ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा

ग्राम पंचायत आरक्षण की सूची ,,,,पन्ना जिले की 392 ग्राम पंचायतों का आरक्षण संपन्न देर रात चले आरक्षण में कई हुए मायूस

ग्राम पंचायत आरक्षण की सूची ,,,,पन्ना जिले की 392 ग्राम पंचायतों का आरक्षण संपन्न देर रात चले आरक्षण में कई हुए मायूस

न्ना जिले के बहुप्रतीक्षित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें पन्ना जिले की 392 ग्राम पंचायतों का आरक्षण देर रात तक किया गया आरक्षण को देखने के लिए पूरे जिले से भारी भीड़ उमड़ी थी इस पंचायत आरक्षण में जनपद वॉइस आरक्षण किया गया जिसमें गुनौर जनपद पंचायत की 80 पन्ना जनपद पंचायत की 81 पवई जनपद पंचायत की 82 साईं नगर जनपद पंचायत की 84 और अजय गढ़ जनपद पंचायत की 65 ग्राम पंचायतों का आरक्षण लाटरी के माध्यम से संपन्न हुआ सरपंचों के साथ-साथ ग्राम पंचायत के पंचों की आरक्षण की भी प्रक्रिया संपन्न हुई प्रमुख रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित महिला अनारक्षित अनुसूचित जाति महिला अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिला एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया गया
सूची इस प्रकार













इस पूरी आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत सीईओ आईएस बालागुरु के एसडीएम पन्ना आईएएस शेर सिंह मीणा एसडीएम अजय गढ़ सुरेश गुप्ता एसडीएम गुनौर भूपेंद्र रावत एसडीएम पवई अभिषेक सिंह ठाकुर एसडीएम शाह नगर बीवी पांडे सहित समस्त जनपदों के सीईओ और बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे ए सी ओ अशोक चतुर्वेदी एवं संजय सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी