ताज़ा खबर
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' :- नदियों से मिलकर सिंधु और जातियों से मिलकर हिंदू बनता है - धीरेंद्र शास्त्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नंदिता पाठक का पन्ना मे जगह-जगह हुआ स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पन्ना पहुंची, ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कर चिंतन व्यक्त किया,,, बागेश्वरधाम की यात्रा और राजनीति पर भी बोली सांसद बीडी शर्मा के प्रयास से शुरू हुई बंदे भारत,,, 7 नवंबर को आएगी खजुराहो

चिकित्सीय सेवाओं में फार्मासिस्टो का महत्वपूर्ण योगदान:- अभिषेक जैन,,,, फार्मासिस्ट दिवस पर नशे से दूरी का लिया संकल्प

चिकित्सीय सेवाओं में फार्मासिस्टो का महत्वपूर्ण योगदान:- अभिषेक जैन,,,, फार्मासिस्ट दिवस पर नशे से दूरी का लिया संकल्प

नशे से दूरी का लिया संकल्प,,,

एवर साइन गार्डन में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

बीएमओ अभिषेक जैन रहे मुख्य अतिथि


 (शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में आज शहर के स्थानीय होटल एवर शाइन गार्डन इंद्रपुरी पन्ना में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिले के बीएमओ देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन, विशिष्ट अतिथि जिला चिकित्सालय पन्ना के फार्मासिस्ट राजेश तिवारी, राजेश चौराहा और प्रशांत सिंह हाड़ा एम पी पी ए प्रदेश संगठन मंत्री सहित शहर के पत्रकारगण मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी,शिवकिशोर पाण्डेय,और कदिर खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक जैन तथा अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती तथा भगवान धन्वतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया |

अतिथियों का स्वागत फार्मसिस्ट संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी मनीष पाठक, उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, मेडिकल विंग प्रभारी मस्तराम राजपूत संगठन मंत्री प्रवीण कुशवाहा, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र तिवारी, सचिव प्रत्यूष खरे और अरविंद पांडे सह -सचिव आदि ने किया।आयोजित कार्यक्रम में खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अभिषेक जैन उपस्थित सभी फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। फार्मासिस्ट चिकित्सीय सेवाओं एक महत्वपूर्ण कडी है। एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है lडॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि दवाओं के निर्माण से लेकर मरीजों तक जो दवा पहँुचती है उसमें फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कार्यक्रम में बीएमओ अभिषेक जैन,जिला चिकित्सालय फार्मासिस्ट राजेश तिवारी और राजेश चौराहा द्वारा एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया” वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे ” 2025 की थीम-

 ” नशे से दूरी फार्मासिस्ट हैँ जरुरी “जहाँ दवा वहां फार्मासिस्ट “

इस थीम के माध्यम से MPPA जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में समाज मे जागरूकता फ़ैलाकर दवा का गलत उपयोग को रोककर समाज को नशा मुक्त करने के पहल मे भारत सरकार के कदम से कदम मिलाने का संकल्प के साथ पोस्टर का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए कुछ फार्मासिस्ट को प्रशस्ति -पत्र भी प्रदान किए गए| कार्यक्रम में एम पी पी ए पन्ना इकाई के सक्रिय सदस्य बिंदु कुशवाहा, हरिओम सोनी,संजय सिंह राजपूत,पंकज सोनी, संत कुमार कुशवाहा,सानू जैन, दिलीप चौरसिया,तोहिद हसन, शिवांगी त्रिपाठी, मानसी ताम्रकार,प्रिंस,पियूष चौरसिया सहित समस्त फार्मासिस्ट मौजूद रहे|कार्यक्रम के अंत में गौरव शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए सभी के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया गया।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी