ताज़ा खबर
Cmho ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार,, अवकाश स्वीकृत करने के एवज में ले रहा था पैसा,,लोकायुक्त सागर ने किया ट्रैप सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से खजुराहो को मिली दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो से बनारस के मध्य चलेगी, पन्ना के पर्यटन को मिलेगा फायदा नवरात्रि पर पवई मे चमके बुंदेली आइडियल सितारे, हिंदू उत्सव युवा समिति ने किया आयोजन, बुंदेली भजनों में झूमे भक्त पन्ना में अब बाघ बहार,, पर्यटकों के लिए खुला टाइगर रिजर्व

पन्ना विधानसभा से शिवजीत सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे सूची जारी , भाजपा की सीट अब भी होल्ड पर

पन्ना विधानसभा से शिवजीत सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे सूची जारी , भाजपा की सीट अब भी होल्ड पर

शिवजीत सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस ने चौथी सूची जारी की

(शिवकुमार त्रिपाठी)

पन्ना की बहुप्रतीक्षित विधानसभा सीट में आखिरकार कांग्रेस ने अपनी सूची जारी कर ही दी भारतीय जनता पार्टी अभी टिकट घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है
आई सूची में शिवजीत सिंह उर्फ भैया राजा को टिकट दी गई है हालांकि पहले से घोषित रूप से उनके नाम की चर्चा की जा रही थी लेकिन कांग्रेसमें सबसे ज्यादा दावेदार रहे हैं और आज सूची जारी करते हुए शिवजीत सिंह का नाम कांग्रेस पार्टी ने फाइनल कर दिया है
शिवजीत सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले क्षत्रिय नेता है और पहाड़ीखेड़ा क्षेत्र में उन्होंने अच्छा काम किया है और राजनीतिक स्तर पर मीनाक्षी नटराजन के काफी करीबी माने जाते हैं बी कांग्रेस पार्टी की यूथ कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रहे और उनके समय कांग्रेश काफी मजबूत हुई थी शिवजीत सिंह की घोषणा होते ही उनसे जुड़े लोगों ने खुशी का इजहार किया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी