ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पन्ना में बॉलीवाल खेल का महाकुंभ सजकर तैयार,, महिला और पुरुष खिलाड़ी पहुंचे,,

पन्ना में बॉलीवाल खेल का महाकुंभ सजकर तैयार,, महिला और पुरुष खिलाड़ी पहुंचे,,

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह रामकिशोर कावरे उषा ठाकुर होंगी शामिल

राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप की तैयारियां पूर्ण, पूरे देश के खिलाड़ी पन्ना पहुंचे

वॉलीबाल पुरुष /महिला चैंपियनशिप का उद्घाटन कार्यक्रम

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना राष्ट्रीय वॉलीबाल पुरुष /महिला चैंपियनशिप का उद्घाटन दिनांक 16 दिसंबर को स्थानीय तलैया ग्राउंड पन्ना में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश गौतम विधानसभा अध्यक्ष,सुश्री उषा ठाकुर संस्कृति मंत्री, बृजेंद्र प्रताप सिंह खनिज मंत्री, रामकिशोर नानो कावरे प्रभारी मंत्री, प्रहलाद लोधी विधायक पवई उपस्थित मैं संपन्न होगा ,उक्त कार्यक्रम के संरक्षक क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा हैं एवं आयोजन मध्य प्रदेश(ए) वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा इस आशय की जानकारी भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा द्वारा प्रेस वार्ता दी
मिश्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजित खेलों के प्रत्येक दिन को हम महोत्सव के रूप में मनाएंगे उक्त खेलों का समापन कार्यक्रम दिनांक 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा !

उन्होंने पन्ना नगर वासियों से जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस खेल के महाकुंभ में आप सब सम्मिलित होकर आनंदित हो एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें पन्ना में खेलो को लेकर लोगों के मन में उत्साह का भाव रहता है और खेल भावना के साथ लोग खेल खेलते हैं यही कारण है कि यहां के लोगों को खेलों से लगाओ है

  1. मिश्रा ने कहा कि इस खेल आयोजन में लगभग 1280 खिलाड़ी आ रहे हैं अब तक 22 महिला टीमें एवं 26 पुरुष वर्ग की टीमें पन्ना आ चुकी है उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को सबसे पहले (गजानन पैलेस) कुमकुम टॉकीज से खिलाड़ी शहर के मुख्य मार्गो से होकर मार्ग पास्ट में सम्मिलित होंगे तदोपरांत सभी खिलाड़ी खेल मैदान तलैया फील्ड पहुंचेंगे ,
    जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ चैंपियनशिप का ध्वजारोहण
    का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा!
    मार्च पास्ट को क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह झंडी दिखाएंगे साथ ही साथ प्रत्येक दिन देश के विभिन्न राज्यों से अतिथि गण, खिलाड़ी गण सम्मिलित होंगे एवं मुख्य अतिथि के रूप में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां सम्मिलित होगी यह कार्यक्रम पन्ना जिले के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है इस कार्यक्रम से बच्चों में खेल भावना का विकास होगा खेलों के प्रति उनका रुझान होगा और आने वाले समय में इस शहर से भी खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाएं आगे निकलेगी ,

  2. देशवासियों से अपील की है कि आयोजित चैंपियनशिप में सम्मिलित होकर खेलों का आनंद लें व कार्यक्रम को सफल बनाएं आयोजित वार्ता में उपस्थित रहे

  3. भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा एवं मध्य प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रूद्र प्रताप जी व
    मंदसौर जिले के भाजपा महामंत्री विजय अटवाल प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी संयोजक व जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे जिला सह मीडिया प्रभारी अजय पाठक आयोजित वार्ता में उपस्थित रहे!

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी