ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पन्ना की 2 खूबसूरत तस्वीरे – सड़क पर टाइगर और मजदूर किसान को मिला 19.22 कैरेट का बड़ा हीरा। फिर भी पन्ना पिछड़ा, रोजगार का अभाव, प्रभावी नेतृत्व से उम्मीद

पन्ना की 2 खूबसूरत तस्वीरे – सड़क पर टाइगर और मजदूर किसान को मिला 19.22 कैरेट का बड़ा हीरा। फिर भी पन्ना पिछड़ा, रोजगार का अभाव, प्रभावी नेतृत्व से उम्मीद

पन्ना जिले की दो खूबसूरत तस्वीरे 

एक टाइगर रिजर्व से निकाल कर सामने आई तो दूसरी उथली हीरा खदानों के कंकड़ पत्थरों से सुन्दर दृश्य है,,,, पर चिंता यह है कि अब भी पन्ना के लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम है,,,

स्वास्थ्, शिक्षा, रोजगार सहित जरूरी सुविधा में दूसरे जिलों से बहुत कम है, नौकरशाही और भ्रष्टाचार चरम पर है  जिले में इस समय प्रभावी नेतृत्व है उम्मीद है पन्ना के दिन बहूरेगे,,,

!! शिवकुमार त्रिपाठी !!

दुनियां में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज एक गरीब मजदूर को कृष्णा कल्याणपुर स्थित पटी उथली हीरा खदान में 19.22 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। जेम क्वालिटी वाले इस हीरे की अनुमानित कीमत 80 लाख से एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। हीरा धारक मजदूर राजू गोंड़ पिता चुनवादा गोंड़ आज अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवाकर उसे विधिवत हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। 

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि हीरा धारक राजू गोंड़ ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर करीब दो माह पूर्व खदान लगाई थी। राजू मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था, इसके साथ ही बारिश के दिनों में हीरे की खदान भी लगाया करता था। राजू गोंड ने बताया कि वह करीब 10 सालों से हीरे की खदान लगाता आ रहा है, उसे विश्वास था कि एक न एक दिन उसे बड़ा हीरा जरूर मिलेगा। लम्बे समय के बाद ही सही लेकिन आज उसकी मुराद पूरी हो गई है तथा अब वह रंक से राजा बन गया है। राजू गोंड ने बताया कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा और इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जमीन भी खरीदेगा, जिसमें वह खेती करेगा। इसके अलावा उसके ऊपर करीब चार लाख रुपए का कर्ज भी है, जिसे वह अब पटा देगा।

हीरा अधिकारी रवि पटेल का कहना है कि यह जेम क्वालिटी का हीरा है, जिसकी बाजार में अच्छी डिमांड होती है। इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। वहीं मजदूर को बड़ा हीरा मिलने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि ग्राम अहिरगुंवा के गरीब आदिवासी परिवार को उथली हीरा खदान में 19.22 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ है, जिसे आज पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है। बताया गया है कि इस वर्ष पन्ना की उथली हीरा खदानों से अब तक प्राप्त हीरों में यह सबसे बड़ा हीरा है, जो आयोजित होने वाली नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहेगा।

 सड़क पर टाइगर  

पन्ना टाइगर इन दिनों पर्यटकों की भ्रमण के लिए बंद है लेकिन अब टाइगर खुद जंगल से बाहर सड़कों पर निकलकर सामने आ रहे हैं पन्ना की मंडला घाटी में एक टाइगर सड़क पर आ गया और रहगीरों ने बहुत देर तक बाघ को देखा और उसकी फोटो खींची बाद सड़क के किनारे पट्टी पर खड़ा रहा और विचलित नहीं हुआ

इस तरह की दृश्य स्वाभाविक है की खूबसूरत होंगे इन खूबसूरत दृश्य को देखकर लोग खुश हैं और इसका वीडियो आज खूब वायरल हो रहा है पन्ना की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर सबको गर्व हो रहा है

 फिर भी पन्ना पिछड़ा है

इतना सब होने की बावजूद पन्ना में आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है! जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, तो स्कूलों में टीचर नहीं दिखाई देते,भ्रष्टाचार चरम पर है, रोजगार के अवसर नहीं है, सीमेंट प्लांट आया पर स्थानीय लोगों को काम नहीं मिला, पन्ना के आसपास चलने वाली पत्थर की खदानें बंद हो गई, राजस्व और वन भूमि विवाद के कारण पन्ना का विकास पिछड़ा हुआ है, लोग बताते हैं कि आज से 30 वर्ष पूर्व जो पन्ना में व्यापार था वह अब नहीं बचा क्योंकि यहां के रोजगार के साधन बंद हो गए हैं  खदानें बंद होने के कारण लोगों को काम नहीं मिलता,  यहां का सागौन उद्योग बंद है, हीरा खदानें ठप हो रही है, बरसों पुरानी डायमंड पार्क की मांग आज भी पूरी नहीं हुई है , वर्तमान में जिले में प्रभावी नेतृत्व है उम्मीद है पन्ना के दिन फिरेगे और यहां खुशहाली आएगी 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी