ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

तलाक के बाद लद्दाख में साथ दिखें Aamir-Kiran, हंसते हुए कैमरे को दिए पोज

तलाक के बाद लद्दाख में साथ दिखें Aamir-Kiran, हंसते हुए कैमरे को दिए पोज

आमिर खान

(Aamir Khan) तलाक के ऐलान के बाद एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग में जुट गए हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़े एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट की लेटेस्ट तस्वीर साझा की है। जिसमें किरण राव (Kiran Rao) और आमिर खान एक साथ नजर आ रहे हैं।

नागा चैतन्य ने शुक्रवार को लद्दाख से ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग की एक पिक्चर शेयर की, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। पिक्चर में किरण और आमिर तलाक के बाद भी एक साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों को मुस्कुराते हुए पोज देते भी देखा गया है।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी