ताज़ा खबर
Cmho ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार,, अवकाश स्वीकृत करने के एवज में ले रहा था पैसा,,लोकायुक्त सागर ने किया ट्रैप सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से खजुराहो को मिली दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो से बनारस के मध्य चलेगी, पन्ना के पर्यटन को मिलेगा फायदा नवरात्रि पर पवई मे चमके बुंदेली आइडियल सितारे, हिंदू उत्सव युवा समिति ने किया आयोजन, बुंदेली भजनों में झूमे भक्त पन्ना में अब बाघ बहार,, पर्यटकों के लिए खुला टाइगर रिजर्व

लडका-लड़की ने जहर खाया, लड़की की मौत :- प्रेम प्रसंग का मामला

लडका-लड़की ने जहर खाया, लड़की की मौत :- प्रेम प्रसंग का मामला

प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने जहर खाया
युवती की मौत
परिजनों ने किया शादी से मना,तब जहर खाया

पन्ना शहर के कटरा मोहल्ला स्थित एक मकान में किराए से रह रहे युवक प्रभात साहू ने अपनी प्रेमिका पारुल उर्फ पार्वती अहिरवार के प्रेम प्रसंग के चलते एक साथ जहर खा लिया है जिसमें छतरपुर निवासी पार्वती अहिरवार की मौत हो गई प्रेमी प्रभात साहू गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती है दोनों छतरपुर के रहने वाले हैं और प्रेमिका सूरत और छतरपुर में ब्यूटी पार्लर का काम किया करती थी और अपने परिवार के भरण-पोषण में मदद करती थी अपने पिता की 6 संतानों में सबसे बड़ी पारुल ही थी परिजनों ने प्रभात साहू और उसके भाई पर जबरदस्ती जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है पिता रामरतन अहिरवार ने कहा कि प्रभात साहू और उसके भाई ने जहर खिलाया है और यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है

पुलिस ने छतरपुर की चौबे कॉलोनी निवासी प्रभात साहू जिला चिकित्सालय में भर्ती है उससे पूछताछ शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है कि आखिर इन दोनों ने क्यों और किन परिस्थितियों में जहर खाया लड़के ने बताया है कि हम दोनों शादी करना चाहते थे और दोनों के ही परिवार के लोग तैयार नहीं थे इसलिए जहर खा लिया
कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है प्रथम दृष्टा एक प्रेम प्रसंग के चलते ऐसा हुआ है और पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है लड़के ने बताया कि लड़की गोलियां लेकर आई थी और उसके परिवार के लोग शादी नहीं करने देना चाहती थी इसलिए खा ली , पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी