✎ शिव कुमार त्रिपाठी
पन्ना में दिख रही है मिनी भारत की तस्वीर
पन्ना शहर के प्रतिष्ठित जनों ने खेल मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
ऐतिहासिक है यह खेल नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे
खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेल खेलें- त्रिपाठी
पन्ना- 25 वी यूथ ओपन महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के द्वितीय दिवस आज पन्ना शहर के विभिन्न एसोसिएशन के अध्यक्ष तलैया ग्राउंड पहुंचे और उन्होंने आयोजित किए जा रहे मैचों को देखा इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित भानु प्रताप सिंह जगमोहन सिंह कोहली राघवेंद्र प्रताप सिंह हरिनारायण शर्मा अनूप मोदी दिनेश अग्रवाल ने आयोजित किए जा रहे मैच के पूर्व खिलाड़ियों से भेंट की एवं उनका उत्साहवर्धन किया
शहर के पत्रकारो ने आज आयोजित चैंपियनशिप में पहुंचकर मैच के पूर्व खिलाड़ियों से परिचय किया एवं खेलों को देखा
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी नईम खान राकेश शर्मा जमील खान फूल सिंह त्यागी अहमद खान अतुल रैकवार पहुंचे
वरिष्ठ पत्रकार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब हमारे इस पन्ना शहर में देश भर से खिलाड़ी आए हैं निश्चित तौर पर इस शहर के खिलाड़ियों के लिए यह सब प्रेरणा के स्रोत बनेंगे एवं नए खिलाड़ियों को खेल देखने के साथ ही खेल को सीखने का भी अवसर मिला है खेल हमें स्वस्थ रखता है अनुशासन सिखाता है और इसी अनुशासन से हमें जीवन में सफलताएं मिलती हैं मैं इस चैंपियनशिप में सम्मिलित हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं
साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष मीना पांडे ने चैंपियनशिप को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खेल खेलते खेलते खिलाड़ियों ने इस प्रदेश में व देश में अपनी पहचान बनाई है खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलों को खेलें इस ग्राउंड में खेल रही है खिलाड़ी हमारे देश का भविष्य है जो आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले हैं मैं इन्हें शुभकामनाएं देती हूं,
नगरपालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता ने कहा कि पन्ना शहर के लोगों को पहली बार अच्छी वाली बॉल का खेल देखने मिला है यह सुखद पल है मैं शहर की जनता से अपील करती हूं कि वह मैदान में आकर खेलों का आनंद लें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें ,
जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार ने चैंपियनशिप को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पन्ना जिले में उत्साह का माहौल है इस प्रकार के खेल हमेशा होते रहे ताकि इस जिले की खेलों के क्षेत्र में एक नई पीढ़ी तैयार हो खिलाड़ी इस जिले से निकले और देश में इस जिले का नाम रोशन करें ,
मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह खेल हम सबको सीख देते हैं कि जीवन में हार और जीत तो होती ही है
खेल खेलते खेलते खिलाड़ियों के जीवन में अनुशासन आ जाता है और एक अच्छा अनुशासित खिलाड़ी जगदीश का नेतृत्व करता है तब खेल के क्षेत्र में देश को सफलता मिलती है,
हर समय जीत के लिए प्रयास करें और एक अच्छा खिलाड़ी ही राष्ट्रभक्त होता है सभी खिलाड़ियों से मैं अपील करता हूं कि वह खेल भावना के साथ मैदान में खेल खेलें और पन्ना नगर की जनता से अपील करता हूं कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस शहर में हो रही चैंपियनशिप में सम्मिलित हो और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें !