ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

मुख्यमंत्री ने भाजपा के लिए मांगे वोट , नगर में किया रोड शो, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , विधायक प्रहलाद लोधी और सतानंद गौतम ने की हेलीपैड में आगमानी

मुख्यमंत्री ने भाजपा के लिए मांगे वोट , नगर में किया रोड शो, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , विधायक प्रहलाद लोधी और सतानंद गौतम ने की हेलीपैड में आगमानी

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , विधायक प्रहलाद लोधी , भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया,,सतानंद गौतम,महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि परमार अमिता बागरी और रवि राज यादव ने की हेलीपैड में आगमानी

पन्ना में मुख्यमंत्री ने सभा को किया संबोधित, पार्टी प्रत्याशीयों के समर्थन में किया रोड-शो

प्राचीन परंपराओं को बनाए रखते हुए इस शहर काआधुनिकीकरण के साथ किया जाएगा विकास –शिवराज सिंह चौहान

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज पन्ना पहुंचे श्री चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पन्ना प्राचीन नगरी है इसकी प्राचीनता को बनाए रखते हुए इसका आधुनिकीकरण के साथ विकास किया जाएगा मैं विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा
 चौहान ने कहा कि पन्ना में पानी की कमी नहीं आने दूंगा इसके लिए मैं हर एक संभव प्रयास करूंगा
श्री चौहान भगवान श्री जुगल किशोर जी को स्मरण करते हुए बोले कि मैं जब भी पन्ना आता हूं मुझे लगता है कि मैं भगवान श्री जुगल किशोर जी के सामने बैठा रहूं उनके सामने ध्यान करने से मन में शांति प्राप्त होती है
श्री चौहान ने कहा कि बेरोजगारों के लिए एक लाख पच्चीस हजार से अधिक भर्तियां मैं आने वाले समय में करूंगा साथ ही पन्ना में रोजगार के लिए जो भी किया जा सकता है वह करूंगा चाहे वह धार्मिक आधार पर अथवा खनन के माध्यम से रोजगार के नए अवसरों को पैदा करने का काम मध्य प्रदेश की सरकार आने वाले समय में करेगी
मुझे लगता है कि काम करने वाली महिलाओं की आमदनी कम से कम ₹10000 हो जाए इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं

रोजगार के नए अवसर लोगों को मिले मैं चाहता हूं कि युवा आगे आएं रोजगार लगाएं मामा एक लाख से डेढ़ लाख तक का लोन काम करने के लिए धंधे के लिए दे रहा है,

योजनाएं बंद करने वाली कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा कि हमने विकास की योजनाएं चलाईं, कांग्रेस ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए संबल योजना पर कैची चलाई, लाडली लक्ष्मी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बहनों को धोखा दिया। हमने सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाईं थीं। 15 महीने सत्ता में रही कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद कर दीं अब कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा की सरकार है, जनकल्याण की योजनाएं हमने फिर से शुरू कर दी हैं।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में भाजपा प्रत्याशीयों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा को जिताएं पन्ना के सपनों को हम पूरा करेंगे।

कांग्रेसी बड़े मायावी, उनसे सावधान रहें : शिवराज सिंह चौहान

 

मैं सावधान करने आया हूॅ कि कांग्रेसी बड़े मायावी हैं, चुनाव में कांग्रेसी आयेंगे, साड़ी और पैसा लायेंगे, जाल बिछायेंगे, लेकिन हमें फसना नहीं है।
हमें सावधान होकर पन्ना के विकास के लिए मतदान करना है और भारतीय जनता पार्टी को जिताना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से

भाजपा प्रत्याशीयो को जिताने की अपील की,

श्री चौहान ने उत्तराखंड में पन्ना जिले के जो लोग दुर्घटना में मृत हुए थे उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरा धर्म था कि मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति यदि दुखी होता है परेशान होता है तो मैं उसकी मदद के लिए जाऊं जब मैं अपने सीएम हाउस में था मुझे सूचना मिली कि उत्तराखंड में मध्यप्रदेश के लोग दुर्घटना में मृत हुए हैं तभी मैंने सांसद विष्णु दत्त शर्मा व अपने सहयोगी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत की और हम लोग उनकी मदद के लिए उत्तराखंड पहुंचे मैंने वहां की सरकार से कहा कि यह हमारे मध्य प्रदेश के लोग हैं मेरे परिवार के लोग हैं जिन को बचाया जा सकता है उन्हें बचाएं जो मृत हो गए हैं उनके शव सुरक्षित तरीके से मध्यप्रदेश भेजने में मदद करें ,
यदि कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में होती तो क्या होता कांग्रेसी कुछ नहीं करते कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में भी कुछ नहीं किया केवल और केवल जनता को धोखा देने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कमलनाथ ने किया दिग्विजय सिंह ने किया यह केवल अपने लिए और अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं इन्हें जनता के दुख से कोई लेना देना नहीं है सभा में उपस्थित सभी वार्ड प्रत्याशियों ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं स्थानीय मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी से अपील की कि पन्ना में जो जल संकट है उसे निराकृत करने में मदद करें और आपने जो घोषणाएं पूर्व में की हैं उन घोषणाओं का शीघ्र क्रियान्वयन हो जाए जिससे पन्ना में जल संकट समाप्त हो जाएगा
मंत्री श्री सिंह ने उत्तराखंड में दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों की मदद किस तरीके से की जा सकती थी उसके बारे में बताया श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तत्परता के कारण ही उत्तराखंड में लोगों की मदद की जा सकी है भारतीय जनता पार्टी के पन्ना नगर पालिका के सभी भाजपा प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे साथ ही पन्ना शहर के रोड शो में शहर की जनता द्वारा उनका स्वागत किया गया और जन समर्थन भाजपा के पक्ष में दिया गया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी