ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

आचार संहिता के उल्लंघन का शिकायत सॉफ्टवेयर, सूचना करता की जानकारी रहती है गुप्त, शराब पैसा और प्रलोभन देने की जानकारी दे सकते हैं सी विजील पर, तत्काल होती है कार्यवाही, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं सी विजील

आचार संहिता के उल्लंघन का शिकायत सॉफ्टवेयर, सूचना करता की जानकारी रहती है गुप्त, शराब पैसा और प्रलोभन देने की जानकारी दे सकते हैं सी विजील पर, तत्काल होती है कार्यवाही, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं सी विजील

बिना परेशानी के आचार संहिता उल्लंघन की करें शिकायत,
सॉफ्टवेयर का नाम- cVIJIL
पहचान रहेगी गुप्त, 24 घंटे पर कार्यवाही
प्ले स्टोर से तुरंत होता है डाउनलोड
शराब पैसा प्रलोभन जैसी चीजें तत्काल पकड़वा सकते हैं
(शिवकुमार त्रिपाठी)

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए बड़ी तैयारियां शुरू की है इसी क्रम में चुनाव आयोग ने अपनी तीसरी आंख पैदा कर ली है भारत निर्वाचन आयोग इस तीसरी आंख के माध्यम से चुनाव में लगे अधिकारी कर्मचारी और चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दल और उनके प्रतिनिधियों पर तीखी नजर रखेगा इसकी शिकायत के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है सीविजिल यानी cVIJIL नाम के इस सॉफ्टवेयर में कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर शिकायत कर सकता है जैसे ही शिकायत होगी तुरंत निर्वाचन आयोग हरकत में आ जाएगा और इसकी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निर्धारित समय भी रखा गया है कि तत्काल उस पर कार्यवाही की जाएगी और शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी बीते कुछ दिनों से प्ले स्टोर में मिलने वाला यह सॉफ्टवेयर तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी जानकारी अभी कम है जैसी जैसी जानकारी बढ़ेगी वैसे इस सॉफ्टवेयर का उपयोग भी और अधिक किया जाएगा

जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने आम लोगों से अपील की है की प्ले स्टोर में इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर कहीं भी हो रही आचार संहिता के उल्लंघन की प्रमाणिक शिकायत कर सकते हैं और इस पर तत्काल कार्यवाही भी होती है और इस सॉफ्टवेयर में की गई शिकायतों की मॉनिटरिंग सीधे निर्वाचन आयोग करता है

आचार संहिता उल्लंघन की तत्काल शिकायत के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें चुनाव आयोग का एप सी विजिल। इसमें 24 घण्टे में होगा निराकरण, पहचान रहेगी गोपनीय


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी