ताज़ा खबर
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' :- नदियों से मिलकर सिंधु और जातियों से मिलकर हिंदू बनता है - धीरेंद्र शास्त्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नंदिता पाठक का पन्ना मे जगह-जगह हुआ स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पन्ना पहुंची, ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कर चिंतन व्यक्त किया,,, बागेश्वरधाम की यात्रा और राजनीति पर भी बोली सांसद बीडी शर्मा के प्रयास से शुरू हुई बंदे भारत,,, 7 नवंबर को आएगी खजुराहो

नवरात्रि पर पवई मे चमके बुंदेली आइडियल सितारे, हिंदू उत्सव युवा समिति ने किया आयोजन, बुंदेली भजनों में झूमे भक्त

नवरात्रि पर पवई मे चमके बुंदेली आइडियल सितारे, हिंदू उत्सव युवा समिति ने किया आयोजन, बुंदेली भजनों में झूमे भक्त

 बुंदेली आइडियल का भव्य समागम, एक मंच पर चमके बुंदेली सितारे

 विधायक प्रहलाद लोधी,भाजपा नेता सदानंद गौतम, सुशील त्रिपाठी पत्रकार  शिवकुमार त्रिपाठी रहे अतिथि

 प्रतिभाओं का किया सम्मान, चयनित डिप्टी कलेक्टर और रेंजर का  मंच से सम्मान किया गया 

निधि पटेरिया एवं  कृष्ण प्रताप सिंह कान्हू राजा कर रहा बिशेष योगदान 

(ब्यूरो पन्ना) हिंदू युवा उत्सव समिति के तत्वावधान में नवमी के अवसर पर बुंदेली आइडियल समागम का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पबई  प्रहलाद लोधी रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एव भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सदानंद गौतम, वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार त्रिपाठी ने की।

 नवरात्रि के पावन अवसर पर देवी मां को प्रसन्न करने रात्रि जागरण किया गया पवई की कलेही माता की आशीर्वाद से यह रात्रि जागरण किया गया जिसमें पवई नगर की सभी श्रद्धालु भक्त सब परिवार पहुंचे और भारी संख्या में भक्तों ने देवी मां के भजनों का श्रवण किया कार्यक्रम में बुंदेली आइडियल की विजेता मुस्कान प्रजापति, उपविजेता परशुराम अवस्थी, पन्ना की बेटी सहजन सोनी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार प्रिया सेन, ज्योति पटेल, पवई की बेटी पूर्णिमा मिश्रा तथा साक्षी बताओ का गाना गाकर दर्शकों का मन मोहने वाले चंद्रभान वासुदेव सहित अनेक बुंदेली कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान बुंदेली संस्कृति का रंग मंच पर झमाझम बिखरा।

 इस अवसर पर भाजपा नेता सदानंद गौतम ने कहा कि “शक्ति की उपासना का यह पर्व हमें मानसिक व आध्यात्मिक बल प्रदान करता है, वहीं मंच पर उपस्थित कलाकार और अतिथि समाज को नई ऊर्जा देने का कार्य कर रहे हैं।”

 मंच पर पवई की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें  डीएसपी प्रियांशु पांडे और वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्गेश पांडे को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह से सम्मान  किया गया। इसके अलावा जो सोशल मीडिया में अच्छा फॉलो प्राप्त कर रहे हैं और विद्यासागर गौशाला के संचालक का भी सम्मान किया गया 

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पवई श्रीमती आनंद मोहिनी मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता मौजूद रहेकार्यक्रम का सफल  संयोजन हिंदू युवा उत्सव समिति की निधि पटेरिया एवं  कृष्ण प्रताप सिंह कान्हू राजा द्वारा किया गया 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी