ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

लाश रखकर नेशनल हाईवे में चक्का जाम,,, एक्सीडेंट के बाद मारने और जलाने का आरोप,, यात्री परेशान,, हंगामा जारी

लाश रखकर नेशनल हाईवे में चक्का जाम,,, एक्सीडेंट के बाद मारने और जलाने का आरोप,, यात्री परेशान,, हंगामा जारी

सड़क पर लाश रखकर हंगामा और जाम

मंटोला के पास एक्सीडेंट,हुआ था, ,,,

दुबहिया निवासी उमेश मिश्रा की मौत 

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना नेशनल हाईवे 39 में 3 घंटे से युवक की लाश रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है और हंगामा कर रहे हैं देवेंद्रनगर के पास मंटोला के नजदीक जाम लगा हुआ है भारी हंगामे को देखकर पुलिस बल तैनात किया गया है ग्रामीण इस बात से आक्रोशित हैं कि बीते 2 दिन पूर्व हुए एक एक्सीडेंट में युवक को मारा गया था और इसके बाद गाड़ी में आग लगा दी और जल्दी गाड़ी पर उस युवक को फेंक दिया जिसकी इलाज के दौरान सतना में मौत हो गई है

घटनास्थल में बयान दर्ज कर ग्रामीणों को मनाने में जुटे पुलिस अधिकारी

उसी की लाश को रखकर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं मृतक दुबहिया निवासी उमेश मिश्रा है  जबकि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया वह दोनोंं युवक राजनीतिक प्रभाव के बतलााए जा रहे हैं लाश रखकर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर रहे परिजन और ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज दर्ज करने मांग कर रहे हैं प्रशासन नेे परिजनों आश्वासन दिया है कि वैधानिक कार्यवाहीी की परिजनों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया गया है पर अभी भी जाम जारी रहा

मौके पर जानकारी देते हुए देवेंद्रनगर तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा

देवेन्द्रनगर तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजन कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है इसलिए उनको मनाने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं इस शर्त पर परिजन अंत्येष्टि करने को तैयार हो गए हैं जब सभी के बयान दर्ज कर लिए जाएंगे तो ग्रामीण मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे

 

 

 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी