ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

शुभ संकेत,,, पन्ना में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों स्वस्थ हुए ,,,अस्पताल से छुट्टी ,,, खुश चिकित्सीय स्टाफ ने भेट किये गुलदस्ते

शुभ संकेत,,, पन्ना में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों स्वस्थ हुए ,,,अस्पताल से छुट्टी ,,, खुश चिकित्सीय स्टाफ ने भेट किये गुलदस्ते

गुलदस्ता भेंट कर मरीजों को किया विदा

सभी मरीज बरबसपुरा गांव के रहने वाले

दिल्ली से आए थे

गांव की 9 लोग संक्रमित हुए थे

अब तक 9 मरीज ठीक हुए 11 अभी जिला चिकित्सालय में भर्ती

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में करो ना कि मरीजों की ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आज पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी ने अपने स्टाफ के साथ सभी मरीजों का गुलदस्ते से स्वागत कर तालियां बजाकर विदा किया पन्ना के करोना स्पेशल अस्पताल में भर्ती 16 में से आज 5 मरीजों की छुट्टी कर दी गई है यह सभी मरीज बरबसपुर गांव के रहने वाले हैं और दिल्ली से संक्रमित होकर आए थे

स्वस्थ हुए मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन डॉक्टरों का हृदय से आभार प्रकट किया है कहां बेहतर इलाज और अच्छी व्यवस्थाओं के कारण हम लोग ठीक हो कर घर जा रहे हैं ठीक हुए मरीजों ने डॉक्टरों को खुशी व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है कुरौना वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर भास्कर द्विवेदी ने बताया कि जो अन्य मरीज अभी भर्ती है सभी स्वस्थ हैं उम्मीद है शीघ्र ही ठीक हो कर घर जाएंगे
कुरौना वर्ल्ड में स्पेशल व्यवस्थाएं दिख रही डॉक्टर श्वेता पांडे ने मरीजों की स्वस्थ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा हमारा स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहा है इसी कारण अच्छी परिणाम आ रहे हैं

जब इन मरीजों को विदा किया जा रहा था तब दिन-रात करो ना संक्रमण के लिए काम कर रहे सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी कोरोना प्रभारी डॉ प्रदीप द्विवेदी डॉ श्वेता पांडे डॉ भास्कर द्विवेदी अस्पताल प्रबंधक हरिशंकर त्रिपाठी स्टुअर्ट RS सोनी स्टाफ इंचार्ज अंजू गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी