ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से पन्ना हुआ स्मार्ट,, CM के आने की तैयारियां जोरों पर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से पन्ना हुआ स्मार्ट,, CM के आने की तैयारियां जोरों पर

 हाई मास्क लाइट ,सीसी रोड ,पार्क ,मंदिर जीर्णोद्धार के कई काम

 

कलेक्ट्रेट परिसर मैं खूबसूरत पार्क बंद कर हुआ तैयार

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने पन्ना आ रहे हैं वे रात्रि विश्राम भी करेंगे इसकी सभी तैयारियां जिला और पुलिस प्रशासन ने कर ली है इस बीच शहर के सभी मंदिरों का भ्रमण कर दर्शन करेंगे जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें मुख्यमंत्री सबसे पहले श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर ,फिर पूरी दुनिया में फेमस ऐतिहासिक बलदेव जी मंदिर , राम जानकी मंदिर और पन्ना के आराध्य देव श्री जुगल किशोर जी मंदिर जाकर दर्शन करेंगे

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव में श्री प्राणनाथ जी मंदिर में समस्त सुंदरसाथ की तरह इस आयोजन में शामिल होंगे उनके स्वागत के लिए पन्ना शहर को खूबसूरत बनाया जा रहा है इसी क्रम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जो कार्य कराए गए हैं वह भी अब मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहे हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से पन्ना शहर के समस्त शासकीय मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया गया है मंदिरों की दीवारों से पलास्ट  टूटने लगे थे पुट्टी उखड़ने लगी थी जिनको सजाने संवारने की लिए इस प्रोजेक्ट से मेंटेनेंस किया गया है

खूबसूरत पुताई की गई है जिससे सभी मंदिर अपने एक कलर में खूबसूरत दिखने लगे हैं जो टूरिस्टो और श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे श्री बलदेव जी मंदिर इन लंदन के सेंट पॉल चर्च की स्टाइल पर बना है भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊ भैया की यह पूजा होती है भगवान बलराम के मंदिर कहीं नहीं मिलते अनोखी वास्तु और स्थापत्य कला के कारण पूरे भारत ही नहीं दुनिया में फेमस इस मंदिर को कुशल कारीगरों ने बड़ी खूबसूरती से सजाया और संवारा है पुताई कर तैयार हुए मंदिर की छवि देखते ही बनती है शहर साफ सुथरा और सुंदर दिख रहा है जिसकी तारीफ भी हर जगह हो रही है

हाई मास्क लाइट

शहर की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था शहर की सुदृढ़ नहीं थी कई बार लाइटिंग खराब रहती थी और कई इलाकों में अंधेरा रहता था स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों सार्वजनिक स्थलों नवीन कलेक्ट्रेट भवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों में हाई मास्क लाइट लगाई गई है जिससे सूरज ढलते ही यह ल लाइटें शहर को दूधिया रोशनी में नहला देती है स्पष्ट है इन स्मार्ट लाइटों से पन्ना की खूबसूरती तो बड़े ही है लोगों को सुविधाएं हो गई और अंधेरे में होने वाले कार्य रुक गए हैं

 

कलेक्ट्रेट परिसर बना खूबसूरत

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से नवीन कलेक्ट्रेट भवन जहां सही पहुंच मार्ग नहीं वहां अच्छी जोड़ी डिवाइडर सहित सीसी रोड बनकर तैयार हो गई है और इसी के साथ पार्क भी बन कर तैयार खूबसूरत पार्क और लगाए गए रंग बिरंगी फूलों के पौधे और साफ-सुथरी सीसी रोड से 15 का कलेक्ट्रेट परिसर खूबसूरत दिख रहा है और बाहर से आने वाले लोग इस कार्य की प्रशंसा करते हैं

 

बस स्टैंड की दशा भी सुधरी

पन्ना शहर का बस स्टैंड काफी पुराना था पुताई और अन्य सुविधाओं का अभाव था स्मार्ट सिटी से पन्ना की स्वागत स्थल को सजाया संवारा गया है प्लेटफार्म बनकर तैयार हुए हैं और पुताई कर बस स्टैंड को सुंदर बना दिया गया है

 

अटल पार्क से दिखेगा पूरा पन्ना

पन्ना की पहाड कोठी हमेशा सुबह से घूमने वालों के लिए सबसे उपयुक्त स्थान और पन्ना के खूबसूरत दृश्य को देखने के लिए उपयुक्त जगह रही है मॉर्निंग वॉक में निकले लोग या पन्ना शहर को निहारने के लिए अक्सर लोग पहाड़ कोठी का रुख अवश्य करते रहे हैं लेकिन कच्चा और उबड़ खाबड़ रास्ता होने के कारण यहां आने जाने में असुविधा होती थी और ऊपर बंजर और खाली जगह थी  लेकिन अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से अटल पार्क का निर्माण हो रहा है अगर सीधी भाषा में कहें तो टावर वाली जगह मैं खूबसूरत पार्क बनाया जा रहा है यहाँ सुंदर वृक्ष, बैठने के लिए उपयुक्त जगह बनाई गई है व्यायाम करने के लिए सबसे उपयुक्त जगह इसलिए यहां व्यायाम के उपकरण भी लगेंगे यानी जो अटल पार्क बनाया जा रहा है वह पन्ना को ऊपर से देखने के लिए एक उपयुक्त स्थान रहेगा जिससे पन्ना को अच्छी तरह से देखा जा सके अटल पार्क के मैं पहुंचने के लिए सीसी रोड का निर्माण किया जाना है और अच्छी रोड जब बनकर तैयार हो जाएगी लोग सीधे अपने वाहन से ऊपर तक पहुंच सकेंगे और एक उपयुक्त सुंदर जगह बनकर तैयार हो जाएगी यहां से स्मार्ट पन्ना को निहारा जा सकता है

 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी