ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम की शिकायत पर प्रशासन सख्त,

भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम की शिकायत पर प्रशासन सख्त,

प्रमाण पत्र वितरण पर पेंच फंसा
आचार संहिता के दौरान सहकारी समितियां बांट रही है ऋण माफी प्रमाण :- सतानंद

पन्ना भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफीसर खजुराहो लोकसभा मनोज खत्री से लिखित शिकायत की है कि पन्ना जिले में सहकारी समितियां और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चुनाव के दौरान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित कर रहा है जो आचार संहिता का उल्लंघन है तत्कालीन पर रोक लगा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए
इस आशय का पत्र लिखते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती दिखाई है और चुनाव तत्काल हेडिंग से ऐसी गतिविधि रोकने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच प्रतिवेदन मांगा है इस तरीके से ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित नहीं होंगे और इस कार्यवाही से आचार संहिता के उल्लंघन में लगे लोगों पर शक्ति बरतनी शुरू कर दी गई है और अब कोई भी ऋण माफी प्रमाण पत्र चुनाव तक वितरित नहीं होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री ने तत्काल इस पर शक्ति से कदम उठाया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी