ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

पन्ना जिला चिकित्सालय स्टाफ की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई,,, कर्मचारी खुश,, चौथे पॉजिटिव मरीज की अस्पताल से छुट्टी

पन्ना जिला चिकित्सालय स्टाफ की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई,,, कर्मचारी खुश,, चौथे पॉजिटिव मरीज की अस्पताल से छुट्टी

पन्ना में स्प्रिट रुका

चौथे मरीज की की गई छुट्टी

ख़ुशी की बात है सभी 37 की रिपोर्ट आई सभी नेगेटिव

टीवी मरीज के संपर्क में आई थी 3 नर्सों की सैंपल नेगेटिव निकले

स्टाफ नर्स के संपर्क में आए सभी लोग नेगेटिव निकले

परिवार के सदस्यों की भी आई रिपोर्ट नेगेटिव

स्वास्थ्य विभाग की घबराहट हुई दूर

40 और सैंपल भेजे गए जिसमें 26 जिला मुख्यालय और 14 बाहर के

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाएं इसी में कोरोना से बचाव


(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स को जब कोरोना पॉजिटिव हुआ तो अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था हर कोई डर में जी रहा था प्रशासन को भी आशंका थी कि स्प्रेड हो रहा है पन्ना के धाम मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया लेकिन जो सागर सैंपल भेजे गए थे उसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसमें स्टाफ नर्स के परिवार के सदस्य और जिला चिकित्सालय के कर्मचारी शामिल है इन सभी के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन में खुशी का माहौल है और जो चिंता की लकीरें लोगों के दिमाग में बैठ गई थी अब वह दूर हो गई है आज जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार 40 लोगों के और सैंपल भेजे गए हैं जिसमें जिला मुख्यालय और जिला चिकित्सालय स्टाफ के 26 तथा 14 जिले के अन्य भागों के लोगों के हैं जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद है भले ही आज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है पर इससे लापरवाही करने की जरूरत नहीं है जिस तरह से अधिकांश चीजें सरकार ने खोलना शुरू कर दिया है उससे सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा कारण है इस कारण लोगों को मास्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए


डॉक्टर एलके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जितने भी जिला चिकित्सालय स्टाफ के सैंपल भेजे गए थे सभी नेगेटिव आए हैं आज और बचे हुए स्टाफ के सैंपल भेज दिए गए हैं और उम्मीद है उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी डॉक्टर तिवारी ने कहा कि नर्स की संपर्क हिस्ट्री के सभी लोग नेगेटिव निकल रहे हैं यानी बहुत ज्यादा परेशान और घबराने की जरूरत नहीं है हमारे सभी कर्मचारी अपने मजबूत आत्मबल के साथ काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि सब लोग मिलकर कोरोना कि यह जंग जीतेंगे

*दिनाक 03 जून दोपहर कोरोना ब्रीफिंग*

दिनाक 31 मई एवम 1 जून एवम 2 जून को भेजे गए 37 सेम्पल भेजे गए थे
*ख़ुशी की बात है कि सभी 37 की रिपोर्ट आई है उनमें से सभी नेगेटिव है।*
*इसने स्टाफ नर्स और TB के मरीज के संपर्क के सभी हेल्थ स्टाफ के रिजल्ट भी नेगेटिव है।*

*इस रूप मे अभी तक पन्ना जिले मे 20 केस पॉजिटिव हुए है जिनमे से 3 केस स्वस्थ होकर घर जा चुके है। तथा 17 केस एक्टिव है। सभी का उपचार किया जा रहा है।*

CMHO Panna

चौथी पॉजिटिव मरीज की छुट्टी


पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती बरबसपुर गांव के युवक जो जिले में चौथा पॉजिटिव मरीज पाया गया था उसकी छुट्टी कर दी गई जिला अस्पताल से उसे डॉक्टर श्वेता पांडे और डॉक्टर भास्कर द्विवेदी ने विदा किया युवक पूरी तरह स्वस्थ है और एंबुलेंस के माध्यम से बरबसपूरा गांव भेज दिया गया है और उसे 14 दिन होम कोरनटाइम रहने के आदेश दिए गए हैं इस तरह से जिले में अब तक 4 मरीज ठीक होकर घर मैं होम करंटटाइम किए जा चुके हैं इस चौथी मरीज की छुट्टी दोपहर की प्रेस ब्रीफिंग के बाद की गई इस कारण से प्रेस नोट में इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है

CMHO Panna


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी