ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में उम्मीद से कम 56.09 प्रतिशत मतदान, 2019 तुलना में 12 फ़ीसदी कम हुई वोटिंग खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य

पन्ना :- सिमरिया में SBI का ATM लूटा,, विस्फोट कर 23 लाख ले उड़े बदमाश

पन्ना :- सिमरिया में SBI का ATM लूटा,, विस्फोट कर 23 लाख ले उड़े बदमाश

पन्ना में बदमाशों ने एटीएम लूटा

सिमरिया कस्बे की घटना

गार्ड ने कहा बंधक बनाया और बंदूक तानी

एसपी मयंक अवस्थी मौके पर

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं और सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे जिले के सिमरिया कस्बे में एसबीआई के एटीएम को बदमाशों ने लूट लिया है दो नकाबपोश एटीएम पहुंचे और डायनामाइट से विस्फोट कर दिया और पैसे लूट कर चले गए
एटीएम में गार्ड भी मौजूद था उसका कहना है कि कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया और एटीएम को लूट लिया

गार्ड आगे बताता है दो लोग थे धमकियां दे रहे थे और पूरा एटीएम लूट कर ले गए जिसमें 23 लाख रुपए थे प्रश्न यह है की गार्ड को सरेआम बंधक बना लिया गया विस्फोट कर दीया जिसमें तीज आवाज आई होगी इसके बावजूद कस्बे के बीच से एटीएम लूट गया बदमाशों के इस कदर हौसले बुलंद हो गए हैं अब इलाके में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं बच रहे

घटना की सूचना के बाद पन्ना एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके में पुलिस को लगा कर जांच शुरू कर दी है उनका कहना है की घटना में कुछ साक्ष्य मिले हैं जिस पर कार्यवाही की जा रही है

0 एटीएम का इस कदर लूटा जाना और विस्फोट कर पैसा निकालना जिले में एक अलग और इस तरह का पहला प्रयोग है जो पुलिस के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है सिमरिया थाने का प्रभार प्रशिक्षु डीएसपी को सौंपा गया है जाहिर है पुलिस की लापरवाही भी ज्यादा नहीं रही होगी पर जिस तरह से बदमाश सरेआम बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वह भी विचारणीय है क्योंकि इसी तरह सब लोगों की आंखों का काजल पहुंच देने वाली घटना अमानगंज में घटी थी जिसमें बैंक के अंदर से ही व्यापारी कर्मियों से भरा बैग बदमाश ले उड़े जिस तरह घटनाएं बढ़ रही हैं उसमें पुलिस को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी