ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पन्ना में निर्माणाधीन JK सीमेंट फैक्ट्री में लापरवाही से एक की मौत, वेचिंग मशीन में फसकर मरा झारखंड का मजदूर

पन्ना में निर्माणाधीन JK सीमेंट फैक्ट्री में लापरवाही से एक की मौत, वेचिंग मशीन में फसकर मरा झारखंड का मजदूर

 

पन्ना में निर्माणाधीन JK सीमेंट फैक्ट्री में लापरवाही से एक की मौत,

वेचिंग मशीन में फसकर मरा झारखंड का मजदूर

 

(शिवकुमार त्रिपाठी)- पन्ना जिले के देवरा पगरा में निर्माणाधीन एशिया की सबसे बड़ी सीमेंट फैक्ट्री जेके सीमेंट प्लांट परिसर में लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक ट्रेलरवेचिंग मशीन में फंसकर झारखंड निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई -झारखंड निवासी मजदूर तुलसी बांद्रा वेचिग मशीन साफ कर रहा था तभी ऑपरेटर ने मशीन चालू कर दी और तुलसी फस गया उसकी मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लापरवाही का इतना बड़ा आलम था कि वह जानकारी होने के बावजूद ऑपरेटर पत्नी से बात करते-2 ही वेचिंग मशीन को चलाने लगा और उसने मजदूर को मार डाला
प्रत्यक्षदर्शी सनातन तमसा निवासी झारखंड प्रत्यक्षदर्शी अंकित तमसा ने बताया किि आपरेटर ने  तुलसी को वेचिंग  साफ करनेे भेजा उसनेेे मशीन चालू दी तुलसी फस गयााा और उसकी इस घटना के बाद से प्लांट में हड़कंप मच गया मजदूर दहशत में है प्रत्यक्षषदर्शी ने की ऑपरेटर की लापरवाही है उसने ही साफ करने केेे लिए भेज था और मशीन चालू कर उसेेे मार डाला 

घटना की जानकारी लगते ही सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची डेड बॉडी को रिकवर कर मर्ग कायम किया है और जांच शुरू कर दी लाश का पोस्टमार्टम पन्ना में कराया गया पुलिस का कहना है कि वेचीन मशीन मैं दबकर मौत हुई है थाना प्रभारी RP पांडे एसआई सिमरिया का कहना था कि लापरवाही से हादसा हुआ है पुलिस कार्यवाही कर रही है

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव ले जाते

लापरवाही के कारण एक आदमी की जान जाने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने इस घटना में अपना पक्ष भी बताने को तैयार नहीं हुए वही परिजनों की गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को झारखंड रवाना कर दिया है इस घटना के बाद से साथी मजदूरों में डर का माहौल है

पहले मजदूर नाराज थे और शव का पोस्टमार्टम कराने और घर ले जाने को तैयार नहीं थे फिर सब कुछ आनन-फानन में हो गया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी