ताज़ा खबर
धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन

पन्ना अधिवक्ता संघ चुनाव संपन्न- राजेश तिवारी अध्यक्ष, और राजेश शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित

पन्ना अधिवक्ता संघ चुनाव संपन्न- राजेश तिवारी अध्यक्ष, और राजेश शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित

पन्ना′ जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न

राजेश तिवारी अध्यक्ष राजेश शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित 

 (शिवकुमार त्रिपाठी)-पन्ना जिला अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कुल 312 अधिवक्ताओं मैं से 287 ने मतदान किया जिसमें राजेश तिवारी 147 मत पाकर 40 मतों से विजयी हुए दूसरे स्थान पर 107 मतों के साथ अशोक सक्सेना रहे राजेश दीक्षित को 27 मत मिले 

उपाध्यक्ष

वहीं उपाध्यक्ष के लिये राजेश शर्मा 110 मत पाकर विजयी हुए वहीं दूसरे स्थान पर 105 मत पाकर राहुल खरे रहे सचिन पटेल को 30 मत राजकुमार कुशवाहा को 36 मत मिले

सचिव पद के लिये दो प्रत्याशी मैदान मैं रहे जिसमें उदय त्रिपाठी को 174 मत मिले जीत दर्ज की रामनारायण सिंघरौल को 112 मत मिले 

सहसचिव पद के लिये अरविंद पण्डे और आनंद सिंगरौल मैं टक्कर अरविंद पण्डे ने 193 मतों के साथ जीत दर्ज की वहीं आनंद सिंगरौल को 94 मत मिले 

कोषाध्यक्ष के लिये पंकज कुमार गर्ग को 149 मत मिले और पंकज कुमार गर्ग ने जीत दर्ज की भरत पटेल को 135 मत मिले 

पुस्तकालय अध्यक्ष के लिये धीरेंद्र नामदेव को 181 मत मिलेजीत दर्ज की पवन यादव को 106 मत मिले

 जैसे ही परिणाम घोषित हुआ अधिवक्ताओं ने राजेश तिवारी का स्वागत किया और बधाई दी, इसके बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारी के माध्यम से मंदिर पहुंचे और भगवान जुगल किशोर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी