ताज़ा खबर
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' :- नदियों से मिलकर सिंधु और जातियों से मिलकर हिंदू बनता है - धीरेंद्र शास्त्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नंदिता पाठक का पन्ना मे जगह-जगह हुआ स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पन्ना पहुंची, ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कर चिंतन व्यक्त किया,,, बागेश्वरधाम की यात्रा और राजनीति पर भी बोली सांसद बीडी शर्मा के प्रयास से शुरू हुई बंदे भारत,,, 7 नवंबर को आएगी खजुराहो

Samay news mp/cg

Samay news mp/cg

तेंदुए का शिकार, शाहनगर में मृत मिला तेंदुआ

-शाहनगर वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत टिकरिया बीट में एक तेंदुआ मृत पाया गया जो घटना लगभग 6-7 दिन पूर्व की बताई जा रही है जिसमें बिजली का तार फसा कर शिकार किए जाने की संभावना है जैसे ही मादा तेंदुए की लाश मिली वन विभाग में हड़कंप मच गया और बड़े वन अधिकारी मौके पर पहुंचे

-इसके पहले भी 7- 8 दिन पहले कुछ
शिकारियों ने जंगल में जंगली जनवर शिकार करने के उद्देश्य से विद्युत तार फैलाया गया था जिसमें सौखी चौधरी की मौके पर मौत हो गई थी उसी दौरान यह तेंदुआ भी मौत उसी नंगी विद्युत तार में फंसकर मृत हुआ होगा ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है इस धटना जिसकी जानकारी कल जंगल विभाग को लगी


वन विभाग की टीम के साथ मौके पर डॉग स्कॉट ने सर्चिग की जिसमें नंगे तार की स्पार्किंग के निशान मिले हैं तेंदुआ की मौत का कारण नंगे तार की वजह से होना माना जा रहा है जिले में शिकार कोई नई बात नहीं है पर जिस तरीके से व्यस्त मादा तेंदुए का शिकार किया गया है उसे वन विभाग कार प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं गत दिवस पवई रेंज में ही भारी मात्रा में विस्फोटक और शेर शिकार में प्रयुक्त होने वाले औजार मिले थे और अब तुम्हें का शिकार ने वन विभाग की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी