ताज़ा खबर
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' :- नदियों से मिलकर सिंधु और जातियों से मिलकर हिंदू बनता है - धीरेंद्र शास्त्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नंदिता पाठक का पन्ना मे जगह-जगह हुआ स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पन्ना पहुंची, ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कर चिंतन व्यक्त किया,,, बागेश्वरधाम की यात्रा और राजनीति पर भी बोली सांसद बीडी शर्मा के प्रयास से शुरू हुई बंदे भारत,,, 7 नवंबर को आएगी खजुराहो

कलयुगी पुत्र गिरफ्तार – एसपी निवेदिता नायडू ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा,,

कलयुगी पुत्र गिरफ्तार – एसपी निवेदिता नायडू ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा,,

कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या

 एसपी निवेदिता नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा

पन्ना पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र मे योजना बनाकर पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से किया गया गिऱफ्तार

इच्छा के विरुद्ध शादी और जमीन विवाद बना हत्या का कारण, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त

 

 (शिवकुमार त्रिपाठी)थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम लड़हा में 17 अगस्त 2025 को हुए अंधे कत्ल के खुलासे में पुलिस ने पुत्र को ही अपने पिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है एक माह के बाद हुए इस खुलाशे को लेकर जो घटना सामने आई है वह चौका देने वाली है दरअसल पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर आंगन में सो रहे पिता को मौत के घाट उतारा था दरअसल घटना के पीछे एक बार फिर जमीनी विवाद और आरोपी की इच्छा के विरुद्ध पिता द्वारा कराई गई शादी थी

-जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त 2025 को ग्राम लड़हा में आंगन में जगदीश पटेल सो रहे थे तभी रात में करीब 2 बजे के लगभग किसी अज्ञात हमलावर ने उनके गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से पार करके उन्हें लहू लोहान कर दिया था जिनका इलाज नागपुर में चल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई इस पर से मृतक की पत्नी ने 18 अगस्त को कोतवाली थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से पुलिस ने मुखवीर तंत्र के सक्रिय करते हुए एक माह बाद पुत्र को ही पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया बताया गया कि आरोपी पत्नी जमीन विवाद और इच्छा के विरुद्ध उसकी पिता ने शादी कराई थी इसलिए उसने पिता को मौत के घाट उतारा है जिस पर से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया

हालांकि एक बार फिर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता पाई है

पुलिस अधीक्षक पन्ना  निवेदिता नायडू द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये मामले मे अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान एवं एस.डी.ओ.पी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे टीम गठित कर मालमे की जांच एव आरोपी की तलाश पतारसी हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल तथा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई एवं मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप विवेचना कार्यवाही के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक का पुत्र बृजेन्द्र पटेल ही हत्या का आरोपी है जिसको पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मामले के आरोपी को दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।

विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक के दूसरे पुत्र सुरेन्द्र की वर्ष 2021 में करेन्ट लगने से मृत्यु हो चुकी थी। उसकी पत्नी लक्ष्मी का विवाह मृतक और परिवारजनों ने आरोपी बृजेन्द्र से उसकी इच्छा के विरुद्ध करवा दिया था। यह बात बृजेन्द्र को स्वीकार नहीं थी और उसी के चलते घर में लगातार विवाद चलता रहता था।

कुछ समय पूर्व पंचायत में यह निर्णय हुआ था कि लक्ष्मी पटेल को 3 एकड़ जमीन देकर तलाक करवाकर मामला सुलझा लिया जाए, किंतु मृतक जगदीश पटेल ने जमीन नामांतरण से मना कर दिया और पुत्र बृजेन्द्र को लक्ष्मी के साथ ही रहने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर आरोपी बृजेन्द्र ने अपने पिता की हत्या की योजना बनाई थी।

 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि—

दिनांक 17.08.2025 की रात उसने घर से कुल्हाड़ी उठाई और पिता के सो जाने का इंतजार किया। करीब 11 बजे रात में अपने पिता के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उसने माँ को गुमराह करने के लिए कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति वारदात कर भाग गया है।

इलाज के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अन्य व्यक्ति का नाम झूठा लिखाया और बाद में तेरहवीं के पहले ही दुर्गापुर (प. बंगाल) भाग गया।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी