✎ शिव कुमार त्रिपाठी
अमानगंज थाने के अंदर युवक ने जहर खाया
घटना सीसीटीवी में कैद
कमताना निवासी कृष्ण कुमार पांडे ने खाया जहर
परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल
एक महिला लगातार लिखवा रही थी झूठी रिपोर्ट
पुलिस से नाराज
पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत कमताना गांव की निवासी कृष्ण कुमार पांडे ने झूठी रिपोर्ट और पुलिस से परेशान होकर थाने के अंदर आज जहर खा लिया इस सनसनीखेज घटना के बाद से जहां इलाके में नाराजगी है
कृष्ण कुमार पांडे की इलाज के दौरान सतना में मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार पांडे की कमताना गांव की निवासी पयासी महिला से पहले से ही विवाद था वह कई बार रिपोर्ट लिखवा चुकी थी कृष्ण कुमार पांडे के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज था 6 महीना पूर्व दर्ज हुए इस मामले से कृष्ण कुमार लगातार परेशान थे लेकिन आज फिर उसी महिला की छोटी बहन रिपोर्ट लिखाने पहुंच गई परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी परेशान कर रही थी जिससे थाने के अंदर जहर खा लिया यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो सीसीटीवी फुटेज है उसमें रिपोर्ट लिखाने जब महिला पहुंची तो उसके कुछ देर बाद मोटरसाइकिल से कृष्ण कुमार पांडे भी पहुंच गए और उन्होंने कहा कि झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है मेरी भी रिपोर्ट लिखिए तभी थाने में कुछ बहस हुई और इसके बाद उसने बाथरूम में जाकर जहर खा लिया और कहा कि मैंने सल्फास खा ली है अब मेरी भी रिपोर्ट लिखो मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई जा रही है
इसके बाद जब परिजन पहुंचे तो इलाज के लिए पन्ना ले आए कृष्ण कुमार पांडे की पत्नी ने जहर खाने के बाद पुलिस पर तत्काल इलाज न कराने और लापरवाही की भी आरोप लगाए हैं जैसे ही यह घटना पता चली जिला चिकित्सालय में इलाज कराया गया और डायन डिक्लेरेशन यानी मृत्यु पूर्व कथन भी कराया गया है जैसे ही कृष्ण कुमार पांडे को रेफर किया गया रास्ते में मौत हो गई जिसका सतना जिला चिकित्सालय में रखा गया है कल पोस्टमार्टम किया जाएगा
ब्राम्हण समाज के पदाधिकारी थे कृष्ण कुमार
कृष्ण कुमार पांडे ब्राह्मण समाज के संभागीय पदाधिकारी थे सामाजिक गतिविधियों में सबसे पहले बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे मिलनसार और मददगार स्वभाव के कृष्ण कुमार पांडे की पहचान कुछ ही समय में पूरे जिले में बन गई थी और वह समाज के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं इस घटना के बाद से समाज के लोगों ने दुख प्रकट किया है
और कृष्ण कुमार पांडे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे
परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल
कृष्ण कुमार पांडे की छोटे-छोटे बच्चे हैं घटना के बाद से ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है पत्नी ने महिला द्वारा लगातार परेशान करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप लगाए हैं
मजिस्ट्रेट रियल जांच कराएंगे दोषियों पर कठोर कार्यवाही होगी:- एसपी
इस संबंध में एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि यह गंभीर मामला है कृष्ण कुमार पांडे ने थाने में आकर जहर खाया है इस कारण से हमने बड़ी गंभीरता से लिया है इसकी मजिस्ट्रियल जांच कराने पर हम विचार कर रहे हैं घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी पुलिस पर जो परिजनों ने परेशान करने के आरोप लगाए हैं उस पर कहा कि शीघ्र ही थाना प्रभारी को वहां से हटाया जा रहा है और निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी पुलिस की कार्यवाही पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए क्योंकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है कृष्ण कुमार पांडे जी को कोई पुलिस वाला परेशान करते नहीं दिख रहा है इसके बावजूद जो भी बात मजिस्ट्रियल जांच में सामने आएगी वैधानिक कठोर कार्यवाही की जाएगी एसपी मयंक अवस्थी ने इस पूरी घटना पर दुख प्रकट किया है और सभी लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है