ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

अमित शाह ने कहा विष्णु दत्त बडेनेता बनेंगे और बन गए,,, बीडी शर्मा बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,, पूरे प्रदेश में जोरदार स्वागत

अमित शाह ने कहा विष्णु दत्त बडेनेता बनेंगे और बन गए,,, बीडी शर्मा बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,, पूरे प्रदेश में जोरदार स्वागत

खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा बनाए गए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

बुंदेलखंड में है इनकी ससुराल

चंबल में जन्मे बीडी शर्मा विद्यार्थी परिषद में खूब किया संघर्ष

कुशल संगठक है विष्णु दत्त


पन्ना में बजे ढोल और नगाड़े जोरदार स्वागत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जमीनी स्तर पर काम कर और कठिन संघर्ष से आगे निकले खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई पन्ना पहुंचने के बाद विष्णु दत्त शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया और भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ढोल नगाड़ों के साथ जमकर थिरके और खूब आतिशबाजी की गई

मूलतः चंबल क्षेत्र से संबंध रखने वाले विष्णुदत्त शर्मा का बुंदेलखंड से विशेष लगाव रहा है
मुरैना में जन्मे विष्णु दत्त शर्मा 1986 से ही विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे 1995 से 2013 तक संगठन की प्रचारक रहे बीडी शर्मा ने पूरे देश में काम किया और विद्यार्थी परिषद के सचिव भी रहे 2015 में विष्णु दत्त शर्मा को नेहरू युवा केंद्र का उपाध्यक्ष बनाया गया था पर उनका लगाव मध्यप्रदेश से रहा और 2016 में उन्हें प्रदेश महामंत्री बना दिया गया 2019 में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भारी अंतर से जीत दर्ज करने वाले विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना जिले की कई अहम मुद्दों को लोकसभा में उठाया और क्षेत्र के विकास की लिए काम करना शुरू कर दिया

चुनाव के दौरान उनके लिए वोट मांगने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि बीडी बड़े नेता हैं और प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बीडी शर्मा बड़े नेता बन गए अब वे भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे उनकी घोषणा के बाद से ही बीडी शर्मा की फोटो सोशल मीडिया में खूब पसंद की जा रही है


छोटे से बड़े नेता नई और पुरानी फोटो फेसबुक में पोस्ट कर रहे घोषणा के बाद से ही उनकी फोटो तरह-तरह की देखने को मिल रही है वही भाजपा के नेताओं ने अखबारों में विज्ञापन फ्लेक्स बैनर पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है कठिन संघर्ष और कुशल संगठनात्मक क्षमता की धनि शर्मा प्रदेश की गुटबाजी से अलग संगठन के लिए काम करने के लिए पहचाने जाते हैं

शादी के बाद भाग्य ने दिया साथ
विष्णु दत्त शर्मा जितने अपने संगठनात्मक विस्तार के लिए जाने जाते हैं उतनी ही चर्चा उनकी शादी की रही करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उन्होंने शादी की लेट शादी होने के कारण जब उन्होंने शादी की तो खूब चर्चे रहे

भागने साथ शादी के बाद ही दिया और उन्हें राजनीतिक बड़े पद मिलने शुरू हो गए उनकी धर्मपत्नी जबलपुर में विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं जो छतरपुर की रहने वाली है कई नेता उनकी लेट शादी होने की चर्चा करते हैं पर कई तो उनको देखकर यह कहने लगे हैं कि यदि लेट शादी होने के बाद इस तरह भाग्य चमकता है तो हमने भी लेट ही शादी की होती तो अच्छा था ,

, कहते हैं पुरुष के भाग्य के पीछे किसी महिला का हाथ होता है और पति का भाग पत्नी के भाग्य से खुलता है ऐसा ही कुछ बीडी शर्मा के साथ देखने को मिल रहा है अब ऐसा ना हो कि नेता उन्हीं के अनुसरण में चलने लगे और अपनी शादियां लेट कर आने लगे पर सच यह है कि विष्णु दत्त शर्मा ने संगठन में कठिन संघर्ष किया है और उसी का प्रतिफल है कि आज प्रदेश अध्यक्ष बनते ही वे बड़े नेता बन गए

आर एस एस की पसंद

विष्णु दत्त शर्मा विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे और उन्होंने आश्रम बांग्लादेश घुसपैठियों में खूब काम किया है इस कारण से वे भारतीय जनता पार्टी की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद भी माने जाते हैं

शिक्षा के क्षेत्र में दखल

विष्णु दत्त शर्मा ने चुकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजनीति की है जिससे उनका लगाओ शैक्षणिक संस्थानों से ज्यादा है और वह पूरे देश के विश्वविद्यालयों के प्रबंधन और कार्यप्रणाली से अच्छी तरह परिचित हैं और वे शैक्षणिक जगत में रुचि के साथ अच्छा खासा दखल रखते हैं

गुटबाजी से परहेज

हालांकि राजनीति गुटबाजी के आधार पर ही चलती है और छोटा हो या बड़ा हर जगह राजनीतिक दलों के अंदर कई गुट बने रहते हैं पर विष्णु दत्त शर्मा अपनी कार्यकुशलता के कारण सभी गुटों में मिली रहते हैं और किसी खास गुटबाजी से परहेज करते यही कारण है कि संगठन की जो जिम्मेदारी दी गई है उसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को भी मिलेगा और प्रदेश की राजनीति गुटबाजी से अलग हटकर काम करने की देखने को मिलेगी और जिस तरह से भाजपा के हाथ से प्रदेश की सत्ता चली गई उन्हें कठिन संघर्ष कर पुनः भाजपा को प्रदेश में स्थापित करना होगा

दलगत राजनीति से हटकर विकास का साथ

विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना में कहा है कि पार्टी के लिए तो काम करना ही है पर मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए सरकार का साथ दूंगा और जहां मध्य प्रदेश की सरकार गड़बड़ करेगी वहां रोडो में उतरने से परहेज नहीं करूंगा पर जिस तरीके से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास का साथ देने की बात बीडी शर्मा ने की है यदि ऐसा हुआ तो निश्चित ही खजुराहो लोकसभा क्षेत्र खासकर पन्ना जिले को इसका लाभ मिल सकता है

लोकसभा में उठाए गए मुद्दे रहेंगे चुनौती

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद विष्णु दत्त शर्मा कांग्रेश की हिटलिस्ट में रहेंगे स्वभाविक है कांग्रेश पार्टी उन्हें हर जगह निशाना बनाएगी ऐसे में सांसद बनने के बाद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो इन्होंने मुद्दे उठाए हैं उनको पूरा करना बीडी शर्मा के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी खासकर पन्ना जिले की मजगांव डैम के निर्माण का अवरोध पन्ना शहर से निकलने वाली NH39 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण मल्ला से अजय गढ़ की ओर हर्षा रोड का निर्माण अजय गढ़ क्षेत्र में नहर के किनारे प्रधानमंत्री सड़क का काम बंद होना पन्ना को पर्यटन से जोड़ना जैसे कई मुद्दे उन्होंने लोकसभा में उठाए हैं साथ ही पन्ना जिले की रेल लाइन का निर्माण तेज गति से हो और इसके लिए केंद्र सरकार पर्याप्त बजट दे यह उनके लिए चुनौती होगी स्वभाविक है प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे पूरा फोकस खजुराहो में नहीं कर पाएंगे इस कारण से क्षेत्र का विकास भी उनके लिए बड़ी चुनौती बनेगा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी