ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पथ विहार के घटिया सीसी निर्माण की हो जांच और कार्यवाही – शारदा पाठक,,, सांसद और मंत्री जी की छवि होगी धूमिल

पथ विहार के घटिया सीसी निर्माण की हो जांच और कार्यवाही – शारदा पाठक,,, सांसद और मंत्री जी की छवि होगी धूमिल

पाथ वे पर बन रही सीसी रोड में गुणवत्ता हीन कार्य की जांच हो- शारदा पाठक

सांसद और  मंत्री जी को देना होगा ध्यान

Cc में आर पार दरार आई इस तरह 32 जगह फट गई है सीसी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सिविल लाइन में पाथ वे पर जो सी सी रोड का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है इसको समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन इसके बावजूद भी उसकी जांच अभी तक नहीं करवाई गई है। जिसके चलते संबंधित ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं और वह घटिया मटेरियल का उपयोग करते हुए कार्य करवा रहे हैं श्रीमती पाठक ने कहा कि जब शहर में यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालात होंगे यह अपने आप में स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की लागत से शहर वासियों को घूमने की दृष्टि से पाथ वे पर सीसी रोड बनाई जा रही जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिखलाई दे रही है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि स्थानीय विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री तथा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सांसद के निर्वाचन क्षेत्र में ठेकेदार की ज्यादती चल रही है। बन रही सीसी रोड पूरी होने के पूर्व ही कई जगह से दरक चुकी है जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि उसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और घटिया मटेरियल का उपयोग करके उसको

हनी कोम और cc के बीच में ही घटिया प्रयुक्त सामग्री

बनाया जा रहा है। नगर पालिका इसकी निर्माण एजेंसी है प्रशासन को एक उच्चस्तरीय तकनीकी समिति का गठन करते हुए इसकी बारीकी से जांच करवाई जानी चाहिए ताकि ठेकेदार के द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जब तक ठेकेदार द्वारा उस रोड को सही तरीके से नहीं बनाया जाता है तब तक उसका किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि इसी तरह से शहर के अंदर जो निर्माण कार्य चल रहे है उसकी भी जांच की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नगरपालिका के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए शहर की विभिन्न मांगों को उठाते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी दिया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं को बना रखना देना चाहते हैं। और उन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। श्रीमती पाठक ने प्रशासन से मांग की है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से पूरा करते हुए जनहित में काम किया जाए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र अति शीघ्र उन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हमें जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

सांसद और  मंत्री जी को देना होगा ध्यान

पन्ना शहर की पॉश इलाके सिविल लाइन में लोगों की पथ विहार यानी मॉर्निंग वॉक के लिए करोड़ों रुपए की जमीन खाली कराकर वाकिंग ट्रेक बनाया जा रहा है इसमें जिला प्रशासन सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पैसा स्वीकृत कराकर शीघ्र निर्माण कराने में अहम भूमिका रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं करोड़ों रुपए की इस कार्य का शिलान्यास किया था पर ठेकेदार ने लोगों की आंखों में धूल झोंक कर घटिया निर्माण कार्य किया है जिससे पूर्ण होने की पहली ही सीसी रोड 32 जगह से दरक गई और बड़े-बड़े दरार दिखाई देने लगे हनी को भारी मात्रा में है जिसे छुपाने के लिए रिपेयरिंग की जा रही है इससे ठेकेदार लंबा मुनाफा कमा रहा पर छवि सांसद और मंत्री जी की जुड़ी हुई है, इस कारण गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए सख्त निर्देश देकर इन्हें ही पहल करनी पड़ेगी अन्यथा इनकी छवि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और कांग्रेश पार्टी इसी घटिया निर्माण को लेकर राजनीति करेगी जो अब शुरू भी हो चला है क्योंकि बड़े चुनाव नजदीक है ऐसे में पथ बिहार के घटिया निर्माण का मुद्दा बड़ा मुद्दा बन जाए यह कोई बड़ी बात नहीं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी