ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

पन्ना के सपूत धीरेंद्र सिंह परमार उर्फ बंटूराजा ,,,सुप्रीम कोर्ट में बने अतिरिक्त महाधिवक्ता

पन्ना के सपूत धीरेंद्र सिंह परमार उर्फ बंटूराजा ,,,सुप्रीम कोर्ट में बने अतिरिक्त महाधिवक्ता

धीरेंद्र सिंह परमार बने सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता

इष्ट मित्रों और पत्रकारों ने दी बधाई

विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं धीरेंद्र परमार

लंबे समय से कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में वकालत

पन्ना जिले बरहा गांव के के निवासी और पन्ना शहर के अस्पताल चौराहा में चंद्रा होटल के मालिक धीरेंद्र सिंह परमार उर्फ बंटू राजा को मध्य प्रदेश सरकार के विधि एवं विधाई विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया है वह अब सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सरकार का पक्ष रखेंगे आज जारी किए गए आदेश के बाद से ही धीरेंद्र परमार को बधाई देने वालों का संदेश पहुंच रहा है,,,

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के दौरान सुप्रीम कोर्ट में शक्ति परीक्षण के लिए दायर की गई याचिका और कांग्रेसी भाजपा के नेता बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की फार्म भरने और तमाम कानूनी प्रक्रियाओं में करीब से जुड़े रहे हैं धीरेंद्र परमार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधि कार्यों में भी शामिल रहे हैं धीरेन परमार महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव के बेहद करीबी है

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निशु आनंद विद्यालय पन्ना से प्राप्त की इसके बाद ला की उपाधि प्राप्त करने सागर विश्वविद्यालय चले गए और वहीं से पढ़ाई कर सीधे सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने लगे धीरेंद्र सिंह परमार खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के बेहद करीबी और विश्वासपात्र है उन्हें जैसे ही उन्हें अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया तुरंत उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम, भाजपा के उपाध्यक्ष तरुण पाठक , पत्रकार मनीष मिश्रा भाजपा के महामंत्री संजीत सरकार उनके जानने पहचानने वालों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है


धीरेंद्र परमार क्षत्रिय समाज की गतिविधियों और उन्हें प्रोत्साहित करने में भी आगे रहते हैं जब भी कभी पन्ना के विकास का कोई मुद्दा सामने आया उन्होंने हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जब धरम सागर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से चल रहा था तब बे सहयोग के लिए सामने आए थे और जब भी कोई जरूरतमंद या परेशान व्यक्ति दिल्ली में उनसे मदद मांगता है वह हमेशा ही मदद करने सामने आते हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी