
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
♛ सबसे ज्यादा देखी गयी

( शिवकुमार त्रिपाठी) बहुमूल्य रत्न हीरों के खनन के लिए विश्व विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मझगवाँ स्थित एनएमडीसी लिमिटेड की हीरा खनन परियोजना में हीरों का उत्पादन नए साल के पहले दिन से ही बंद हो गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने महाप्रबंधक, हीरा खनन परियोजना को एक पत्र जारी कर दिनांक 01 जनवरी 2021 से परियोजना में उत्खनन कार्य पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में हीरा खदान व प्लांट को बंद कर दिया गया है। परियोजना के संचालन की स्वीकृति सम्बंधी अवधि के समाप्त होने के कारण हीरों के उत्पादन को तत्काल प्रभाव से बंद करना पड़ा है।





तो स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह खनिज मंत्री ऐसे में यदि परियोजना बंद हुई तो उनके लिए भी गंभीर चिंता का विषय होगा क्योंकि उद्योग विहीन पन्ना जिले की एकमात्र इकाई है और वह भी बंद हो गई तो दुनिया का खूबसूरत रत्न भी हो जाएगा लिहाजा सांसद और मंत्री को तत्काल सार्थक प्रयास करने चाहिए