ताज़ा खबर
भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ पन्ना मे बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा आयोजित,गरीब अनाथ कन्याओं का विवाह संपन्न, शामिल हुए बागेश्वरधाम सरकार, दिया आशीर्वाद

पन्ना :- सिमरिया में SBI का ATM लूटा,, विस्फोट कर 23 लाख ले उड़े बदमाश

पन्ना :- सिमरिया में SBI का ATM लूटा,, विस्फोट कर 23 लाख ले उड़े बदमाश

पन्ना में बदमाशों ने एटीएम लूटा

सिमरिया कस्बे की घटना

गार्ड ने कहा बंधक बनाया और बंदूक तानी

एसपी मयंक अवस्थी मौके पर

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं और सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे जिले के सिमरिया कस्बे में एसबीआई के एटीएम को बदमाशों ने लूट लिया है दो नकाबपोश एटीएम पहुंचे और डायनामाइट से विस्फोट कर दिया और पैसे लूट कर चले गए
एटीएम में गार्ड भी मौजूद था उसका कहना है कि कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया और एटीएम को लूट लिया

गार्ड आगे बताता है दो लोग थे धमकियां दे रहे थे और पूरा एटीएम लूट कर ले गए जिसमें 23 लाख रुपए थे प्रश्न यह है की गार्ड को सरेआम बंधक बना लिया गया विस्फोट कर दीया जिसमें तीज आवाज आई होगी इसके बावजूद कस्बे के बीच से एटीएम लूट गया बदमाशों के इस कदर हौसले बुलंद हो गए हैं अब इलाके में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं बच रहे

घटना की सूचना के बाद पन्ना एसपी मयंक अवस्थी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके में पुलिस को लगा कर जांच शुरू कर दी है उनका कहना है की घटना में कुछ साक्ष्य मिले हैं जिस पर कार्यवाही की जा रही है

0 एटीएम का इस कदर लूटा जाना और विस्फोट कर पैसा निकालना जिले में एक अलग और इस तरह का पहला प्रयोग है जो पुलिस के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है सिमरिया थाने का प्रभार प्रशिक्षु डीएसपी को सौंपा गया है जाहिर है पुलिस की लापरवाही भी ज्यादा नहीं रही होगी पर जिस तरह से बदमाश सरेआम बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वह भी विचारणीय है क्योंकि इसी तरह सब लोगों की आंखों का काजल पहुंच देने वाली घटना अमानगंज में घटी थी जिसमें बैंक के अंदर से ही व्यापारी कर्मियों से भरा बैग बदमाश ले उड़े जिस तरह घटनाएं बढ़ रही हैं उसमें पुलिस को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी