जिला पंचायत चुनाव- वार्ड नंबर 1 और 4 से संतोष यादव जीते,,, 3 नंबर से भुर्जी की जीत और वार्ड 2 में भरत मिलन और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला
जिला पंचायत चुनाव वार्ड नंबर 1 और 4 से संतोष यादव जीते,,,
3 नंबर से भुर्जी की जीत
वार्ड 2 में भरत मिलन और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला, भरत मिलन 500 वोट से जीत मान रहे और पटेल 300 वोट से जीता बता रह
अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं
(शिवकुमार त्रिपाठी) , पन्ना जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव की वोटिंग 25 जून को की गई मौके पर ही मतगणना के प्रावधान थे लिहाजा देर रात तक चली वोटिंग के बाद पूरी रात गिनती की गई जिसमें जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के परिणाम की तस्वीर सुबह तक पूरी तरह से क्लियर नहीं हुई थी हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा अभी नहीं की जानी है इसके बावजूद जो पंचायतों में मत टेबल प्राप्त हुए हैं
इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला है जिसमें अभी पूरी तरह से तस्वीर क्लियर नहीं हो पाई है क्योंकि दूरदराज की पंचायतों की मतगणना टेबल ही प्राप्त नहीं हो सकी
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 से पूर्व मंत्री कुसुम मेहंदेले के भतीजे पार्थ मेहंदले की हार हुई अधिकृत घोषणा नहीं हुई वार्ड क्रमांक 3 में हनुमंत प्रताप सिंह उर्फ रजऊ राजा के समर्थित प्रत्याशी की जीत हो गई है और यहां प्रत्याशी राजेश भुर्जी जीते हैं
इसी तरह बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 4 का मुकाबला भी संतोष यादव के नाम रहा है यादव महासभा के अध्यक्ष संतोष यादव और माधवेंद्र सिंह की पत्नी के बीच में मुकाबला था जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह उर्फ मधु को अच्छे मत प्राप्त हुए पर संतोष के सामने टिक नही पाए उनको अपने गढ़ में जितना अच्छा करने की उम्मीद थी वह मत प्राप्त नहीं हुई लिहाजा संतोष यादव की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है
ग्राम पंचायत गौरा में निर्विरोध निर्वाचित हुुई सरपंच व पंच
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के कहने पर बिंदिया मनु चौबे ने लिया नामांकन वापस

नामांकन वापस लिएलेते श्रीमती बिंदिया मन चौबे
पन्ना। — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के कहने पर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 से प्रत्याशी श्रीमती बिंदिया मनोज चौबे से नामांकन वापस ले लिया है उन्होंने कहा की मैन bjp प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में नामांकन वापस ले लिया है आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन श्रीमती बिंदिया अपने पति मनु चौबे , एवं देवर एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री ध्रुव चौबे साथ फार्म वापस लेने पहुंचे
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी एवं जनपद अध्यक्ष गुनौर श्रीमती रेखा चौरसिया यहां चुनाव लड़ रही हैं अगर मनु चौबे की पत्नी श्रीमती बिंदिया मनु चौबे चुनाव लड़ती तो मामला त्रिकोणीय होता अब वार्ड क्रमांक 7 में सीधा मुकाबला वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शर्मा एवं जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया के बीच होगा
ज्ञात हो कि कांग्रेश नेता रमाकांत शर्मा की पत्नी श्रीमती ममता शर्मा लंबे समय से जिला पंचायत की सदस्य हैं और उनका क्षेत् में प्रभाव है इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया भी इसी इलाके से आते हैं उनका अपना प्रभाव है इस कारण मामला सीधा मुकाबला होगा और कांटे की टक्कर हो सकती है
उत्तराखंड बस हादसा′
स्थापित किया कंट्रोल रूम कलेक्टर और मृतकों के नाम
पन्ना में कलेक्टर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है एसपी एवं कलेक्टर दोनों कंट्रोल रूम में मौजूद है समस्त जानकारी लेकर उनके परिजनों को दी जा रही है
पन्ना में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के नंबर 07732252342
07732250204


हर संभव मदद करेंगे बीडी शर्मा

पन्ना में भालू ने दो को जिंदा खाया 5 घंटे से डेड बॉडी पर करता रहा चहल कदमी,
तनाव का माहौल भीड़ इकट्ठी,
चाय की दुकान चलाकर भरण पोषण करते थे दंपति
सांसद बीडी शर्मा ने जताया शोक परिजनों से की मुलाकात

मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोग
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 17 रानीगंज के पास सुबह मंदिर दर्शन गए दंपति को भालू ने जिंदा खा लिया है खेरमाई मंदिर के नजदीक भालू ने उस समय हमला किया जब मुकेश राय एवं उनकी पत्नी गुड़िया राय घर वापस आ रही थी तभी आदम कद भालू ने हमला कर दिया और पूरे शरीर को नोच डाला जिसकी मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए हैं पर भालू डेड बॉडी पर चहलकदमी करता रहा

मौके पर मौजूद एसडीएम सत्यनारायण दर्रो कर्मचारियों को निर्देश देते हुए
मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचे जिसे स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी 3 घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए थे लेकिन भालू इन दोनों के शव को नोचता रहा कभी घसीट कर पहाड़ी की ओर ले जाता तो कभी नोच नोच कर खा था यह वीभत्स दृश्य देखकर लोगों का आक्रोश और भी बढ़ गया घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सत्यनारायण करो डीएफओ गौरव शर्मा टीआई अरुण सोनी तहसीलदार दीपाली जाधव रेंज ऑफिसर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस बल पहुंचा पर भादू के सामने सभी नाकाम साबित हुए क्योंकि भालू बड़ी बेरहमी से क्षत-विक्षत शवों को नोच रहा था और वह लोगों पर हमला कर सकता था क्यों उसे पकड़ने के लिए यह जा रहे प्रयास ना काफी हो रहे थे क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व में मौजूद वन्य प्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता अवकाश में थे और उनकी रेस्क्यू टीम पहुंचने में भी देर हुई जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता गया सैकड़ों की संख्या में वहां मौजूद भीड़ चिंतित ही क्योंकि जिस तरह से भालू ने हमला किया था वह लोगों को और भी चिंतित कर रहा था

प्रत्यक्षदर्शी संदीप यादव का कहना है कि 3 घंटे बाद तक वन विभाग और पुलिस की टीम न पहुंचने से लोगों में आक्रोश था
जैसे ही टीम पहुंची झड़प होने लगी s.d.f. सत्यनारायण करो तहसीलदार दीपाली जाधव टीआई अरुण सोनी डीएफओ गौरव शर्मा सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और भालू को बेहोश कर उसे पकड़ा गया तब तक मृत शरीर को क्षत-विक्षत कर चुका था
चाय की दुकान चलाते थे मृतक दंपति

बलदेव जी मंदिर के पास चाय की दुकान चलाकर पोषण करने वाले प्रत्येक दंपति के साथ हुई इस हृदय विदारक घटना से पूरे रानीगंज मोहल्ले में शोक का माहौल है तक मुकेश राय मिलनसार और सहयोगी व्यक्ति थे वन्य प्राणियों की द्वारा इस तरह से किए जा रहे हमले लोगों को चिंतित कर रहे हैं
8 लाख आश्रितों को मिलेगी आर्थिक सहायता DFO

मौके पर रेस्क्यू कराते डीएफओ गौरव शर्मा
;घटना की सूचना के 4 घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची जिससे लोगों में नाराजगी है इसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने इस भालू को बेहोश कर पकड़ लिया है जब भालू को बेहोश कर पकड़ा गया तब कहीं मृत मुकेश राय एवं उसकी पत्नी गुड़िया के आधे से अधिक शरीर को बरामद किया जा सका उत्तर बन मंडल के डीएफओ गौरव शर्मा का कहना है किस शासन के नियमानुसार 4 -4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी और इस भालू को चिड़ियाघर भेजा जाएगा
परिजनों ने रखी आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग
वही नाराज परि
जनों ने कुछ देर तक हंगामा किया इसके बाद गरीब परिवार को आर्थिक मदद के साथ नौकरी की मांग की है परिजनों को का कहना है कि यदि नौकरी दी जाती है तो यह परिवार और इनके आश्रित भरण-पोषण कर सकेंगे पन्ना की यह पहली घटना है जो शहर के नजदीक इस तरह दो लोगों को एक भालू जिंदा खा गया और 5 घंटे तक मृत शरीर पर चहलकदमी करता रहा और नोचता रहा पर प्रशासन कुछ नहीं कर पाया जिससे लोगों में दुख और नाराजगी है
मृत दंपति के परिजनों से सांसद बीडी शर्मा ने की मुलाकात, शोकसंवेदना व्यक्त की

मृत दंपति के पुत्र को सांत्वना देते सांसद बीडी शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना में हुई है ह्रदय विदारक घटना के बाद संवेदनाएं व्यक्त की है घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांसद बीडी शर्मा ने मृत दंपति के परिजनों से घर जाकर मुलाकात की और उनकी बेटी और बेटा को ढाढस बंधाया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त की कहा आचार संहिता के दौरान कोई घोषणाएं नहीं कर सकता पर नियमानुसार जो मदद होगी की जाएगी भारतीय जनता पार्टी दुखी पीड़ित परिवार के साथ है ज्ञात हो कि मंदिर से लौटने के दौरान शहर के रानीगंज में एक भालू ने हमला मुकेश राय एवं उनकी पत्नी गुड़िया राय को मार डाला और 5 घंटे बाद तक डेड बॉडी पर चहलकदमी करता रहा फॉरेस्ट विभाग लेट पहुंचा जिससे लोगों में नाराजगी थी सांसद ने दुखी परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की है
वन्य प्राणियों से सुरक्षा पर गम्भीरता से हो विचार: श्रीकान्त दीक्षित

जिले में वन्य प्राणियों तथा मनुष्यों के बीच संघर्ष की स्थितियां जगह-जगह पर बन रहीं हैं। रविवार को जिस तरह से खेर माता स्थल के समीप भालु के हमले में शहर के राय दम्पत्ति की मौत हुई है, इसने सभी को झकझोर दिया है। अब वन्य प्राणियों से लोगों की सुरक्षा पर गम्भीरता से विचार किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। यह बात कांग्रेस नेता श्रीकान्त दीक्षित ने जारी एक बयान में कही। श्री दीक्षित ने कहा कि वन विभाग को चाहिए कि वह अपनी सीमाओं की फैन्सिंग कराये, ताकि वन्य प्राणी शहरी इलाकों के समीप न आयें। इसके साथ ही जहां कहीं भी फैन्सिंग नहीं है और आमजन का आना-जाना लगा रहता है, वहां पर वन विभाग द्वारा लगातार गश्ती दल के माध्यम से निगरानी रखनी चाहिए। ताकि कोई भी वन्य प्राणी लोगों पर हमला न कर सके। इसके साथ ही वन विभाग को चाहिए कि हेल्पलाईन नम्बर जारी करें, ताकि मुश्किल के वक्त सूचना आमजन तुरंत ही वन विभाग को दे सकें। आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग को चाहिए कि सुरक्षा दस्ते का गठन करें, जो सूचना पाते ही तुरंत स्थल पर पहुंचे। श्री दीक्षित ने भालू के हमले में हुई राय दम्पत्ति की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
जिला पंचायत के लिए कई दिग्गजों ने किया नामांकन,
वार्ड 7 से मनु चौबे की पत्नी बिंदिया चौबे ने किया नामांकन
भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी गुनौर जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया,
10 से भाजयुमो अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी
13 से कांग्रेस नेता वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम ने नामांकन दाखिल किया

(शिवकुमार त्रिपाठी) त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है शनिवार के दिन 4 जून को कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है सबसे ज्यादा नेताओं की पत्नियां चुनाव लड़ रही है क्योंकि इस बार जिले की शत-प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई है आज पन्ना कलेक्ट्रेट में भारी सरगर्मी रही जिसमें नामांकन दाखिल करने के लिए पूरे जिले से लोग आए कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने जोर लगा कर चुनाव में के समर में उतरने की तैयारियां कर ली है जिसमें आज कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है
भाजपा से ताल्लुक रखने वाले वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु चौबे की पत्नी श्रीमती बिंदिया चौबे का का नामांकन भी सुर्खियों में रहा उनकी पत्नी श्रीमती बिंदिया चौबे वार्ड नंबर 7 से चुनाव लड़ेंगी, बिंदिया चौबे ने वार्ड क्रमांक सात के अलावा वार्ड नंबर 4 से भी नामांकन दाखिल किया है क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य यानी अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व है इस कारण महिलाएं ज्यादा नामांकन दाखिल कर रहे हैं इसी क्रम में मनु चौबे ने अपनी पत्नी को चुनावी समर में उतारा है लाव लश्कर के साथ पहुंचे मनु में जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की समझ दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन दाखिल किया है उन्हें लोगों का खूब जन समर्थन भी प्राप्त हो रहा

अपने पति भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया के साथ नामांकन दाखिल करते हुए गुनौर की जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया
आज कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी जनपद पंचायत गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया भी नामांकन दाखिल करने में शामिल है राम बिहारी चौरसिया की पत्नी रेखा सलेहा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 से अपना भाग्य आजमा रहे हैं

इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी भास्कर पांडे ने वार्ड क्रमांक 10 से नामांकन दाखिल किया उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी नामांकन दाखिल करने पहुंचे और उन्होंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की

नामांकन दाखिल करते हुए वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी
वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेसी नेता वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया है वार्ड क्रमांक 13 कांग्रेश प्रदेश सचिव वीरेंद्र वेदिके प्रभाव क्षेत्र का वार्ड है इसके अलावा वार्ड क्रमांक 10 से ही मोहंद्रा की पुरुषोत्तम पांडे उर्फ दीपू पांडे की पत्नी श्रीमती प्रतिभा पांडे ने भी नामांकन दाखिल किया ह

श्रीमती प्रतिभा पांडे ने प्रचार ही शुरु कर दिया

नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष
स्थानीय चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जे.एस. मण्डलोई (9425018822) को पन्ना जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से प्रेक्षक श्री मण्डलोई का संपर्क अधिकारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय (9039438781) को बनाया है।
रविवार को नामांकन दाखिल नहीं होंगे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत 5 जून को रविवार अवकाश दिवस में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं होंगे। इस संबंध में सर्वसाधारण और निर्वाचन से संबंधित सभी शासकीय सेवकों को सूचित किया गया है।
अंतिम दिवस नामांकन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
पन्ना जिले मंे त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। सोमवार, 06 जून को नामांकन के अंतिम दिवस अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की संभावना के दृष्टिगत नामांकन पत्रों की प्रारंभिक जांच और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पांच अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को व्यवस्था संचालन और परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार को उद्घोषणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की प्रारम्भिक जांच के लिए भी ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड क्रमांक 01 से 05 के लिए प्रभारी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, वार्ड क्रमांक 6 से 10 के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह और वार्ड क्रमांक 11 से 15 के लिए नायब तहसीलदार अखिलेख प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा नेताओं को जीत का मंत्र, सभी नगरी निकाय चुनाव जीतने का लक्ष्य
तारीखों का एलान, दो चरणों में पन्ना जिले में होगा मतदान
०६ जुलाई को पन्ना नगर पालिका सहित ककरहटी, अजयगढ़ देवेन्द्रनगर में होगी वोटिंग
१३ जुलाई को पवई, अमानगंज, गुनौर परिषद में मतदान का कार्यक्रम हुआ तय

प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की परखी नजरें
(शिवकुमार त्रिपाठी) नगरी निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही भाजपा ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जिले की समस्त जिला पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष , निर्वाचित जनप्रतिनिधि और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सक्रिय और प्रभावशाली भाजपा नेताओं को भोपाल बुलाकर नगरी निकाय चुनाव में जीत की मंत्रणा की है और इस बहुप्रतीक्षित चुनाव में जीत का मंत्र दिया है जिले की सभी नगरीय निकायों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में उत्साहित भाजपा नेताओं ने भी जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं सभी पार्षदों और परिषद के अध्यक्ष पदों में जीतने वाले प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी गई है क्योंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का निजी लगाओ भी पन्ना जिले से होता है लिहाजा जिले के संपूर्ण विकास एवं लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए संस्थागत नेतृत्व भाजपा के हाथों में हो यह उनका व्यक्तिगत प्रयास है लिहाजा हर जीत पद पर जीतने वाले प्रत्याशी को ही जी टिकट दी जाएगी और सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और बूथ स्तर पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश में सभी पदाधिकारी उत्साह से लबरेज है और जमीनी स्तर पर काम प्रारंभ भी कर दिया है लिहाजा सक्रीय, व्यवस्थित, सामूहिक प्रयास से भाजपा नगरी निकाय चुनाव जीतना चाहती है जहां कांग्रेसमें अभी गुट और निष्क्रियता दिख रही है वहीं भाजपा ने जिले में चुनावी कार्य प्रारंभ कर दिया है
6 और 13 जुलाई को पन्ना जिले में दो चरणों में होगी वोटिंग पूरा समाचार
नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निर्वाचन द्वारा आज भोपाल में चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही बहुप्रतिक्षित चुनाव का शंखनाद हो गया है। पन्ना जिले के नगरीय निकायों में मतदान दो चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण में पन्ना नगर पालिका सहित नगर परिषद ककरहटी, अजयगढ़, देवेन्द्रनगर में मतदान की तारीख निर्वाचन आयोग द्वारा तय कर दी गई है जबकि द्वितीय चरण में जिले की तीन नगर परिषदों में दिनांक १३ जुलाई को वोटिंग होगी। नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर परिषदों में जनता पार्षद पद के लिये मतदान करेगी। वहीं चुने गये पार्षद अपने बीच से अध्यक्ष पद का निर्वाचन करेगें जिसकी कार्यवाही चुनाव संपन्न होने बाद होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन संबंधी जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसके अनुसार दिनांक ११जून को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन की कार्यवाही सुबह १०:३० बजे से शुरू हो जायेगी। प्रतिदिन सुबह १०:३० बजे से अपरान्ह ३ बजे तक की जायेगी। नाम निर्देशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि १८ जून निर्धारित की गई है। दिनांक १९ जून को नाम निर्देशन फार्म की समीक्षा होगी तथा दिनांक २२ जून को अपरान्ह ३ बजे तक अभ्यर्थी नामाकंन वापस ले सकेगें। नाम वापसी के समय उपरांत २२ जून को ही चुनाव मैदान में रहे शेष अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जायेगा। प्रथम चरण में शामिल जिले की नगरीय निकायो नगर पालिका पन्ना,नगर परिषद ककरहटी अजयगढ़,देवेन्द्रनगर के लिये मतदान दिनांक ०६ जुलाई को सुबह ०७ बजे से शाम ०५ तक होगा तथा इन नगरीय निकायों के मतों की गणना दिनांक १७ जुलाई को संपन्न होगी तथा परिणाम घोषित किये जायेगें। वहीं द्वितीय चरण शामिल जिले के तीन नगरीय निकायों नगर परिषद पवई,अमानगंज,गुनौर मतदान दिनांक १३ जुलाई २०२२ को सुबह ०७ बजे से शाम ०५ तक संपन्न होगा एवं इनकी मतों की गणना दिनांक १८ जुलाई २०२२ को होगी तथा परिणामों की घोषणा होगी।
जिले के ०७ नगरीय निकायों में ईव्हीएम से चुने जायेगें ११८ पार्षद
नगर पालिका तथा नगर परिषदों में सिर्फ पार्षद पद के लिये वोटिँग होगी। मतदान के लिये ईव्हीएम मशीन का उपयोग किया जायेगा जिले के ०७ नगरीय निकायों में प्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया से जिले में कुल ११८ पार्षद चुने जायेगें। जिनमें पन्ना नगर पालिका में सर्वाेधिक २८ पार्षद चुने जायेगें शेष ०६ नगरीय निकायों अयजगढ़, ककरहटी, देवेन्द्रनगर, गुनोैर, अमानगंज, पवई में १५-१५ पार्षद कुल ९० पार्षद चुने जायेगें। नगर पालिका तथा नगर परिषदों में के अध्यक्ष पार्षदों से चुने जाने है जिसके चलते इस बार वार्ड पार्षद का चुनाव अहम हो गया है।
जिले की नगर पालिका सहित सभी ०६ नगरीय निकायों में होगा महिला राज
-
नगरीय निकायों निर्वाचन के कार्यक्रम जारी किये जाने के एक दिन पूर्व मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा राजधानी भोपाल में नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिये आरक्षण की कार्यवाही पूरी की गई जिसमें जिले की एक नगर पालिका सहित सभी ०६ नगर परिषदों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिये आरक्षित हुये है पन्ना जिले नगरीय क्षेत्रो में पहली बार ऐसी ँिस्थति होगी जब जिले की सभी नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर महिलाओं का काबिज होना तय हो गया है। भोपाल में हुये आरक्षण में जिले की नगर पालिका परिषद पन्ना महिला अनारक्षित हुई है इसके साथ-साथ नगर परिषद अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, गुनौर में भी नगर परिषद अध्यक्ष का पद महिला अनारक्षित हुआ है वहीं नगर परिषद ककरहटी, पवई, अमानगंज अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हुई है। जिले के किसी भी नगरीय निकाय में ओबीसी अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग को अध्यक्ष पद पर आरक्षण नही मिला है।
जिले के नगरीय निकायों में अध्यक्ष आरक्षण एवं वार्डो की स्थितिनिकाय का नाम वार्ड संख्या आरक्षण स्थिति
नगर पालिका पन्ना २८ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद अजयगढ़ १५ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद देवेन्द्रनगर १५ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद अजयगढ़ १५ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद गुनौर १५ अनारक्षित महिला(अध्यक्ष पद)
नगर परिषद ककरहटी १५ अनुसूचित जाति महिला (अध्यक्ष पद)
नगर परिषद अमानगंज १५ अनुसूचित जाति महिला (अध्यक्ष पद)
नगर परिषद पवई १५ अनुसूचित जाति महिला (अध्यक्ष पद)
“(शिवकुमार त्रिपाठी) , पन्ना के लिए बहुप्रतीक्षित नगर पालिका चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है पार्षदों के आरक्षण के बाद आज भोपाल में नगर पालिका परिषद पन्ना के अध्यक्ष पद के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें पन्ना नगर पालिका मैं सामान्य महिला यानी अनारक्षित महिला वर्ग के लिए रिजर्वेशन किया गया है
अब जो लोग अध्यक्ष की कुर्सी के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं अब उन्हें महिलाओं पर दांव खेलना पड़ेगा यानी अब पन्ना नगर पालिका की अध्यक्ष महिला होगी कुछ देर पूर्व ही इसका आरक्षण किया गया है
पाथ वे पर बन रही सीसी रोड में गुणवत्ता हीन कार्य की जांच हो- शारदा पाठक
सांसद और मंत्री जी को देना होगा ध्यान

Cc में आर पार दरार आई इस तरह 32 जगह फट गई है सीसी
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सिविल लाइन में पाथ वे पर जो सी सी रोड का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है इसको समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन इसके बावजूद भी उसकी जांच अभी तक नहीं करवाई गई है। जिसके चलते संबंधित ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं और वह घटिया मटेरियल का उपयोग करते हुए कार्य करवा रहे हैं श्रीमती पाठक ने कहा कि जब शहर में यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालात होंगे यह अपने आप में स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की लागत से शहर वासियों को घूमने की दृष्टि से पाथ वे पर सीसी रोड बनाई जा रही जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए दिखलाई दे रही है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि स्थानीय विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री तथा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सांसद के निर्वाचन क्षेत्र में ठेकेदार की ज्यादती चल रही है। बन रही सीसी रोड पूरी होने के पूर्व ही कई जगह से दरक चुकी है जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि उसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और घटिया मटेरियल का उपयोग करके उसको

हनी कोम और cc के बीच में ही घटिया प्रयुक्त सामग्री
बनाया जा रहा है। नगर पालिका इसकी निर्माण एजेंसी है प्रशासन को एक उच्चस्तरीय तकनीकी समिति का गठन करते हुए इसकी बारीकी से जांच करवाई जानी चाहिए ताकि ठेकेदार के द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जब तक ठेकेदार द्वारा उस रोड को सही तरीके से नहीं बनाया जाता है तब तक उसका किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने कहा कि इसी तरह से शहर के अंदर जो निर्माण कार्य चल रहे है उसकी भी जांच की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नगरपालिका के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए शहर की विभिन्न मांगों को उठाते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी दिया था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं को बना रखना देना चाहते हैं। और उन्हें आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। श्रीमती पाठक ने प्रशासन से मांग की है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से पूरा करते हुए जनहित में काम किया जाए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र अति शीघ्र उन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हमें जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
सांसद और मंत्री जी को देना होगा ध्यान
पन्ना शहर की पॉश इलाके सिविल लाइन में लोगों की पथ विहार यानी मॉर्निंग वॉक के लिए करोड़ों रुपए की जमीन खाली कराकर वाकिंग ट्रेक बनाया जा रहा है इसमें जिला प्रशासन सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पैसा स्वीकृत कराकर शीघ्र निर्माण कराने में अहम भूमिका रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं करोड़ों रुपए की इस कार्य का शिलान्यास किया था पर ठेकेदार ने लोगों की आंखों में धूल झोंक कर घटिया निर्माण कार्य किया है जिससे पूर्ण होने की पहली ही सीसी रोड 32 जगह से दरक गई और बड़े-बड़े दरार दिखाई देने लगे हनी को भारी मात्रा में है जिसे छुपाने के लिए रिपेयरिंग की जा रही है इससे ठेकेदार लंबा मुनाफा कमा रहा पर छवि सांसद और मंत्री जी की जुड़ी हुई है, इस कारण गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए सख्त निर्देश देकर इन्हें ही पहल करनी पड़ेगी अन्यथा इनकी छवि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और कांग्रेश पार्टी इसी घटिया निर्माण को लेकर राजनीति करेगी जो अब शुरू भी हो चला है क्योंकि बड़े चुनाव नजदीक है ऐसे में पथ बिहार के घटिया निर्माण का मुद्दा बड़ा मुद्दा बन जाए यह कोई बड़ी बात नहीं
बनेगी बुंदेलखंड की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक लाइब्रेरी
पाठ्य शीघ्रपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ ने की घोषणा•
बुंदेलखंड का इतिहास , संस्कृति , अध्यात्म और विकास से जुडी पुस्तको को सजोने का होगा काम

(शिवकुमार त्रिपाठी) बुंदेलखंड के अल्प प्रवास पर आये कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पाठ पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ से चर्चा मैं श्री मतंगेश्वर उत्सव समिति के संस्थापक पर्यटन विशेषज्ञ एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंडित सुधीर शर्मा एवं उनके प्रतिनिधिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक लाइब्रेरी की मांग की जिसे शैलेंद्र बरुआ ने स्वीकार कर घोषणा की और कहा कि नगर परिषद के द्वारा जमीन उपलब्ध करा कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर भेजें जिस पर मैं अपनी तुरंत स्वीकृति प्रदान करूंगा यह बुंदेलखंड के लिए महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी उपलब्ध होगी पुस्तकालय में जो भी खर्चा होगा उसे मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम से प्रदान करूंगा जो भी खर्चा आएगा उसे स्वीकृत करूंगा

जिसमें गीता रामायण ग्रंथों से लेकर महान क्रांतिकारी और देशभक्तों का भी इतिहास मिलेगा स्वामी विवेकानंद हो या वीर छत्रसाल महाराज श्री भगवान रजनीश( ओशो ) गीता प्रेस गोरखपुर गायत्री परिवार श्री श्री रविशंकर ईशा फाउंडेशन योगानंद परमहंस मां ऋतंभरा जी का वात्सल्य इतिहास भी मिलेगा इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष घासीराम पटेल सतानंद गौतम मणिकांत चौरसिया, परशुराम तिवारी चाली राजा अप्पू चौराहा रामेश्वर गुप्ता एव गाइड एसोसिएशन व्यापार संघ एवं होटल एसोसिएशन एवं पर्यटक सहायक एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

