ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा

अनोखी पहिल :- परिंदों को पानी पिला रही है पुलिस

अनोखी पहिल :- परिंदों को पानी पिला रही है पुलिस

कोरोला संकट के बीच अजयगढ़ पुलिस की अनोखी पहल

परिंदों को पानी देने पेड़ो में लगाएं कंटेनर

प्रतिदिन पानी पिलाने के लिए उतरी पुलिस

पन्ना जिले के जंगली क्षेत्रों में पक्षियों को पानी की समस्या को देखते हुई अजयगढ़ पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमें पन्ना के एसपी मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने डिब्बों को काटकर ऐसे रूप दिया है जिसमें 5 लीटर पानी तो भर ही जाता है साथ में चारों ओर से पक्षी पानी पी सकते हैं इन पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पुलिस ने रोड के किनारे और जंगली क्षेत्र में पेड़ों पर यह डिब्बे टांग दिए हैं जिसमें आसपास के परिंदे आकर पानी पी सकते हैं

थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि कोविड-19 की सतत निगरानी और विस्ता के बीच मैंने जंगली क्षेत्रों में देखा कि पक्षी गर्मी की शुरुआत में ही पानी के लिए परेशान हो रहे हैं लिहाजा अपने थाने की साथी पुलिसकर्मियों से चर्चा कर यह तैयारी की की प्रसिद्ध कैसे पानी इन पक्षियों को पिलाया जा सकता है तब तिल और डाल डिब्बे एकत्र किए और नंबर से इमो की कटाई करा कर ऐसी तैयार किया जिसमें बच्चे बैठ कर पानी पी सकते हैं और हमारे सभी पुलिसकर्मी आसपास के पेड़ों में इंडिगो रहे हैं और प्रतिदिन पानी भी भर रहे हैं जिससे पक्षियों को पानी प्राप्त हो सके इस कार्य में समस्त थाने की कर्मचारियों के साथ आरक्षक वृशकेतु रावत एवं सर्वेंद्र कुमार का विशेष योगदान है


- *एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोकडॉउन से प्रभावित गरीब ,निर्धन लोगों को पुलिस उनको राशन पानी सहित हर व्यवस्था करने में जुटी है उसके साथ साथ अजयगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल*
- *अजयगढ़ पुलिस ने पक्षियों के पानी पीने की व्यवस्था के लिए विश्रामगंज घाटी से लेकर अजयगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में पेड़ो पर टंगवाये सैकड़ो की संख्या में डिब्बे*
- *डिब्बो में पानी भरकर पक्षियों की पानी पीने की व्यवस्था की व पक्षियों को गर्मियों के सीजन भर पानी पिलाने उठाई जिम्मेदारी*
- *अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ,आरक्षक बृषकेतू रावत ,आरक्षक सर्वेन्द्र सहित समस्त स्टाफ ने की सराहनीय पहल औऱ अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर ने इस कार्य को करने के लिए आम जनमानस से भी की अपील*


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी