुलिस अधीक्षक पन्ना  धर्मराज मीना द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये पन्ना शहर के दुकान संचालको एवं सड़क पर निकलने वालो व्यक्तियों को मास्क वितरित किये जाकर मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया एवं मास्क न लगाने वाले अथवा कोविड गाइड-लाइन का उल्लंघन करते पाये गये लोगो के विरूद्ध पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा लोगो को समझाइस देते हुये कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क लगाने, वैक्सीन लगवाने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाइ दी गई । उक्त जागरूकता कार्यक्रम एवं चालानी कार्यवाही में अनु0 अधि0 पुलिस पन्ना  बी.एस. बरीबा, डी.एस.पी. महिला प्रकोष्ठ  अजय वाघमारे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक  अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक  अमरदास कनारे एवं पुलिस बल उपस्थित रहा ।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी