ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य

देवेंद्रनगर में गोली चलाकर दहशत फैलाने का आरोपी गिरफ्तार, SP मयंक अवस्थी की सक्रियता से कोतवाली टीआई की टीम ने पकड़ा,, गोली चलाते वीडियो हुआ था वायरल

देवेंद्रनगर में गोली चलाकर दहशत फैलाने का आरोपी गिरफ्तार, SP मयंक अवस्थी की सक्रियता से कोतवाली टीआई की टीम ने पकड़ा,, गोली चलाते वीडियो हुआ था वायरल

गोली चलाने का वीडियो हुआ था कैमरे में कैद

पूरे कस्बे में फैली थी दहशत

कस्बा देवेन्द्रनगर मे हुये गोली काण्ड का मुख्य आरोपी भरत सिंह परमार निवासी बडागांव का गिरफ्तार
18 अगस्त.2019 को आरोपी भरत सिंह निवासी बडा गाँव अपने साथियों रिंकू गोस्वामी , लोकेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ सिंह ,गजराज सिंह ,दीपेन्द्र सिंह , चाली राजा , गोलू पंडित , भास्कर द्विवेदी , दिप्पू उर्फ दीपक तिवारी , ऋतुराज बागरी व अन्य 10-15 लोग लाठी डंडा एवं लोहे की राड लेकर फरियादी के सीताराम पिता मोती लाल गुप्ता उम्र 56 साल निवासी देवेन्द्रनगर के घर के सामने पहुँचे । भरत सिंह द्वारा कट्टे से जान से मारने की नियत से गोरे लाल गुप्ता निवासी देवेन्द्रनगर पर 2 फायर किये । घटना के बाद पूरे देवेन्द्रनगर कस्बे मे सनसनी फैल गई तथा कस्बे मे गोली चलने के कारण ब्यापारियो तथा नगर की जनता मे भारी आक्रोश था जो पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा तत्काल भारी मात्रा मे पुलिस बल देवेन्द्रनगर रवाना किया गया तथा शांति ब्यवस्था कायम रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया तथा फरियादी सीताराम गुप्ता की रिपोर्ट पर अपराधियो के विरूध्द धारा 307 ताहि सहित विभिन्न धाराओ का अपराध पंजीबध्द किया गया अपराधियो की धर पकड हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा टीम गठित की गई । घटना के बाद से मामले का मुख्य आरोपी भरत सिंह परमार लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा 10000 रूपये का नगद इनाम घोषित किया गया था , पुलिस द्वारा जगह जगह छापामारी की गई , लेकिन वह लगातार बचता रहा । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वी,के,एस परिहार एवं एसडीओपी आर.एस.रावत के मार्ग दर्शन मे आरोपी की तलाश की गई ।

आज दिनांक 15.09.19 को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी भरत सिंह परमार राजा दहार मंदिर के पास नर्सरी मे छिपा है जो प्राप्त सूचना को निरी श्री अरविंद कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली को अवगत कराया गया तथा उनके हमराह राजा दहार मंदिर के पीछे मय थाना स्टाप के पहुँचा जो आरोपी भरत को देखकर मौके से भागा जिसे घेरा बंदी करके गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अपराध मे प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया । तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी अरविंद कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना , उप निरी घनश्याम प्रसाद मिश्रा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर सउनि राकेश सिंह बघेल आर 424 धीरेन्द्र सिंह आर 57 सत्यवीर सिंह आर 658 अमर सिंह आर 235 पुष्पराज सिंह आर 754 रामनिरंजन कुशवाहा आर 433 अंजनी तिवारी आर 26 महेश आर 172 आदित्य कुशवाहा आर 06 बृषकेतु रावत आर 334 सर्वेन्द्र चालक आर 17 रवि खरे चालक आर 701 प्रमोद एवं साईबर सेल पन्ना प्रभारी सूबेदार नेहा पवार आर नीरज रैकवार , आशीष अवस्थी व धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को घोषित इनाम राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी