✎ शिव कुमार त्रिपाठी
घंटो करते रहे हंगामा
मेन गेट पर ताला लगाया
हाथियों को दफ्तर में बांध देने की दी धमकी
परमानेंट करने और नई भर्ती की कर रहे हैं मांग
फील्ड डायरेक्टर ने कहा कार्यवाही कर रहे FIR कराएंगे
पन्ना टाइगर रिजर्व मे लंबे समय से काम कर रहे हाथी महावतो ने हंगामा किया है यह शोरगुल बहुत देर तक चलता रहा हाथी महावतो अधिकारियों को फोन लगाएं और अपनी मांगों का ज्ञापन देने की आवाज उठाते रहे जब कोई सुनने नहीं आया तो नाराज मुहावरों ने हंगामा करते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर ऑफिस के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया कहा कि हम 22 महावत है किसी को स्थाई वेतन नहीं दी जा रही है इसकी मांग लंबे समय से कर रहे हैं पर अधिकारी नहीं सुन रहे इस कारण हम लोगों ने आज पहले से ही सूचना देकर अपनी मांग का ज्ञापन देने आए है अधिकारी नहीं सुन रहे इसलिए मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया क्योंकि पहले ही अधिकारियों को हमने बता दिया था कि हम ज्ञापन देंगे पर अधिकारी नहीं आए सिर्फ दफ्तर में कुछ लोग काम कर रहे हैं
हाथी महावत पंचू केवट का कहना है कि दिन रात हम पूरा काम करते हैं जान को जोखिम में डालकर टाइगर रिजर्व के घनघोर जंगलों में हाथियों के साथ रहकर दिन रात मेहनत करते पर अधिकारी हमारी मांग नहीं सुन रहे हैं हम अपने परिवार की चिंता किए बगैर जंगली जानवरों के बीच में रहते हैं जो बेहद खतरनाक है इस कारण से हम सभी हाथी महावतो की मांग पर दया पूर्वक विचार करना चाहिए पर अधिकारी हमारी उपेक्षा कर रहे हैं इसी की मांग को लेकर हमने आज यह आवाज उठाई है अधिकारी दफ्तर का सभी काम करते हैं पर हम हाथी महावतो के कष्ट को नहीं सुनते
इनका कहना है
हमारे ऑफिस के गेट में हंगामा करने और ताला लगाने की जानकारी हमें प्राप्त हुई है हम हाथी महावतो के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रहे हैं और इन हाथी महावतो के खिलाफ FIR भी दर्ज कराएंगे जहां तक उन्हें स्थाई नौकरी में रखने की बात है योग्य नहीं पाए गए इस कारण से परमानेंट नहीं किया जा सकता
KS भदौरिया
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व