ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

पन्ना अधिवक्ता संघ चुनाव संपन्न- राजेश तिवारी अध्यक्ष, और राजेश शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित

पन्ना अधिवक्ता संघ चुनाव संपन्न- राजेश तिवारी अध्यक्ष, और राजेश शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित

पन्ना′ जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न

राजेश तिवारी अध्यक्ष राजेश शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित 

 (शिवकुमार त्रिपाठी)-पन्ना जिला अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कुल 312 अधिवक्ताओं मैं से 287 ने मतदान किया जिसमें राजेश तिवारी 147 मत पाकर 40 मतों से विजयी हुए दूसरे स्थान पर 107 मतों के साथ अशोक सक्सेना रहे राजेश दीक्षित को 27 मत मिले 

उपाध्यक्ष

वहीं उपाध्यक्ष के लिये राजेश शर्मा 110 मत पाकर विजयी हुए वहीं दूसरे स्थान पर 105 मत पाकर राहुल खरे रहे सचिन पटेल को 30 मत राजकुमार कुशवाहा को 36 मत मिले

सचिव पद के लिये दो प्रत्याशी मैदान मैं रहे जिसमें उदय त्रिपाठी को 174 मत मिले जीत दर्ज की रामनारायण सिंघरौल को 112 मत मिले 

सहसचिव पद के लिये अरविंद पण्डे और आनंद सिंगरौल मैं टक्कर अरविंद पण्डे ने 193 मतों के साथ जीत दर्ज की वहीं आनंद सिंगरौल को 94 मत मिले 

कोषाध्यक्ष के लिये पंकज कुमार गर्ग को 149 मत मिले और पंकज कुमार गर्ग ने जीत दर्ज की भरत पटेल को 135 मत मिले 

पुस्तकालय अध्यक्ष के लिये धीरेंद्र नामदेव को 181 मत मिलेजीत दर्ज की पवन यादव को 106 मत मिले

 जैसे ही परिणाम घोषित हुआ अधिवक्ताओं ने राजेश तिवारी का स्वागत किया और बधाई दी, इसके बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारी के माध्यम से मंदिर पहुंचे और भगवान जुगल किशोर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी