पंचायत चुनाव :- हाईकोर्ट से याचिकाकर्ताओं को मामूली झटका, त्वरित याचिका सुनने से इनकार किया 3 जनवरी को होगी सुनवाई
तब तक यथावत होते रहेंगे चुनाव
3 जनवरी को सुनवाई के बाद होगा फैसला
तब तक आधी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी होगी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पंचायत चुनाव मामले मैंं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का अर्जेंट हियरिंग से इंकार कर दिया है चीफ जस्टिस कीीी बेंच में आज याचिकाकर्ता मध्य प्रदेश में चुनाव प्रक्रििया रोकने के लिए पहुंचे पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को मामूलीी सा कहां इस मामले में हम त्वरित सुनवाई नहीं कर सकतेेेे इस कारण आप अगली तारीख दी जाती है और सुनवाई के लिए 3 जनवरी की अगली तारीख निर्धारित कर दी गई तब तक चुनाव प्रक्रिया रोकने से भी इनकार किया है लिहाजा मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में जो त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं उसकी प्रक्रिया यथावत जारी रखें रहेगी और जब तक हाई कोर्ट में सुनवाई होगी तब तक आधी से अधिक चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी होगी लिहाजा अब उम्मीद जताई जा रही हैै जो कि जो 2014 की पुरानी आरक्षण के तहत चुनाव कराए जा रहे हैं उसी तरह चुनाव संपन्न हो जाएंगे
ज्ञात हो कि कल सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव नोटिफिकेशन में इंटरफेयर करने से मना कर दिया था और कहा था कि हाईकोर्ट जाए और हाईकर्ट ही इन याचिकाओं को सुनकर फैसला लेगा
चीफ जस्टिस की बेंच ने याचिकाओं पर त्वरित सुनवाई से किया इंकार…
HC ने 3 जनवरी को तय की याचिकाओं पर सुनवाई..
याचिकाओं में पंचायत चुनाव आरक्षण को दी गई है चुनौती..
SC के आदेश के बाद फिर HC की शरण मे हैं याचिकाकर्ता।
प्रोफेसर भरत मिश्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति बने

नवनियुक्त वाइस चांसलर भरत मिश्रा
(शिवकुमार त्रिपाठी) चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना के समय से ही अपनी सेवाएं दे रहे प्रोफेसर भरत मिश्रा को आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है मूलतः सतना जिले के रहने वाले भरत मिश्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना के समय से ही साइंस फैकल्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं भरत मिश्रा भौतिक विज्ञान के योग्य प्रोफ़ेसर हैं उन्हें राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने 4 वर्ष के लिए विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है

11 अक्टूबर 1966 में जन्मे भरत मिश्रा शुरुआत से ही होनहार रहे हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा हर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी से हुई 1993 से ही ग्रामोदय विश्वविद्यालय से जुड़ गए उन्होंने भारत रत्न प्रसिद्ध समाजसेवी नानाजी देशमुख के सानिध्य में रहकर समाज एवं ग्रामोत्थान के काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संघ पृष्ठभूमि के भरत मिश्रा कर्मठ स्वयंसेवक है वर्तमान में चित्रकूट मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी है भरत मिश्रा ग्रामोदय विश्वविद्यालय की कई प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं
नियुक्ति के बाद से ही भरत मिश्रा को उनके चाहने वालों ग्रामोदय विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों एवं उनके संबंधियों ने बधाई दी है उम्मीद जताई है भरत मिश्रा के वाइस चांसलर बनने के बाद से ग्रामोदय विश्वविद्यालय नित नई ऊंचाइयों छुए गा उनकी कार्यकाल में विश्वविद्यालय की प्रगति होगी भरत मिश्रा को वाइस चांसलर नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
भानपुर के अवैध खनन की जानकारी भ्रामक – करुणेंद्र सिंह
(शिवकुमार त्रिपाठी) कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए गए जन जागरण अभियान के तहत दिग्विजय सिंह ने जो रेट जागरण यात्रा की है उससे सियासी गर्ग सरगर्मियां तेज है और आज दिन भर आरोप और प्रत्यारोप का दौर रहा इस बीच कांग्रेस नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आई हैं जिसमें कांग्रेश नेता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र ने एक प्रेस नोट जारी कर रेत खनन की सच्चाई बताई है कुछ आरोपों का जवाब दिया है
पूर्व मुख्यमंत्री राजा साहब दिग्विजय सिंह जी कल हमारे अजयगढ़ क्षेत्र भानपुर गांव में भ्रमण के लिए आए थे जन जागरण यात्रा के तहत उन्होंने आम ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी और गरीबों की मदद का भरोसा दिलाया इस दौरान भानपुर गांव में रेत की अवैध खनन या रेत के उतखनन की किसी तरह की कोई शिकायत स्थानीय नागरिकों एवं प्रबुद्ध जनों ने नहीं की पर कुछ लोग झूठी भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं जो उचित नहीं है इस आशय के विचार प्रेस नोट के माध्यम से करुणेंद्र प्रताप सिंह ने जारी किए हैं उन्होंने कहा भ्रामक जानकारियां देने से गांव के लोग में असंतोष व्याप्त हो रहा है जो उचित नहीं है करुणेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजा साहब दिग्विजय सिंह जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जो खनन में शामिल होने के आरोप लगाए थे जबकि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है वह जानकारी भ्रामक है इस सही संपूर्ण जानकारी राजा साहब को दी जानी चाहिए थी पर कुछ लोग गलत जानकारियां दे रहे हैं
जबकि सच्चाई यह है कि मेरे नाम से भानपुर गांव में खसरा क्रमांक 81 एवं 83/2 रकबा 1.250 हेक्टेयर मुरम की खदान स्वीकृत हुई थी जिसका मैंने खनिज नियमों के अनुसार उत्खनन किया सभी राजस्व की अदायगी की यह खदान 30 सितंबर 2015 को मध्यप्रदेश गौण खनिज अधिनियम के तहत 10 वर्ष के लिए स्वीकृति हुई थी पर एकल खनिज नीति के कारण निजी भूमि की खदानें संबंधित ठेकेदार की आधीन रहेंगी इस शर्त के कारण मैंने यह खदान बंद कर दी है जो 1 जून 2020 के बाद से बंद है और यहां पर कोई भी उत्खनन या परिवहन नहीं किया जा रहा है पर्यावरण सहित समस्त नियमों का पालन किया गया पर कुछ लोग भ्रामक जानकारी दें पूर्व में हुए इस सही खनन को अवैध बताकर हमारे रिश्तेदार मंत्री परिवार को बदनाम करना चाहते हैं उनकी मंशा पूरी नहीं होगी,
उन्होंने आगे कहा कि मैं और मेरे पिता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेश समर्थक है मेरी ही पार्टी के नेता जो मेरे राजनीतिक विरोधी हैं वह राजा साहब को गुमराह कर रहे हैं इस खदान से मंत्री जी का कोई संबंध नहीं है जबकि मेरे सगे परिवार की काकी साहब को 2008 कांग्रेस से टिकट मिली थी और पवई से मंत्री जी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है
शशि परमार के घर पहुंचने लगे बधाई देने वाले लोग , सौम्य स्वभाव कि राजनेता है शशि
काशी बागरी के परिवार पर फिर जताया भाजपा ने विश्वास

नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विजय बागरी
(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अनुमति के बाद बहुप्रतीक्षित संगठन मोर्चा की आज घोषणाएं की गई है जिसमें भाजपा के लिए अति महत्वपूर्ण महिला मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई जिसमें पन्ना जिले की महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष शशि सिंह परमार को बनाया गया है सोम स्वभाव और मिलनसार महिला नेत्री शशि सिंह परमार को जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनको बधाई देने वालों की होड़ मच गई है

नवनियुक्त भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि सिंह परमार
शहर के हिंदुपत महल के पास रहने वाली शशि परमार पर मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को भी विश्वास था बीडी शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की पसंद और संगठन को मजबूती देने की इच्छा शक्ति रखने वाली महिला नेत्री को संगठन का प्रभार दिए जाने के बाद निश्चित ही भाजपा को मजबूती मिलेगी उनकी नियुक्ति का पत्र प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने आज जारी किया शशि के साथ 21 महीने जिलों की महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाया गया है
विजय काशी बागरी अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष बने

गुनौर विधानसभा के बड़े ताकतवर राजनीतिक परिवार एवं पूर्व विधायक काशी बागरी के पुत्र विजय काशी वागरी को पन्ना अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमति और अनुमति के बाद आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने 21 जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की जिसमें पन्ना अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष विजय काशी बागरी को बनाया गया है इंटेलीजेंट एवं शांत स्वभाव के व्यक्ति विजय बागरी आईटी का अच्छा ज्ञान रखते हैं और उन्हें अपने पिता काशी बागरी की राजनीतिक विरासत मिली है विजय के अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है इस सुरक्षित सीट में जो भाजपा की हार हुई थी उसको पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी जानकार विजय की अध्यक्ष बनने पर भाजपा को अच्छा राजनीतिक लाभ होने का अनुमान लगा रहे हैं और निश्चित ही एक सशक्त विधानसभा दावेदार भी विजय बागरी हो सकते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री की रेत जन जागरण यात्रा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री पर लगाए रेत माफियाओं से मिलीभगत के आरोप
जमकर खुदी अवैध रेत
ग्रामीणों ने सुनाया अपना दर्द
नदी तो नदी खेतों से करोड़ों की रेत का हुआ खनन

भाजपा नेताओ पर निशाना साधते दिग्विजय सिंह
(शिवकुमार त्रिपाठी) बालू यानी रेत सरकार के लिए बड़ी आमदनी का बडा साधन है अब अवैध उत्खनन कर पैसा कमाने का जरिया बन गई लेकिन लेकिन यहीबालू पन्ना में राजनीति का साधन बनती जा रही हैै क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी जन जागरण यात्रा में पन्ना आए पर उनकी जन जागरण यात्रा रेट जागरण यात्रा बन गई है दिग्विजय सिंह ने रेत के टीलों में बैठकर खूब चुभने वाले तीर चलाए हैं दूसरी ओर से तीखा पलटवार भी हुआ है जिसे अचानक पन्ना की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं

मध्य प्रदेश कांग्रेश की बड़े राजनीतिक चाणक्य और अपने इशारों में सरकार और नौकरशाही को चलाने में माहिर सहित दिग्विजय सिंह अचानक पन्ना की राजनीति का रुख किया है बीते 1 वर्ष से भी खूब पन्ना की हर राजनीतिक और व्यवसायिक गतिविधि में इंटरेस्ट ले रहे कारण भले ही उनकी चिर प्रतिद्वंदी बीडी शर्मा हो पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जागरण यात्रा के साथ रीत यात्रा कर कांग्रेसमें नई जान फूंक कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देर रात अजय गढ़ पहुंचे उनके पीछे पीछे पूरे पन्ना जिले के कांग्रेसी पहुंच गए गुलाबी ठंड के बीच गांधी टोपी लगाए कांग्रेसियों ने रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम का भजन करते हुए अजय गढ़ में प्रभात फेरी निकाली और झंडा फहरा कर वंदे मातरम गीत गाया इसके बाद जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे के कि घर आदित्य भुज के साथ पन्ना जिले की सीमा में बसे राम नईगांव से जागरण यात्रा की शुरुआत हुई जगह जगह पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सभी कांग्रेसियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अवैध उत्खनन की जानकारी ली ग्रामीणों ने बताया कि आदम कद मशीनों की माध्यम से उनके गीत कूद दिए गए हैं ग्रामीणों की शिकायत के बाद दिग्विजय सिंह ने क्षेत्रीय विधायक एवं खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर आरोपों के तीर चलाए कहां की अवैध उत्खखनन में दोनोंं बड़े नेता शामिल हैैै , वही मंत्री बृजेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा जब कांग्रेश का अवैध उत्खनन बंद हो गया तो दिग्विजय सिंह जागरण करने निकल पड़े कांग्रेश के समय में ही सबसे ज्यादा रेत का अवैध उत्खनन हुआ है

दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों के खेतों में बालू निकल रही है जिसे माफियाओं ने खोद दिया जिसके उत्खनन में क्षेत्रीय विधायक एवं खनिज मंत्री शामिल है और अवैध उत्खनन सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं इतना ही नहीं अपने चिर प्रतिद्वंदी क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा को निशाने पर लिया और उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जो क्षेत्रीय सांसद है वह रेत माफियाओं से मिले हुए हैं इस काली कमाई का हिस्सा उन तक जाता है

समस्त कांग्रेसियों के साथ रामनई, चंदोरा, जिगनी, चांदीपाटी, बीरा, भानपुर और लोलाश जैसी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात इस बीच उन्होंने केंद्र सरकार के पर महंगाई बढ़ाने और गरीबों को परेशान करने और जनता के त्रस्त होने की बातें भी कहीं
भाजपा का पलटवार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विष्णु दत्त शर्मा ने आरोपों को झूठा बताया है उन्होंने कहा की रेत से मेरा कोई लेना देना नहीं है दिग्विजय सिंह झूठ बोलने की आधी है इसके पहले उन्होंने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए थे जिसकी जांच हो चुकी है इनकी सभी शिकायतें झूठी पाई गई है विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि अभी हाल में उनकी समर्थक पूर्व कांग्रेसी अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह पर हाईकोर्ट ने जुर्माना लगाया है उन पर भी दिग्विजय सिंह को कुछ बोलना चाहिए कि आखिर उनकी संरक्षण में उनकी लोग ऐसा गलत काम क्यों कर रहे हैं विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि अब दिग्विजय सिंह अपर संगीत हो गए हैं समर्थकों का कहना है कि दिग्विजय सिंह झूठ निराधार तथ्य हीन आरोप लगा रहे हैं और सस्ती राजनीति कर लोगों को बरगला रहे हैं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शतानंद गौतम ने कहा दिग्विजय सिंह के आरोप मिथ्या है उनको पन्ना शहर की नहर पट्टी में भी जागरण यात्रा करनी चाहिए इसके अलावा उनकी दामाद ने मंडला में जमीन खरीदी वहां भी जागरण यात्रा करें राजगढ़ और पवई में भी जागरण यात्रा करते तो अच्छा रहता इसी तरह पूर्व विधायक डॉ राजेश वर्मा ने भी दिग्विजय सिंह पर भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर बरगलाने की आरोप लगाए हैं

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देर रात पन्ना आए हैं सुबह उन्होंने अजयगढ़ में रघुपति राघव राजा राम गाकर प्रभात फेरी निकाली इसके बाद पन्ना जिले के यूपी बॉर्डर से सटे रामनई , बरौली, चांदीपाटी, बीरा जैसी कई गांव में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और अवैध उत्खनन की जानकारी ली और वही उन्होंने मंत्री और सांसद पर आरोप लगाए
यह बात अलग है दिग्विजय सिंह हमेशा बीडी शर्मा का 36 का आंकड़ा है बी हमेशा बीडी शर्मा पर आरोप लगाते रहे हैं इसके पूर्व जो आदिवासियों की जमीन हड़पने की आरोप लगाए गए थे उसकी शिकायतें झूठी पाई गई वही फोन पर बीडी शर्मा ने आरोपों को झूठा बता कर कहा दिग्विजय सिंह ऐसे झूठे आरोप लगाने के आदी है अब लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते
देखा अवैध का रेत खनन
जगह-जगह हुआ दिग्विजय सिंह का स्वागत

पन्ना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बीती रात दतिया से चलकर पन्ना जिले के अजय गढ़ अपनी जन जागरण पदयात्रा लेकर पहुंचे सुबह रेस्ट हाउस से पूरे अजय गढ़ कस्बे में रामधन करते हुए कांग्रेसियों के साथ उन्होंने प्रभात फेरी निकाली इस दौरान रघुपति राघव राजा राम पति के पावन सीता राम का सामूहिक गायन किया गया प्रभात फेरी के दौरान कई जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उनका स्वागत किया प्रातः 10 बजे श्री सिंह कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे के निवास पर पहुंचे जहां पर उनका गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तथा फलों से उनका तुला दान किया गया यहां पर उन्होंने कांग्रेस के जिले भरते पहुंचे नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जन जागरण पदयात्रा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने अजय गढ़ क्षेत्र में जो व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से रेत खनन किया है उसका भी उन्होंने निरीक्षण किया श्री सिंह राम नई चदोरा बरौली आदि खदानों में पहुंचे यहां पर उन्होंने किसानों की जमीनों पर जो जबरदस्ती रेत खनन किया गया है उसको देखा और वहां पर जनसंवाद भी किया जनसंवाद के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के खनिज मंत्री व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह तथा सांसद विष्णु दत्त शर्मा के ऊपर मिलकर अवैध उत्खनन किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दोनों विधायक व सांसद उनका यह निर्वाचन क्षेत्र है और यह संभव नहीं है इतने बड़े पैमाने पर यहां पर रेत खुद जाए किसानों की जमीन तथा गोचर की भूमि खुद जाए जिसकी जानकारी उन्हें ना हो इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं उनकी सीधी सांठगांठ है और यह काली कमाई भाजपा के ऊपर के नेताओं को जा रही है पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज महंगाई की हालत क्या है जो सारे 300 से 400 का सिलेंडर मिलता था आज वह ₹1000 का मिल रहा है यूरिया की बोरी जो ढाई सो में मिलती थी वह आज ₹500 में मिल रही है इसी महंगाई को लेकर यह जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है श्री सिंह ने सभी ग्राम वासियों के जनसंवाद करते हुए आवाहन करते हुए कहा कि आप इस लड़ाई में हमारा साथ दें ताकि देश व प्रदेश की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकने में सफलता मिल सके श्री सिंह ने कहा कि करोड़ों रुपए के जुर्माना के नोटिस क्षेत्र के बेचारे किसानों को दिए जा रहे हैं श्री सिंह ने भरोसा दिलाया कि वह इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त में तो कर चुके हैं आगे भी इसको करेंगे और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे यहां आने के बाद देखने में मिला है
कि यहां का पूरा का पूरा प्रशासन पंगु हो चुका है और वह गुलाम बन चुका है जिगनी से लेकर चांदीपाठी तक पूर्व मुख्यमंत्री ने जन जागरण पदयात्रा की पदयात्रा का समापन पुतरियन देवी मंदिर में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भास्कर देव बुंदेला पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह वीरेंद्र दुबेदी श्रीकांत पप्पू दीक्षित मुन्ना राजा तमगढ़ पवन जैन अनिल तिवारी मनीष मिश्रा सुनील अवस्थी आशीष बागरी डीके दुबे नृपेन्द्र सिंह जितेंद्र सिंह जाटव रेहान मोहम्मद अक्षय तिवारी शशीकांत दिक्षित स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी शिव प्रकाश दीक्षित अनीश खान राकेश गर्ग प्रबल नारायण चतुर्वेदी आनंद शुक्ला सेवालाल पटेल जीवनलाल सिद्धार्थ मृगेंद्र सिंह गोपाल मिश्रा मार्तंड देव बुंदेला मनोज सेन मनोज त्रिपाठी भूपेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता गण व कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस ने दी इंदिरा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि

(शिवकुमार त्रिपाठी) जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निज निवास पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम आयोजित कर दोनों दिगंवत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। सभी कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल दोनों ऐसे नेता थे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया पूरे देश के अंदर इंदिरा जी के द्वारा जो गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई गई वह आज भी याद की जाती हैं। श्रीमती पाठक ने कहा कि हम सभी कांग्रेस जनों को इन दोनों महान नेताओं के द्वारा बताए हुए पद चिन्हों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रीमती पाठक ने कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में इंदिरा जी एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह सदैव संघर्ष के पथ पर आगे चलते रहे आज उसी का परिणाम है कि हमारा देश आगे बढ़ रहा है। हमारे लिये यह भी बहुत जरूरी है कि देश के अंदर भाईचारा अमन चैन कायम रहे इसलिए हमें एकजुटता के साथ चलने की भी आवश्यकता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवजीत सिंह, पवन जैन, डीके दुबे,पुरुषोत्तम जड़िया,किशन शिवहरे, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष शशिकांत दीक्षित,जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी,जिला अल्पसंख्यक बिभाग अध्यक्ष कदीर खान, एन एस यू आई अध्यक्ष मृगेंद्र सिंह गहरवार ,गोपाल मिश्रा,, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, सौरभ पटेरिया, अंकित शर्मा, अंकित राय, मनोज सेन, मनोज त्रिपाठी, हीरालाल विश्वकर्मा, अनुराग मिश्रा, अज्जू गर्ग, राहत अली, यूनिस खान, मनमोहन सेन, लक्ष्मीनारायण चिरोलिया, विप्लव तरुआ, फेज मोहम्मद, फैयाज मोहम्मद, रियासत खान,अमित शर्मा, विपिन तिवारी, चन्दन सिंह यादव,रम्मू,सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष मिश्रा व आभार प्रदर्शन नृपेंद्र सिंह ने किया।
पन्ना की जमीन मामले में जुर्माने के बाद हमारे अध्यक्ष से माफी मांगे दिग्विजय सिंह : राजेश वर्मा

(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी जिला पन्ना के जिला महामंत्री पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने कहा कि पन्ना राजघराने से संबंध रखने वाली दिव्या रानी पर न्यायालय द्वारा अर्थदण्ड लगाए जाने के बाद यह सिद्ध हो गया है कि दिव्या रानी सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा बनाए रखना चाहती थी। यह वही मामला है जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पर अनर्गल आरोप लगाए थे। न्यायालय की कार्यवाही के बाद दिग्विजय सिंह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश की जनता से अपनी करतूतों के लिए माफी मांगना चाहिए। मै यह मांग करता हूँ ।

पूर्व विधायक डॉ राजेश वर्मा
श्री वर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह आए दिन ऊलजलूल बयान देकर राजनीति और समाज का वातावरण खराब करते रहते हैं। अपनी इसी आदत के तहत उन्होंने इस सरकारी जमीन को लेकर दिव्या रानी को अनैतिक संरक्षण देने का प्रयास किया और जब शासन प्रशासन ने दिव्या रानी के अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की तो दिग्विजय सिंह ने विष्णुदत्त शर्मा पर अनर्गल आरोप लगाकर मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश की। हम माननीय न्यायालय के आभारी हैं जिनकी कार्यवाही ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दिव्या रानी ने कांग्रेस शासनकाल में फलदार वृक्ष लगाने की योजना के तहत एक सरकारी जमीन ली थी, लेकिन उस जमीन पर फलदार वृक्ष लगाने के स्थान पर कब्जा कर अनैतिक कार्यवाहियां प्रारंभ कर दी गयी। जब प्रशासन ने नियमानुसार जमीन वापस लेने के प्रयास किए तो दिव्या रानी आदि ने प्रशासन के प्रयासों को विफल करने का प्रयास किया। दुर्भाग्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह ने भी इस सरकारी जमीन पर कब्जा बनाए रखने की दिशा में दिव्या रानी को राजनैतिक संरक्षण देने की कोशिश की। लेकिन आज जिस प्रकार से मामला उजागर हुआ है उसके बाद दिग्विजय सिंह के पास विष्णुदत्त शर्मा से सार्वजनिक माफी मांगने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं है।
- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह को हाईकोर्ट से झटका, 2 हजार का जुर्माना,
गलत दस्तावेज, तथ्य छुपा कर याचिका दायर की थी
नहरपट्टी की सरकारी जमीन हड़पने का मामला
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की प्रभाव का लाभ उठा रही थी दिव्या- अंकुर त्रिवेदी

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश कांग्रेश के कर्ता-धर्ताओ पर ऊंची पकड़ रखने वाली कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है जमीन की एक ताजा विवाद मामले में ₹2000 का जुर्माना लगाया पन्ना शहर की पॉश इलाके सिविल लाइन स्थित नहरपट्टी की शासकीय जमीन पर वृक्षारोपण के नाम पर कब्जा करने के चर्चित मामले की शिकायत के बाद प्रशासन ने यह जमीन सुंदरीकरण के लिए नगर पालिका परिषद को आवंटित कर दी थी इस बार पाथवे का निर्माण किया जाना है
जब प्रशासन ने इस जमीन को अपने कब्जे में लिया तब तथ्य छुपा कर दिव्यारानी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी और राजस्वमंडल के इनके खिलाफ आए फैसले को छुपा लिया, कोई अन्य आदेश प्रस्तुत कर हाई कोर्ट में याचिका लगा दी जिस पर बेंच ने खूब फटकार लगाई है और जुर्माना लगा दिया , शिकायतकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी का आरोप है कि आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के संरक्षण में दिव्यारानी राजनीतिक रसूख का फायदा उठा है और करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन अपने नाम कराने के प्रयास किए हैं मेरी शिकायतों पर कार्यवाही नहीं हो रही थी अब जब भी स्वयं हाई कोर्ट पहुंची है तो हाईकोर्ट में उन्हें फटकार मिली है और जो जुर्माना कास्ट के रूप में लगाया गया है इससे दिव्या रानी को सबक मिलेगा और विश्वास की जमीनों को हथियाने से बचेंगे अंकुर त्रिवेदी ने कहां है की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इशारे पर और उनकी संरक्षण में दिव्या रानी को अनाधिकृत लाभ पहुंचाया जा रहा था दिव्या रानी सिंह का परिवार विश्व प्रताप सिंह और उनकी मां कल्याणी देवी के नाम कई बेशकीमती जमीन वृक्षारोपण के नाम पर कर दी गई जो गलत है अंकुर त्रिवेदी ने कहा दिव्या रानी पन्ना राज परिवार से आती हैं मोहन निवास पर बड़ी कोठी बनाकर निवास कर रहे हैं उनके पास सैकड़ों एकड़ जमीन है इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के संरक्षण में वृक्षारोपण के नाम पर पट्टे दिए गए और भी इस पर कब्जा कर बैठे जबकि यह पट्टी गरीब परिवारों को दिए जाते हैं जिनके भरण-पोषण के लिए दूसरा कोई साधन नहीं है उन्होंने आरोप लगाया है कि पन्ना की पड़रिया में भी केशव प्रताप सिंह और दिव्या रानी के परिवार के सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है जिस पर मेरी शिकायतें लंबित है उम्मीद उम्मीद है प्रशासन उन पर भी कार्यवाही करेग
पैतृक और अपनी जमीन बताती रही है दिव्यारानी
दिव्यारानी सिंह शहर की बेशकीमती करोड़ों रुपए की इस जमीन को अपना बताती रही है इन्हें 1994 में फलदार वृक्ष लगाने के लिए 2 वर्ष के लिए पट्टा मिला था और इस जमीन पर इन्होंने पूरा जंगल खड़ा कर दिया और कब्जा कर लिया पहले की शिकायत में रेवेन्यू बोर्ड ने इनके खिलाफ फैसला दिया था पर 2015 के इस फैसले को छुपा कर यह कोई दूसरा आदेश बताकर यह जमीन अपने पक्ष में फैसला होने की बात करती रही है जब प्रशासन ने कब्जा हटाने की कार्यवाही की थी तब उन्होंने एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार सुधीर कुशवाहा एवं टीआई अरुण सोनी की मौजूदगी में अपना स्वयं का बोर्ड लगा दिया था और इस पूरी जमीन को अपनी जमीन बताती रही है दिव्या रानी का कहना था की राजनीतिक विद्वेष के तहत प्रशासन दबाव बना रहा है और भाजपा के पदाधिकारियों के राजनीतिक बदले की रूप में कार्यवाही की जा रही है दिव्यारानी पूरी लड़ाई को आर पार लड़ने के मूड में रही लेकिन जिस तरीके से हाईकोर्ट से पहला झटका लगा है निश्चित ही उनका पक्ष कमजोर होता दिख रहा है और जो करोड़ों रुपए की जमीन है उनके हाथ से जाते दिख रही है

हालांकि वृक्षारोपण की योजना गरीब आदमियों को फलदार वृक्ष लगाने और उससे भरण पोषण के लिए है पर उनके पास करोड़ों अरबों की जमीन होने के बावजूद शहर ही नहीं कई जगह इन्होंने अपने नाम करा कर जमीन कब्जे में ले रखी है अब इस फैसले के बाद प्रतिष्ठित परिवार की हर जगह बदनामी हो रही है
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में दिए गए पट्टो की हो जांच – अंकुर त्रिवेदी

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी ने दिव्यारानी सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट से आए फैसले के बाद मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि गरीब आदमियों के जीवन यापन के लिए वृक्षारोपण के नाम पर पट्टा देने की सरकार की जो योजना है उसका दुरुपयोग पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में हुआ है कई रईसो ने सैकड़ों एकड़ जमीनो के मालिकों और प्रभावशाली लोगों को बेशकीमती जमीनों के पट्टे दे दिए गए हैं जिन पर दिव्यारानी सिंह के परिवार जैसे बहुत से लोग काबिल है लिहाजा मध्य प्रदेश सरकार को दिग्विजय सिंह सरकार के कार्यकाल में दिए गए समस्त पट्टो की जांच करा कर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे शासकीय संपत्ति को हड़पने की कोशिश करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा सके अंकुर त्रिवेदी ने कहा कि इस आशय का पत्र मैंने मुख्यमंत्री जी को लिखा है उम्मीद है मेरे पत्र पर सरकार शीघ्र फैसला लेगी क्योंकि दिव्या रानी सिंह केवल पन्ना मात्र कब्जा नहीं किया बल्कि पवई तहसील के पड़रिया गांव में कई एकड़ जमीन पर इमारती वृक्ष लगाकर कब्जा कर रखा है उस पर भी शीघ्र कार्यवाही की जाए इसकी मेरी पहली सी ही शिकायतें प्रशासन के स्तर पर लंबित हैं मध्यप्रदेश सरकार फलदार वृक्षों के नाम पर दिए गए पट्टो की समीक्षा तो सरकार को अरबों रुपए की जमीने वापस मिलेंगी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मनु चौबे के घर पहुंचे
आईटी सेल के जिला सह संयोजक ध्रुव चौबे ने किया जोरदार स्वागत

(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, और भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया रैगांव विधानसभा चुनाव प्रचार के पूर्व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के आईटी सेल के जिला सहसंयोजक ध्रुव चौबे एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु के घर पहुंचे जहां प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया जैसे ही अतिथि देवेंद्रनगर पहुंचे नगर पंचायत चौराहे में सभी का स्वागत ध्रुव चौबे के नेतृत्व की टीम ने आतिशबाजी कर किया
–
और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपने प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी की इसके बाद सभी अतिथि वशिष्ठ कुमार चौबे मनु के घर पहुंचे और परिवारी जनों से मुलाकात की घर में उनका स्वागत साल श्रीफल से किया गया इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पड़ोसी रैगांव विधानसभा में चुनाव चल रहे हैं इस चुनाव में एक-एक वोट और कार्यकर्ता की मेहनत महत्वपूर्ण है उन्होंने ध्रुव चौबे और इनके साथियों को निर्देश दिया कि वे रैगांव विधानसभा में जाएं और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करें विष्णु दत्त शर्मा ने भरोसा जताया कि भाजपा का कार्यकर्ता जब मैदान में उतरता है तो हर जगह कमल ही खिलता है इस बीच मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा के इस परिवार की सराहना कर विश्वास जताया कि रैगांव विधानसभा मैं भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी इनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी वरिष्ठ नेता जयप्रकाश चतुर्वेदी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर अग्रवाल देवेंद्रनगर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सोमप्रभा राणा, भाजपा उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ललित गुप्त मंडल महामंत्री रमाकांत शुक्ला शैलेश अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा आशीष बुंदेला निक्की जयसवाल हीराजी पटेल प्रशांत भार्गव सतीश तिवारी दुर्गा प्रसाद गुप्ता शिवरतन मिश्रा राहुल जैन शिवेंद्र जैन कुलदीप प्रवाह देवांश शुक्ला संगम मिश्रा कृष्ण पाठक रामनिवास विश्वकर्मा रघुनाथ कुशवाहा समेत पूरे मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
मुख्यमंत्री ने पन्ना की मंदिरों की किए दर्शन
श्री जुगल किशोर जी मंदिर में हुए साष्टांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ गाए भजन बजाय मजीरे

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और अपने परिवार के एक दिवसीय पन्ना दौरे पर आए और उन्होंने होटल पाषाण गढ़ में रात्रि विश्राम किया, इससे पूर्व रात्रि में मुख्यमंत्री ने भगवान श्री जगन्नाथ जी स्वामी मंदिर मैं जाकर जगन्नाथ स्वामी मंदिर की महिमा जानी और पूजा अर्चना की

इसके बाद वे श्री बलदेव जी मंदिर पहुंचे जहां दुनिया के अनूठी मंदिर के पास स्थापत्य की जानकारी लेकर अभिभूत हुए, पाश्चात्य और बुंदेली स्थापत्य कला के अनूठे संगम बलदेव जी मंदिर का निर्माण लंदन की सेंट पॉल चर्च की स्टाइल पर किया गया है और भगवान कृष्ण के बड़े भैया बलदाऊ भैया के दर्शन किए इसके बाद वे गोविंद जी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की तदोपरांत श्रीराम जानकी मंदिर मैं पहुंच कर दर्शन किए फिर वे पन्ना के आराध्य देव श्री जुगलकिशोर जी मंदिर पहुंचे भगवान श्री जुगलकिशोर जी की आरती उतारी और

“पन्ना के जुगल किशोर हो मुरलिया में हीरा जड़े हैं” बुंदेलखंड खंड का लोक भजन गुनगुनाया इसके बाद मुख्यमंत्री आम भक्तों की तरह कीर्तन में बैठ गए और खूब मजीरे बजाएं और भजन गाते रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ उन्होंने बहुत देर तक मजीरे बजाय तदोपरांत व अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव और प्रणामी समुदाय के सबसे बड़े तीर्थ प्राणनाथ जी मंदिर पहुंचे और वहां पहुंच कर मंचीय कार्यक्रम में उद्बोधन दिया कहां प्राणनाथ प्राणों से प्यारे हैं हर दिल में बसते हैं इसके बाद जब श्रीजी यानी राज जी की सवारी निकली तो इस सवारी में शामिल हुए और पन्ना के आध्यात्मिक नगरी होने की बात कही शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह पुत्र कार्तिकेय के साथ आए थे
रास के रमैया और प्राणनाथ प्यारे के जयकारों से गूंजी पद्मावती पुरी धाम
पन्ना के शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होना सौभाग्य का विषय : मुख्यमंत्री
पारंपरिक महारास में देर रात सपत्नीक पहुंचे मुख्यमंत्री

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुद्धवार को देर रात पन्ना पहुंचकर यहाँ आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए और महारास में भागीदारी की। मुख्यमंत्री मंदिरों के शहर पन्ना में धार्मिक यात्रा की शुरुआत शहर के श्री जगदीश स्वामी मंदिर से की। तदुपरांत मुख्यमंत्री श्री बल्देव जी मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर तथा श्री जुगल किशोर जी मंदिर जाकर माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली हेतु प्रार्थना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रणामी धर्मावलम्बियों की आस्था के केंद्र महामति श्री प्राणनाथ जी मंदिर पहुंचे। यहाँ उन्होंने कहा कि आज शरद महोत्सव में पन्ना आकर इस तीर्थ स्थल के दर्शन और श्री प्राणनाथ जी के आध्यात्मिक जीवन और उनके कार्यों को जानने का अवसर मिला है। यह मेरे लिये सौभाग्य का विषय है।
संपूर्ण दुनिया एक परिवार है, प्राणनाथ जी की हम सभी पर कृपा है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्राणनाथ प्यारे की जय के उद्धघोष के साथ संबोधन प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण दुनिया एक परिवार है, प्राणनाथ जी की हम सभी पर कृपा है। कहा भी गया है सियाराम में सब जग जानी। इस भावना के अनुसार हम सभी प्राणनाथ प्यारे के प्रिय हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने श्री जी की सवारी भी देखी जो वर्ष में एक बार श्री बांग्ला जी दरबार मंदिर से रास मंडल मैं 5 दिनों के लिए विराजमान होती है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के अलावा खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद व्ही.डी. शर्मा, जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री प्राणनाथ जी गुजरात से मध्यप्रदेश आए उनके आगमन से यह धरा पावन हुई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री प्राणनाथ जी गुजरात से मध्यप्रदेश आए। उनके आगमन से यह धरा पावन हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया। सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों और सभी का कल्याण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राणनाथ जी ने महाराजा छत्रसाल का भी मार्गदर्शन किया। सत्रहवीं सदी में उन्हें पराक्रम के लिये प्रोत्साहित किया। छत्रसाल जी के लिये कहावत है- ”छत्ता तेरे राज में, धक-धक धरती होय, जित-जित घोड़ा मुख करे, तित-तित फत्ते होय”।
पन्ना प्रणामी पंथ का पवित्र धाम है .. श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पन्ना प्रणामी पंथ का पवित्र धाम है। यहाँ श्री गुम्बट जी मंदिर के प्रांगण को ब्रह्र चबूतरा (रास मण्डल) कहा जाता है। यही श्री प्राणनाथ जी ने परम स्नेही सुन्दरसाथ को श्री राज जी-श्यामा जी की अलौकिक अखण्ड रासलीला, जागिनी रास का दर्शन करवाया था। इसलिये इसे जागिनी लीला भी कहा जाता है। तबसे अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव प्रतिवर्ष होता है। निजानंद संप्रदाय में प्रेम की बड़ी महिमा है, यहाँ प्रेम ही सब कुछ है। शरद पूर्णिमा में श्री कृष्ण ने प्रेम को ही प्रतिष्ठा प्रदान की। पाँच दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव भक्ति, प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है।
प्राणनाथ महाराज छत्रसाल के आध्यात्मिक गुरू थे.. मंत्री श्री सिंह.
खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री परिवार सहित इस पावन नगरी में पधारे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्राणनाथ महाराज छत्रसाल के आध्यात्मिक गुरू थे। श्री सिंह ने छत्रसाल जयंती पर संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम का सुझाव भी दिया। सांसद व्हीडी शर्मा ने कहा कि प्राणनाथ जी के मंदिर में शरद महोत्सव में हिस्सा लेना सौभाग्य का क्षण हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पन्ना आकर स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से शरद महोत्सव की शुभकामनाएँ देने का अवसर मिला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सपरिवार श्री प्राणनाथ म्यूजियम में जाकर ऐतिहासिक धरोहर को भी देखा।
भगवान जगदीश स्वामी मंदिर में की प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना
मंदिरों की नगरी और हीरे को लेकर विश्व भर में पहचान बनाने वाले पन्ना नगर का शरदोत्सव इस बार कुछ खास रहा। प्रदेश के कल्याण की कामना के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना नगरवासियों के आग्रह पर सपरिवार यहां पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह और प्रदेश शासन के खनिज साधन व श्रम मंत्री श्री ब्रृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
नगर के भगवान जगदीश स्वामी मंदिर से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी धार्मिक यात्रा प्रारंभ की। जहां पर उन्होंने सपत्निक भगवान श्री जगदीश स्वामी के दर्शन पूजन किए और प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। पन्ना शहर का जगदीश स्वामी मंदिर प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। मंदिर के चारों ओर 26 छोटे-छोटे मंदिर हैं।
प्रदेश के निरंतर विकास के लिये भगवान बल्देव से की कामना
धार्मिक यात्रा पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्री जगदीश स्वामी मंदिर के दर्शन के बाद भगवान बलदेव जी के मंदिर पहुंचे। इस अनूठे मंदिर में विराजित भगवान श्री बलदेव की प्रतिमा का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्निक पूजन अर्चन किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात
प्रसिद्ध पन्ना नगर के मंदिरों में श्री रामजानकी मंदिर प्रमुख मंदिरों में से है। यहाँ पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री चौहान परिवार के साथ पूजन अर्चन किया।
श्री जुगलकिशोर मंदिर में मुख्यमंत्री ने भक्तों के साथ लगाए जयकारे
मंदिरों की नगरी पन्ना की धार्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भगवान जुगलकिशोर के दर्शन को सपरिवार पहुंचे। पूजन अर्चन के साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भक्तों के साथ भगवान जुगलकिशोर के जयकारे लगाए। उन्होंने मंदिर में सपत्निक भगवान जुगलकिशोर की पूजा अर्चना कर भगवान से प्रदेश के विकास व खुशहाली की कामना की। उन्होंने यहाँ पर पूरे भक्ति भाव के साथ झांझर और मजीरा बजाते हुए भजन भी गाये। इस दौरान प्रदेश शासन के खनिज साधन व श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा भी उपस्थित रहे।
श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट ने किया आत्मिक स्वागत
मुख्यमंत्री सपरिवार जैसे ही श्री प्राणनाथ मंदिर पहुंचे तो श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन रश्मिकांत सोमैया, वाइस चेयरमैन प्रमोद शर्मा, सचिव चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, न्यासी राकेश शर्मा अमरेश शर्मा, रंजीत शर्मा, अभय शर्मा दिनेश कुमार शर्मा, तिलक राज शर्मा के साथ-साथ महाप्रबंधक डीबी शर्मा प्रबंधक पंडित राज किशन शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री व उनके साथ आए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा का आत्मिक स्वागत किया।
सीएम ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा, पाषाण गढ़ में लगाया वृक्ष
रैगांव विधानसभा चुनाव जीतने की बात कही
•
मध्य प्रदेश में खाद संकट, किसान संकट किसान परेशान ,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले सरकार संकट को हल करने में जुटी
—मध्यप्रदेश में उर्वरक यानी खाद का संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है बोनी के इस अवसर पर है किसानों को खाद न मिलने के कारण परेशान है कई जगह किसानों का गुस्सा भी फूट पड़ा है मध्य प्रदेश के panna पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद संकट पर अपनी प्रतिक्रिया तो नहीं दी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जरूर सामने आए उन्होंने कहा किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा हमारे मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री सहित सभी अधिकारी इस संकट के समाधान में लगे हुए हैं किसान खाद के लिए परेशान न हो इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 दिन के panna प्रवास पर आए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होकर panna के धार्मिक करीब 6 मंदिरों में जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा एक रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया और पौधा लगाते समय कहां रैगांव चुनाव की जीत के लिए पौधा लगा रहा हूं सब लोग मिलकर भाजपा को विजई बनाएं
