✎ शिव कुमार त्रिपाठी
रामनवमी महोत्सव की प्रभात फेरी का नगर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
कांग्रेस नेता धीरज तिवारी के घर विशेष अगवानी केक कटा गया
बेटी एशा तिवारी ने न्यूयॉर्क से ऑनलाइन केक काटा, गुड्डू तिवारी की बेटी पर की गई विशेष पूजा एवं व्यवस्थाएं
कुंजवन में बंगाली समुदाय के लोगों ने अगवानी कर खिचड़ी खिलाई
(शिवकुमार त्रिपाठी) चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है देवी मंदिरों में जहां हर ओर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट है वही श्री राम जानकी मंदिर से निकलने वाली रामनवमी की प्रभात फेरी बड़े भव्य और दिव्य तरीके से निकाली गई बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त खासकर नव युवक शामिल हुए जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया कांग्रेस नेता धीरज तिवारी उर्फ गुड्डू भैया ने अपने घर में आज विशेष आग मानी कर आतिशबाजी की वे प्रतिदिन नवरात्रि में प्रभात फेरी का स्वागत करते हैं और नाश्ता कराते इसी क्रम में आज अपनी बेटी एशा तिवारी जो वर्तमान में न्यूयॉर्क में है जन्मोत्सव पर ऑनलाइन केक काटा और प्रभात फेरी में शामिल हुए श्रद्धालु भक्तों को शरबत सैंडविच से खिलाकर विशेष अगवानी की
इस बीच बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग परिजन शामिल हुए धीरज तिवारी के इस स्वागत के पूर्व प्रभात फेरी जब कोतवाली चौराहे स्थानीय लोगों ने चना खिलाकर प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया
इसके बात जुलूस डायमंड चौराहे पहुंचा जहां पर मोहल्ले के श्रद्धालु भक्तों ने अंगूर, आलूबंडा खिलाकर सभी का स्वागत किया फिर जुलूस कुंजवन के हरि मंदिर पहुंचा जहां बड़ी संख्या पर मौजूद बंगाली समुदाय के भक्तों ने बैंड और नृत्य के साथ स्वागत किया और भक्ति गीत गाए क्योंकि बंगाली समुदाय में नवरात्रि देवी पूजा बड़े उत्साह से होती है लिहाजा
बड़ी श्रद्धा के साथ प्रभात फेरी का स्वागत किया फिर प्रभातफेरी जरुआपुर, एनएमडीसी कॉलोनी , हॉस्पिटल चौक और शहर से होती हुई श्री राम मंदिर पहुंची श्रद्धालु भक्तों में भारी उत्साह था, प्रभात फेरी में धीरज तिवारी उर्फ गुड्डू भैया देवेंद्र सिंह यादव उर्फ बबलू यादव , भाजपा उपाध्यक्ष तरुण पाठक, भाजपा मंत्री कमल लालवानी ,भाजपा नेता अशोक गुप्ता चिललु सेठ अभी यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
प्रभात फेरी जब नगर से निकली तो कई जगह राम दरबार में रोककर आरती की गई इस बीच आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि श्री राम जन्मोत्सव के बाद यानी रामनवमी के दिन शाम 4:00 बजे से श्री राम जानकी मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में संगीत मंडलीय, डीजे , मधुरवाद्य यंत्रो के साथ भगवान की झांकी निकाली जाएगी जिसमें सभी समुदाय के लोगों,
श्रद्धालु भक्त गणों, रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है
झंडा लेकर 20 किलोमीटर साइकिल में चले बच्चे
इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों के साथ छोटे- छोटे बच्चे भी अपनी साइकिल के साथ शामिल हो रहे हैं साइकिल में झंडा लगाकर करीब 3 दर्जन बच्चे 20 किलोमीटर तक साइकिल चलाते रहे और जयघोष के साथ उनका उत्साह देखते ही बनता था इस तरह पूरे नगर का माहौल भक्ति में हो गया है