ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

कोरोना के 2 दर्जन नये मरीज मिले,, पन्ना शहर में 11 ,,बढ़ रहा संक्रमण

कोरोना के 2 दर्जन नये मरीज मिले,, पन्ना शहर में 11 ,,बढ़ रहा संक्रमण

 अनलॉक के बाद  तेजी से बढ़ रहे मरीज

मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा,,हालत गंभीर

कोरोना से बचने मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए

 कई की हालत गंभीर

मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है

576 लोग पॉजिटिव मिले तीन की हुई मौत

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में अनलॉक होने के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है अब हर रोज 2 दर्जन से अधिक मरीज आ रहे हैं आज जो स्वास्थ्य विभाग से जानकारी प्राप्त हुई है उसमें पन्ना शहर के 11 मरीजों के साथ जिले में 24 कोरोना  मरीज पाए गए हैं जिसमें कई की हालत गंभीर है जिन्हें जिला चिकित्सालय मैं उपचार के लिए भर्ती कराया गया है लगातार बढ़ रहे करोना कि मरीजों के साथ ही लोगों ने भी लापरवाही या बहुत तेजी से शुरू कर दी है शहर को देखें तो न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ना ही मास्क लगा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अब शक्ति करना कम कर दिया है इस कारण मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं जिले में अब तक 576 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें 398 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जिले में पौष्टिक पाए गए 3 लोगों की मृत्यु हुई है

सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं अब करोना की रफ्तार प्राणघातक भी हो गई है क्योंकि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है  इसके बावजूद सरकारी दफ्तरों में लापरवाही हो रही है जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 2 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए इसके बावजूद ऑफिस को खोला गया और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए लोग खूब लापरवाही करते देखे गए

कलेक्टर की अपील

कोरौना के बढ़ते संक्रमण के बीच जहां एक और शहर के मंदिर पूरी तरह खोलने का दबाव है वही प्रशासन की चिंताएं भी है इस सबके बीच पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र शहर के मंदिर खोलने के उपाय खोज रहे हैं उन्होंने मंदिरों का दौरा किया और शहर के श्रद्धालु और बुद्धिजीवियों से सलाह ली के आखिर कैसे मंदिर खोले जा सकते हैं वही संजय कुमार मिश्र ने शहर के लोगों से अपील की है कि जिस तरीके से करोना की मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में प्रशासन का सहयोग करें सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और लोगों को मास्क लगाने के लिए बात करें कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि यदि मास्क लगाते हैं तो कुरौना से स्वयं बचेंगे और दूसरों को भी बचा सकते हैं इस कारण लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और यदि आवश्यक ना हो तो घरों से बाहर ना निकले और यदि काम के सिलसिले में बाहर निकलना ही है तो सावधानी  अवश्य रूप से वरते


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी