ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

ककरहटी सड़क हादसा, मरने वालों की संख्या 5 रीवा ले जाते वक्त घायल पूजा की भी मौत,,, मृतक मशहूर रसभरी की दुकान मालिक महेश गुप्ता के परिजन

ककरहटी सड़क हादसा, मरने वालों की संख्या 5 रीवा ले जाते वक्त घायल पूजा की भी मौत,,, मृतक मशहूर रसभरी की दुकान मालिक महेश गुप्ता के परिजन

ककरहटी सड़क हादसे में घायल पूजा गुप्ता की मौत
मरने वालों की संख्या 5 हुई

बीती रात ककरहटी में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है चार महिलाओं की पहली ही मौके में मौत हो गई थी पांचवी गंभीर रूप से घायल पूजा गुप्ता की भी रीवा से जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है गंभीर रूप से घायल पूजा को हेड इंजरी होने के कारण डॉक्टरों ने रीवा के लिए रेफर किया था परिजन मेडिकल कॉलेज रीवा ले जा रहे थे तभी सतना के पास पूजा की मौत हो गई थी लेकिन बदहवास परेशान परिजन फिर भी उम्मीद लगाए रीवा लेकर पहुंचे और जब डॉक्टरों ने देखा तो उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया

पन्ना में भीषण सड़क हादसा 5 महिलाओं की मौत
दो गंभीर शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक

पन्ना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ककरहटी के पास एक पुलिया में स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई जिसमें हुए इस भीषण हादसे में चार महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल है मृतक ककरहटी के मशहूर रसभरी मिठाई दुकान के संचालक महेश गुप्ता के परिवार के थे और एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे ककरहटी चौकी के अंतर्गत घटी इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है


जिसमें एक 17 वर्षीय लड़की पूजा गुप्ता को हेडइंजरी के कारण रीवा रिफर कर दिया गया है जिसकी रास्ते में मौत हो गई है
साथ ही मनोज गुप्ता नामक युवक गंभीर रूप से घायल है इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय गुलाब गुप्ता उर्फ मौसी, ज्योति गुप्ता , मुन्नी गुप्ता और अंजू गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है घटना की सूचना पाते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है

ज्ञात हो कि 7 दिन पूर्व से पन्ना में प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं और अब तक ऐसी ही हादसों में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है और एक साथ हुई 4 महिलाओं की मौत से इलाके में मातम का माहौल है इस घटना के बाद से अस्पताल में भारी भीड़ लग गई दूर-दूर से रिश्तेदार परिजन पहुंच रहे हैं मृतक एक ही परिवार की बुआ मौसी बहन और बहू है

पुलिस ने मर्ग कायम कर लाशो को पीएम हाउस में पीएम के लिए रखवा दिया है कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा यह परिजन घर में हुई शादी में शामिल होने आए थे इसके बाद एक अन्य शादी पर सतना गए और वापस का करें कि लौट रहे थे तभी नाक नाली की पुलिया में तीखा मोड़ और ढलान होने से गाड़ी भाग गई और पुलिया के नीचे जा गिरी जिसमें इतनी बड़ी घटना घट गई


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी