✎ शिव कुमार त्रिपाठी
बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़ थाम सकते हैं भाजपा का हाथ
यादव नेता की तलाश में है भाजपा नेतृत्व
भाजपा की टिकट दावेदारी की सुगबुगाहट
विधानसभा चुनाव में भारी पैसा खर्चा कर आए थे चर्चा में
उत्तर प्रदेश के बाहुबली पूंजीपति हैं चरण सिंह यादव
दो बार mp में किस्मत आजमा चुके हैं
पन्ना में जमा रहे हैं राजनीतिक आधार
खजुराहो लोकसभा को भाजपा का गढ़ माना जाता है कहा जाता है कि किसी को भी टिकट दे दे आम आदमी भी भाजपा की टिकट से सांसद बन जाएगा पर अब तक भारतीय जनता पार्टी ने यहां से टिकट घोषित नहीं की है और दावेदारों की लिस्ट को पेचीदा बना दिया है जिससे तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली पूंजीपति नेता चरण सिंह यादव का नाम अचानक उछल कर सामने आ गया है
अभी कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष दिव्यारानी को टिकट देने और भाजपा ज्वाइन कराने की चर्चा जोरों पर रही उनके पति द्वारा नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात इन चर्चाओं को और बल दे रही थी कि अब एक नया समीकरण सामने आया है जिसमें गत विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले बहुत चर्चित यादव नेता चरण सिंह यादव कि भाजपा में जाने की सुगबुगाहट जोर पकड़ रही है भाजपा टिकट घोषित ना कर क्यों घबराहट में है यह तो समझ से परे है पर जिस तरीके से दूसरे दलों के लोगों द्वारा भाजपा से संपर्क किया जा रहा है और कई नेता इन को तवज्जो भी दे रहे हैं उसमें एक नाम चरण सिंह यादव का भी आता है जो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर खजुराहो लोकसभा से प्रत्याशी हो सकते हैं ,,,, अपुष्ट सूत्रों की मानें तो चरण सिंह और भाजपा के कई बड़े नेता लगातार संपर्क में है क्योंकि कि एक यादव प्रत्याशी की तलाश कुछ दिन से भाजपा का नेतृत्व कर रहा है कई नाम भाजपा से आने के बाद उन पर सहमति नहीं बनी है यूं तो कई भाजपा के बड़े नाम है प्रभावशाली है और उन्हें ही टिकट दी जाएगी यह भी लोग फाइनल मानकर चल रहे हैं लेकिन जिस तरीके से यादव उम्मीदवार की तलाश में चरण सिंह यादव का नाम सामने आया है और भाजपा कोई निर्णय नहीं ले पा रही है उससे यह माना जा रहा है कि कुछ भी संभव है लिहाजा चरण सिंह के नाम की चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से हो रही है
,,,,यदि चरण सिंह लड़े तो सड़कों पर बरसेगा रुपैया,,,
कभी समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं की आंख कान रहे चरण सिंह यादव का समाजवादी पार्टी से वियोग समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि कुछ दिनों से वह बहुजन समाज पार्टी की ही राजनीति में सक्रिय है और पन्ना विधानसभा से अपनी पत्नी अनुपमा चरण सिंह यादव को चुनाव लड़ाया था और खूब पैसा खर्च किए थे आलीशान होटल में अपना कार्यालय बनाकर हर दिन भुगतान प्राप्त कार्यकर्ताओं की माध्यम से लग्जरी गाड़ियों को शहरों और गांवों तक घुमा कर जोरदार प्रचार करने में माहेर चरण सिंह यादव यदि भाजपा से उम्मीदवार हुए तो लोग यह मान कर चल रहे हैं यदि चरण सिंह खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े पिछली विधानसभा की तरह अकूत पैसे खर्च होंगे और लोग खूब मजे लूटेंगे साथ ही रात के आदि लोगों का भी आनंद हो जाएगा
हालांकि यह जानकारी अपुष्ट सूत्रों के हवाले से है पर राजनीति के पंडित चरण सिंह और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लगातार संपर्क की बातें कर रहे हैं भाजपा अपने मूल कार्यकर्ता और अच्छे प्रत्याशी को टिकट देती है या किसी आयातित दूसरे राजनीतिक दल के ताकतवर आदमी को अपना सदस्य बनाती है यह टिकट घोषित होने पर ही पता चलेगा पर जिस तरीके से चरण सिंह का नाम सामने आया अचानक राजनीति का बाजार गर्म हो गया जो लोग चुनाव में पैसा कमाना चाहते हैं यह भी यही सोच रहे हैं की भाजपा के चरण,,, चरण सिंह यादव पर पड़े