ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे पर SDM आरूषी जैन की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा की FIR दर्ज

कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे पर SDM आरूषी जैन की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा की FIR दर्ज

जनपद अध्यक्ष ने दी एसडीएम को धमकी
एसडीएम ने कराई fir
अवैध उत्खनन कर परिवहन का है मामला

भरत मिलन ने आरोपों से नकारा एसडीएम पर नियम विरुद्ध कार्यवाही के आरोप लगाए

पन्ना जिले के अजयगढ़ थाने थाने में कांग्रेस नेता एवं मुख्यमंत्री के करीबी जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे पर एसडीएम को धमकी देने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की एफ आई आर दर्ज की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब एसडीएम अजयगढ़ आरूषी जैन ने पकड़ा तो खनन कारोबार से जुड़े जनपद अध्यक्ष कांग्रेसी नेता भरत मिलन पांडे ने एसडीएम अजयगढ़ आरूषी जैन को धमकी दे डाली और उन्हें देख लेने की बात कही जिस पर से आरूषी जैन ने अजयगढ़ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए
वहीं अजयगढ़ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा सहित तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है आरूषी जैन ने कहा कि जिस तरह से ट्रक ड्राइवर गाड़ी चला रहा था उससे यह लग रहा था कि उसके इरादे अच्छे नहीं हैं और वह कुछ मेरे साथ घटना भी कर सकता था
आरसी जैन ने कहा कि मैंने इसके पहले भी शिकायत की थी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई

वहीं घटना के संबंध में कांग्रेसी नेता भरत मिलन पांडे ने कहा कि एसडीएम लगातार नियम विरुद्ध कार्रवाई कर रही हैं शासन के नियमों की विपरीत पंचायत द्वारा संचालित खदानों के ट्रकों को पकड़ती हैं और उनका निजी हित इस काम में जुड़ा है जबकि प्रदेश के बाहर के ट्रैक धड़ल्ले से निकल रहे हैं और मुझे बदनाम करने की नियत से आरोप लगाए हैं जो भी मेरे पर आरोप लगे हैं वह सभी झूठे हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी