खेल का ग्राउंड बना झाड़ियों का मैदान
आवारा गधा घोड़ों और जानवरों का अड्डा बना नजरबाग स्टेडियम
नजरबाग में हर जगह उगी झाड़ियां
बच्चे नहीं खेल पा रहे मैदान में
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना शहर का एकमात्र अच्छा खेल मैदान नजरबाग स्टेडियम है इसमें हमेशा गर्मियों में भी हरी-भरी घास रहती है घांस खत्म नहीं होती लेकिन बीते कुछ दिनों से उपेक्षा का शिकार हुए इस मैदान में झाड़ियां उग आई हैं बड़ी-बड़ी झाड़ियों के कारण खेल का मैदान अब खत्म हो गया है और देखने में जंगल नुमा नजर आ रहा है पूरे मैदान में बड़ी बड़ी झाड़ियां और खरपतवार होने के कारण बच्चे इस मैदान में खेल नहीं पा रहे हैं जिससे खिलाड़ियों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है
खेल एवं युवक कल्याण विभाग का ऑफिस भी यही चलता है हर रोज आम और खास व्यक्ति बैडमिंटन खेलने भी आते हैं इसके बावजूद इन लोगों की नजर इस मैदान पर नहीं है मैदान में झाड़ियां उग आने के कारण बच्चे मैदान की जगह सड़क में दौड़ रहे हैं जिससे एक्सीडेंट का खतरा बन गया है हर रोज सुबह देखने को मिलता है कि मॉर्निंग वॉक के अलावा जो नवयुवक शारीरिक तैयारियां कर आर्मी या अन्य फिजिकल फिटनेस वाली नौकरियों में जाना चाहते हैं वे खेल के मैदान दौड़ना नसीब नहीं है इस कारण वे सड़कों पर दौड़ते हैं और उनकी सही तैयारी नहीं हो पा रही है
खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी तो जिम्मेदार है ही इसका रखरखाव नगर पालिका परिषद पन्ना के पास होने के कारण भी इसके लिए नगर पालिका मुख्य रूप से जिम्मेदार है क्योंकि साफ-सफाई और इसके रखरखाव का काम नगरपालिका ही करती आ रही है जब भी कोई खास आयोजन होता है तो नगरपालिका इसी मैदान का उपयोग करती है लेकिन इसकी रखरखाव की जिम्मेदारी में लापरवाही बरत रही है बड़ी झाड़ियों को देखकर बच्चे दुखी होते हैं सुबह खेलने पहुंचे बच्चों ने बताया कि हम लोग यहां खेलने आते थे लेकिन अब झाड़ियां होने के कारण नहीं खेल पा रहे हैं उन्होंने मांग की है की तत्काल इस मैदान की झाड़ियां साफ कराई जाए जिससे हम लोग खेलने आ सके इतना ही नहीं ग्राउंड आवारा जानवरों का अड्डा बन गया है बड़ी-बड़ी घास झाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में गाय जानवर गधे और आवारा पशु बने रहते हैं जिससे ग्राउंड बर्बाद हो रहा है
नगर पालिका को तत्काल करनी चाहिए सफाई
यूं तो नगरपालिका के कई कर्मचारी अधिकारी इस मैदान की दुर्दशा से परिचित हैं पर बच्चों का ध्यान रखते हुए नगर पालिका को तत्काल झाड़ियों की कटाई सफाई करानी चाहिए जिससे प्रतिदिन बच्चे यहां खेल सके खिलाड़ियों और बच्चों के खेलने का एक मात्र स्थान बचा है क्योंकि तलैया फील्ड ग्राउंड में बसें, कबाड़ और बाउंड्री वॉल के निर्माण के कारण खेलने के लिए स्थान ही नहीं है पुलिस परेड ग्राउंड में बच्चे दौड़ने जाते थे तो वहां पर भी ताला लगाकर बंद कर दिया गया है मैदान में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है अब नजरबाग ही ऐसा स्थान है जहां लोग खेल सकते हैं पर यहां झाड़ियों में जगह बना ली