ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं मुकेश नायक के समर्थन में ज्योतिरादित्य की जनसभा 11:30 बजे,,, शाहनगर की MPEB ग्राउंड में विशाल जनसभा

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं मुकेश नायक के समर्थन में ज्योतिरादित्य की जनसभा 11:30 बजे,,, शाहनगर की MPEB ग्राउंड में विशाल जनसभा

मुकेश नायक के पक्ष में सफा करने शाह नगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक मुकेश नायक के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया शाह नगर आ रहे हैं हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 बजे सिंधिया शाह नगर खेल ग्राउंड पहुंचेंगे और इसके बाद वे शाह नगर कस्बे में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारियां की है और बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए मुकेश नायक ने आम नागरिकों और कांग्रेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से से इस जनसभा में पहुंचने की अपील की है मुकेश नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में वक्त बदलाव का है और लोग कांग्रेश को भारी समर्थन कर रहे हैं महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत होगा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी